डायबिटीज के मरीजों को अनार का जूस अमृत ओषधि की तरह है।
शुगर के मरीजों को सुबह केवल अनार का जूस पीना चाहिए। ज्यादा लोकी, करेला, नीम, बेल आदि के जूस से बचना चाहिए। क्योंकि ये सब पित्त की वृद्धि करते हैं।
मधुमेह की समस्या पित्त के असंतुलन से ही बढ़ रही है अतः पित्त शांत करने वाली दवाएं, जड़ी बूटी लाभकारी सिद्ध होंगी।
अनार का जूस पित्त को संतुलित करने में लाजवाब होता है। इसे सुबह खाली पेट 100 ML से अधिक न लेवें।
शुगर के मरीजों को मालिश से चमत्कारी रूप से फायदा होता है। इसलिए रोज सुबह की धूप में एक घंटे बैठकर आयुर्वेदिक तेल चंदन बला लक्षादी, जैतून तेल, बादाम तेल कुमकुमादी तेल से मालिश कर स्नान करना लाभप्रद रहता है।
डायबिटीज को भी संतुलित करने हेतु आप Diabkey कैप्सूल 3 माह तक लेकर फायदे देख सकते हैं।
Leave a Reply