जोड़िए-स्वास्थ्य से सच्चा रिश्ता

आयुर्वेद की सर्वश्रेष्ठ कारगर ओषधि-

जो बुढापा रोककर जवान बनाये रखती है। क्योंकि इसके नियमित इस्तेमाल से शरीर सदैव स्वस्थ्य एवं तन-मन मस्त
रहता है।

अमृतम च्यवनप्राश पूरी दुनिया में सर्वाधिक विक्रय होने वाला आयुर्वेदिक उत्पाद है और सबसे अधिक गुणकारी व चमत्कारी भी है।
अमृतम च्यवनप्राश में कच्चा आँवला होता है, जिसमें उम्ररोधी (एंटीएजिंग) तत्व मौजूद हैं।
आँवला-
विटामिन ‘सी’ (C) का बेहतरीन स्त्रोत है, इसे सुखाने या जलाने के बावजूद इसमें मौजूद विटामिन सी की मात्रा कम नहीं होती। जिसे सन्सार
का सर्वश्रेष्ठ एंटीऑक्सीडेंट
माना जाता है।

72 ओषधियों से निर्मित

अमृतम च्यवनप्राश में शरीर को तंदरुस्त बनाने वाली करीब 72 प्रकार की जड़ी-बूटियां के मिश्रण से इसका निर्माण किया जाता हैं।
इसके नियमित
इस्तेमाल से 72 वर्ष की उम्र में भी
युवा बने रह सकते हो।
अमृतम च्यवनप्राश….
आँवला इसका मुख्य घटक है,
इसके अलावा इसमें
【1】लौंग, 【2】इलायची, 【3】केशर, 【4】नागकेशर, 【5】पिप्पली, 【6】दालचीनी, 【7】बन्सलोचन, 【8】मधु/हनी 【9】 तेजपत्र, 【10】पाटला, 【11】अरणी, 【12】गंभारी, 【13】विल्व फल 【14】 श्योनक की छाल, 【15】पुष्करमूल, 【16】कमल गट्टा, 【17】सफेद मूसली 【18】अकरकरा, 【19】शतावरी, 【20】ब्राह्मी, 【21】छोटी 【22】हरड़(हरीतकी), 【23】कमल केसर, 【24】जटामांसी, 【25】गोखरू, 【26】कचूर, 【27】नागरमोथा,
【28】काकड़सिंघी, 【29】दशमूल, 【30】जीवंती, 【31】पुनर्नवा
【32】अश्वगंधा, 【33】गिलोय, 【34】तुलसी पत्ती 【35】मीठा 【36】नीम, 【37】सौंठ, 【38】मुनक्का, 【39】मुलेठी आदि
सहित कई वनस्पतियां मिलाकर
अमृतम च्यवनप्राश तैयार किया जाता है।

ORDER AMRUTAM CHAWANPRASH NOW
अमृतम च्यवनप्राश से होने वाले लाभ…

इम्युनिटी पॉवर बढ़ाये

● सर्दी के सीजन में “अमृतम च्यवनप्राश” बहुत लाभ दायक है। यह पाचन शक्ति ठीककर
शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है।
● याददाश्त तेज करता है।
अमृतम च्यवनप्राश की सबसे विशेष बात है कि- यह उम्ररोधी यानी “एंटीएजिंग” होता है। शरीर में नई ऊर्जा-उमंग का संचार कर जल्द बुढ़ापा आने से रोकता है। ● रेस्पिरेटरी सिस्टम अर्थात
ऑक्सीजन लेकर व कार्बन डाइऑक्साइड देने के लिए प्रणाली को मज़बूत करता है।
● पुराना निमोनिया, श्वांस ठीककर, फेफड़ो के संक्रमण या गन्दगी को मल द्वारा बाहर निकल देता है।
● सर्दियों में होने वाली कपकपाहट या कम्पन, ठंड लगना, खाँसी-जुकाम और संक्रमण/वायरस से आपकी रक्षा करता है।

कोलेस्ट्रोल को बैलेंस करे

आजकल खाने में ★कोलेस्ट्रोल★ की मात्रा ज्यादा होती है। इससे दिल की बीमारी होने का खतरा रहता है। इससे कम उम्र में हृदयरोग होने का खतरा बढ़ जाता है। इसमें ऐसी जड़ीबूटियों का समावेश है, जो शरीर से टॉक्सिन्स या विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालते हैं और रक्त संचार (ब्लड सरकुलेशन) को बेहतर बनाते हैं तथा
रक्तप्लेलेट्स की वृद्धि में सहायक हैं।

★कोलेस्ट्रोल★क्या है –

यह हमारे शरीर में हार्मोन्स, पाचक रस व विटामिन डी का निर्माण करता है जो शरीर के अंदर की चर्बी को पचाने में सहायक होता है।
अमृतम च्यवनप्राश प्राकृतिक व अनोखे घटक-द्रव्यों से बना होता है जो रक्त को साफ करके शरीर के नैचरल प्रोसेस को संतुलित करने में मदद करता है।
● हृदय की मांसपेशियों में सूजन एवं स्नायु तंत्र की खराबी को दूर करता है।
● ठंड के मौसम में विलक्षण गुणों से भरपूर अमृतम च्यवनप्राश बच्चों, युवक-युवतियों, जवानों, अधेड़ और बुजुर्गों सभी वर्ग आयु के लोगों के लिये बेहद कारगर स्वास्थ्यवर्द्धक टॉनिक है।

क्यों जरूरी है सबके लिए ये-
वैसे तो सबके पास सब कुछ है।
जिंदगी में यदि कोई कमी है, तो
केवल हैल्थ की इसे भी ठीक
किया जा सकता है।
एक बार अमृतम च्यवनप्राश
पर भरोसा करके देखें।
यह आज की प्रतिस्पर्धा के विपरीत है।
आपके परिवार को बहुत पसंद भी आएगा। इसका स्वाद भी ओरिजनल है-
जैसा ग्रन्थों में लिखा है वैसा ही निर्मित
किया है

ओनली ऑनलाइन उपलब्ध
पैकिंग-200 ग्राम
कीमत-1125/-
शुद्धता के साथ
सेहत और स्वाद
72 असरकारक और रोगनाशक आयुर्वेदिक जड़ीबूटियों के काढ़े तथा
आँवला, मुनक्का आदि रस-भस्म
से निर्मित।
कम से कम 3 महीने तक सेवन करें।
बच्चों व महिलाओं के लिए उपयोगी।

!! अमृतम पत्रिका !!
परिवार से जुड़ने के लिए शुक्रिया!
यह कूपन कोड खासकर
अमृतम पत्रिका के पाठकों के लिए आलंभित किया गया है :
AMRUTAMPATRIKASHIVA
इस्तेमाल कर हमारे ऑनलाइन स्टोर पर पाए 10% की छुट

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *