ये रेशमी जुल्फे न हों, तो सारी
खूबसूरती धरी की धरी रह जाती है….
बाल लम्बे, मुलायम और चमकदार नहीं
होंना भी मानसिक तनाव का एक कारण हैं।
लगातार झड़ते केश, मन के लिए कष्ट एवं
क्लेश कारक तो हैं ही, साथ ही बालों की
समस्या की वजह से स्त्री-पुरुष अवसाद ग्रस्त
होने लगते हैं।
क्या करें बालों को लंबा करने के लिए..
कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा
यह आयुर्वेदिक उत्पाद है, जो बालों की
जड़ों को मजबूत बनाने वाले बेहतरीन
पोषक तत्वों का सम्मिश्रण है -जिससे
केश जड़ से सुदृढ होने के साथ
लम्बे, घने, काले और चमकदार
हो जाते हैं।
कैसे करें उपयोग…
कुन्तल केयर स्पा को उंगलियों से बालों की
जड़ों में लगाकर आधा से 1 घण्टे के
लिए छोड़ दें। फिर, अमृतम भृङ्गराज
शेम्पू से बाल धोकर सूखा लेवें।
गीले बालों में कंघी न करें।
बाल धोने के 2 दिन बाद सूखे बालों में
अच्छी तरह लगाकर 12 या 24 घण्टे बाद
भृङ्गराज शेम्पो से बाल धोवें।
【】 शरीर में ऊर्जा की कमी हो,
【】जल्दी थकान हो जाती हो,
किसी बीमारी के बाद या अंदरूनी कमजोरी के की वजह से बाल झड़ना-टूटना बन्द नहीं हो रहे हों, तो
∆∆∆ अमृतम ∆∆∆
2 चम्मच सुबह खाली दूध के साथ लेवें।
■ महिलाओं को यदि माहवारी या लिकोरिया जैसा कोई पुराना स्त्री रोग हो, तो
तीन महीने तक बेहिचक ले सकती हैं।
यह आयुर्वेद की पूर्णतः निरापद ओषधि है।
इसके कोई भी साइड इफ़ेक्ट नहीं है, बल्कि
बहुत से साइड बेनिफिट्स हैं।
!!अमृतम!!
परिवार से जुड़ने के लिए शुक्रिया!
यह कूपन कोड खासकर
अमृतम पत्रिका के पाठकों के लिए
आलंभित किया गया है :
AMRUTAMPATRIKASHIVA
इस्तेमाल कर हमारे ऑनलाइन स्टोर पर
पाए १०% की छुट
Leave a Reply