6 अप्रैल को करें ये उपाय,
तो हो जाएंगे मालामाल
हिन्दू मान्यताओं के अनुसार नववर्ष या नए
सम्वत्सर का आरंभ सूर्योदय से होता है, जबकि
अंग्रेजी का नये साल का प्रारंभ रात्रि में 12 बजे के बाद होता है।
गुड़ी पड़वा का प्रारंभ
6 अप्रैल 2019
को रेवती नक्षत्र के चतुर्थ चरण और अश्वनी
नक्षत्र के प्रथम चरण की संधिकाल में शुरू हो रहा है।
रेवती नक्षत्र का स्वामी बुध ग्रह है।
बुध ग्रह व्यापार, वाणी, उद्योग, विद्या
और बच्चों की उन्नति देने वाला ग्रह है।
अश्वनी नक्षत्र का मालिक केतु ग्रह है,
जो व्यक्ति को धर्म की ओर उन्मुख
करता है। दोनों ही नक्षत्रों में आपसी
तालमेल ठीक नहीं है।
वर्ष 2019 धर्म से जुड़े और ईमानदार
लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।
तंदरुस्ती और सफलता के लिए करें ये उपाय, तो हो जाएंगे मालामाल
【1】6 अप्रैल को सुबह किसी शिव मंदिर में
नारियल का जल चढ़ाएं।
【2】एक सूखे नारियल गोले के दो हिस्से
करके दोनों में देशी घी के दीपक जलाएं।
किसी देवी माँ या हनुमान मंदिर में शिखर पर केशरिया ध्वजा लगवाएं।
【3】दूर्वा की माला श्री गणेश को पहनाएं।
【4】किसी पागल को नमकीन खिलाएं।
【5】पक्षियों को तेज मसाले वाला नमकीन चुगाएँ।
【6】गाय व नन्दी को अधपकी रोटी खिलाएं
【7】सुबह 9 बजे से 10.30 के बीच
अमृतम द्वारा निर्मित राहुकी तेल के
17 दीपक पान या पीपल के पत्तों
पर रखकर जलाएं।
【8】किसी गरीब बच्चों को अध्ययन
सामग्री दान करें।
【9】एक माला ॐ सर्वात्मने नमः शिवाय का जाप करें।
【10】किसी मंदिर में 5 से 10 मिनिट तक घन्टा या शंख बजावें, इससे आकाश तत्व
की वृद्धि होती है।
【10】हमेशा स्वस्थ्य रहने के लिए
अमृतम गोल्ड माल्ट का सेवन करें
https://www.amrutam.co.in/shop/amrutam-malts-ancient-indian-formulation-ayurveda-medicine-for-all-ages/amrutam-malt/
Leave a Reply