आयुर्वेद ओषधियां द्वारा बिना ऑपरेशन के डिप्रेशन मिटाया जा सकता है

आजकल अवसाद रूपी रोग दिमाग की खाद खाए जा रहा है। आयुर्वेद में डिप्रेशन से बचने की दवा उपलब्ध हैं।

  • मानसिक रोग,अवसाद (डिप्रेशन) को आयुर्वेद चिकित्सा से ठीक किया जा सकता है।
  • वर्तमान में दिमाग की दीमक को मारकर मन चंगा,तन की तंदरुस्ती एवं ब्रेन को तेज कर ताकतवर बनाने के लिए तथा जीवन खुशनुमा बनाने के लिए देशी दवाएँ बहुत कारगर सिद्ध हो रही हैं।
  • आयुर्वेद ग्रंथों के अनुसार मष्तिष्क को राजा औऱ शरीर की कोशिकाओं को सेना माना गया है। यदि राजा दुरुस्त है- मजबूत है,तो दुश्मन हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।

Brainkey Gold Malt & tablet

  • ब्रेन की गोल्ड माल्ट एवं टेबलेट आयुर्वेद के नये योग से निर्मित नये युग की अवसाद नाशक,डिप्रेशन दूर करने के लिए एक नई विलक्षण हर्बल मेडिसिन है। यह सपने सच करने का साथी है।

अब आपके अनुभव से बनेगा नया आयुर्वेद–

  • वर्तमान समय की खतरनाक बीमारियों से मुक्ति पाने तथा पीछा छुड़ाने के लिए आयुर्वेद की पुरानी परम्पराओं को परास्त करना जरूरी है।

अब,अवसाद का अन्त…तुरन्त

  • ब्रेन की गोल्ड-मानसिक शांति हेतु 24 कैरेट गोल्ड प्योर हर्बल मेडिसिन फार्मूला है जिसे खोजा है-आयुर्वेद की 5000 साल प्राचीन 50 किताबों से। मन को बेचैन करने वाली क्रियाहीन कोशिकाओं को क्रियाशील बनाता है।
  • हर्बल दवाएँ सभी के लिए स्वास्थ्य की रक्षक औऱ दिमाग का सेतु है। हमारा विश्वास है कि दिमागी केे विकारों में ब्रेन की का चयन ही आपको चैन देगा।

दिमाग की चाबी है ब्रेन की गोल्ड

  • नवयुवकों-युवतियों अर्थात न्यू जनरेशन डिप्रेशन के इम्प्रेसन से दुखी है,तो इसे सुबह खाली पेट गर्म दूध के साथ लेवें अन्यथा गर्म पानी में मिलाकर चाय की तरह भी ले सकते है। इसे दिन में 3 से 4 बार तक 4 से 5 माह लिया जा सकता है

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *