पूरे वर्ष स्वस्थ्य-तन्दरुस्त रहने के लिए खाएं यह औषधि,
आयुर्वेद की एक पुरानी कहावत है कि-
मौसम और मुकद्दर की मार से कोई नहीं बच सकता।
इसलिए मौसम की मार से बचाव के लिए
अमृतम फ्लूकी माल्ट का उपयोग करें और
मुकद्दर की मार से बचने हेतु मेहनत और प्रार्थना करें।
अमृतम दवाएँ-स्वस्थ्य बनाएं
अमृतम आयुर्वेदिक दवाएँ ताउम्र स्वस्थ्य रखते हुए,
प्राणी को पूर्ण आयु प्रदान करती हैं।
स्वस्थ्य शरीर को ज्वर जर्जर बना देता है।
【■】बदलते मौसम की वजह से वर्तमान में महामारी के रूप में प्रकट ज्वर, जो जीवन का स्वर बिगाड़कर तन को तार-तार कर देता है।
【■】ज्वर, बुखार, मलेरिया पुराना हो जाने से तन-मन को खोखला कर देता है।
https://www.amrutam.co.in/shop/amrutam-malts-ancient-indian-formulation-ayurveda-medicine-for-all-ages/flukey-malt/
आयुर्वेदिक इलाज-
अमृतम फ्लूकी माल्ट में कुटकी, चिरायता, गिलोय, तुलसी
आदि अनेकों असरकारक प्राकृतिक जड़ीबूटियों को मिलाया गया है, जो रोगों से लड़ने की अंदरूनी शक्ति प्रदान करती है।
आयुर्वेद के अनेकों प्राचीन ग्रन्थ भावप्रकाश, भैषज्य रत्नावली, आयुर्वेद सार-संग्रह के अनुसार
फ्लूकी माल्ट में मिश्रित द्रव्य-घटक डेंगू तथा स्वाइन फ्लू, चिकनगुनिया, मोतीझरा, टायफायड आदि दुष्ट से दुष्ट, जानलेवा और खतरनाक बुखार-विकारों, ज्वर को
जड़ से निकाल फेंकता है।
असाध्य रोगों से मुक्ति के लिए आयुर्वेद दवाएँ पूर्णतः सक्षम है।
रोगप्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने में यह शर्तिया इलाज है,
फ्लूकी माल्ट के सेवन से मौसमी बीमारियों और वायु प्रदूषण या संक्रमण से उत्पन्न तकलीफों से बचाव रहता है।
फ्लूकी माल्ट बार-बार होने वाले नजला, सर्दी-खाँसी, जुकाम से यह रक्षा करता है। इसमें महासुदर्शन चूर्ण, प्रवाल पंचामृत रस, मोती भस्म आदि सौ से अधिक गुणकारी औषधियों का समावेश है।
अमृतम फ्लूकी माल्ट
100 फीसदी ज्वरनाशक हर्बल मेडिसिन
केवल ऑनलाइन उपलब्ध है
Leave a Reply