ज्योतिष के जंजाल से दूर रहकर आप जलजला कर सकते हैं। जाने-ज्योतिष के १४ रोचक रहस्य…

भारत के ज्यादातर लोग सूर्य जैसे साक्षात शिवलिंग स्वरूप ज्योतिर्लिंग और महादेव के असंख्य स्वयंभू शिवलिंग, ज्योतिर्लिंग की ज्योतिर्गन्ध छोड़कर ज्योतिषियों के द्वार पर मारे-मारे फिर रहे हैं। जबकि सदा से एक ही बात सत्य है कि-
 
तू शिव को अगर बिसरा देगा, तो शक्ति कैसे पायेगा-
  1. सन्सार का पालनहार महादेव है और उन्हीं के पास सब कुछ देने की क्षमता है। हम उन्हें बिसरा कर, छोड़कर इधर-उधर भटक रहे हैं। ज्योतिषाचार्य भी उन्हीं की शरण में जाकर पूजा, अभिषेक करने की सलाह देते हैं।
  2. हम भी बहुत शातिर हैं । केवल काम निकलते वक्त उनका स्मरण, आचमन करके मुक्त हो जाते हैं।
  3. याद रखें-एक बार के भोजन से हमेशा के लिए तृप्ति नहीं मिलती। ऐसे ही एक बार की पूजा-पाठ शान्ति से हमारा भला उतना ही होगा।
  4. अब बात बची रत्न धारण की, तो ये समझना भी जरूरी है कि सभी रत्न बेजुबान, ऊर्जाहीन होते हैं। रत्न-नग को ताकत, शक्ति हमारी भक्ति से मिलती हैं।
  5. अगर रत्नों में इतनी ताकत होती, तो दुनिया का रत्न बिक्रेता अरबों-खरबों का स्वामी होता।
  6. यह सब भटकाव है। ज्योतिष के मामले में 95 फीसदी लोग वेबकूफ बननकर धंधा कर रहे हैं।
  7. अतः शिवकल्यानेश्वर की चौखट पर जाकर जिंदगी की गन्दगी का विसर्जन करें। शिव के दर्शन से हर समस्या का हल होने लगता है। हर पल शिव का स्मरण आपके जीवन में कलदार की कल-कल धारा बहा देगा।
  8. बाबा विश्वनाथ विश्व में सबके अंदर विश्वास जगाए। आत्मविश्वास बढ़ाये। यही प्रार्थना है!
  9. ज्योतिष अब बहुत व्यवसाय बन चुका है। इन सब फिजूल चीजों को त्यागकर एक लौटा पानी शिवलिंग पर अर्पित कर जीवन को सफल सुखी बनाएं।
  10. ज्योतिष में 9 ग्रह, 12 राशियां तथा 27 नक्षत्र हैं, जो निरंतर चलायमान रहते हुए हर दिन बदलते हैं।
  11. एक नक्षत्र एक राशि में 22 से 26 घण्टे गमन करते हैं। चंद्रमा एक राशि में सवा दो दिन रहते हैं। सूर्य एक महीने एक राशि में भ्रमण करते हैं।
  12. गुरु ग्रह एक साल, राहु-केतु 18–18 महीने, मङ्गल, शुक्र, बुध का समयमान 25 से 40 दिन का रहता है ओर शनि एक राशि में 30 महीने रहते हैं।
  13. चन्द्रमा, सूर्य कभी वक्री, अस्त, मार्गी नहीं होते ऐसे ही राहु-केतु हमेशा वक्री गति से चलते हैं और ये भी मांगी या अस्त नहीं होते।
  14. ज्योतिष बहुत बड़ा जंजाल है। इसके जाल में फंसने वाले 95 फीसदी लोग फटेहाल ओर  कंगाल हो जाते हैं।
  15. ज्योतिष सम्बन्धी  ये 14 काम की बातें आपका सही मागदर्शन करेंगी। एक बार आजमाकर देखें।

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *