- गंजा आदमी हर क्षेत्र में मंजा हुआ होता है। दिमाग का तेज रहता है। योजना बनाने में इनका कोई सानी नहीं होता।
- ज्योतिष रत्नाकार और नक्षत्र ज्ञान संहिता के मुताबिक जिस जातक की लग स्थिर होती है अर्थात वृषभ, सिंह और वृश्चिक लग्न या राशि वाले लोग गंजे हो सकते हैं।
- बचपन में गंजों के लिए एक छोटी कविता लिखी थी। शायद पसंद आएगी।
धन बढ़े लक्ष्मी मिले, बाल न बांका होय।
तेल बचे साबुन बचे जो कोई गंजा होय।
जो कोई गंजा होय, बुढ़ापा नजर न आवे।
देख चमकती चांद, चांद भी धोखा खावे।
Leave a Reply