तनांव और बदलाव से होता है-हेयर फॉल्स
अमृतम – हेयर केयर टिप्स
हेयर फॉल से हैं पीड़ित, तो कुन्तल केयर आएगा काम, बालों को बनाएगा- घना-काला, लम्बे और चमकदार
तनाव तन की नाव डुबा सकता है। तनाव की वजह से कमजोर होता है इम्यून सिस्टम जो आपके स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि आपके बालों की जड़ों को कमजोर करने में सहायक है।
“विश्व स्वास्थ्य संगठन” की एक रिपोर्ट के हवाले से पता लगा है कि तनांव के चलते व्यक्ति की रोगप्रतिरोधक क्षमता खत्म होती चली जाती है। जिस कारण शरीर बहुत से विकारों से घिरता चला जाता है।
बदलने की आदत और बदलाव की बयार से बचें…..
पुरानी कहनावत थी कि-
एकही साधे-सब सधे,
सब साधे – सब जाए!
मतलब यही है कि एक भरोसा जीवन भर
काम आता है। लोग अक्सर विज्ञापन के
झांसे में आकर रोज नये उत्पाद उपयोग करना शुरू कर देते हैं।
हर बार और लगातार शैम्पू, कंडिशनर और हेयर सीरम्स बदलना भी उचित नहीं है। केमिकल युक्त कोई भी मेडिसिन एक न एक दिन आपको नुकसान पहुंचाएगी ही, इनके सभी दावे खोखले होते हैं। यह सब रसायनिक दवाएँ शरीर के लिए हानिकारक होती हैं और इनके साइड इफ़ेक्ट यानि दुष्प्रभाव की वजह से तनांव होना लाजमी है।
अतः बदलाव न करना आपके हाथ में है।
तनांव से मुक्ति का पक्का इलाज अमृतम द्वारा निर्मित ब्रेनकी माल्ट 3 से 5 माह तक लेवें। इसके बहुत ही ज्यादा साइड बेनिफिट हैं और साइड इफ़ेक्ट बिल्कुल भी नहीं है। यह ब्रेन के तंतुओं को रिचार्ज करने में मुफ़ीद है।
लगातार और नियमित हेयर फॉल से बचने के लिए कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा बालों की जड़ों में लगाकर एक घण्टे तक सूखने देवें।
बस 3 महीने तक लगातार सेवन कर डालें
ऑनलाइन उपलब्ध है।
Leave a Reply