क्या आपको मालूम है, देश-दुनिया में रक्त यानि
हीमोग्लोबिन की कमी से 29 फीसदी रोगी जूझ रहे हैं…
जाने 9 कारण, 21 लक्षण और उपचार
खून की कमी एक आम समस्या है,
जो पुरुषों की अपेक्षा बच्चों व महिलाओं
में अधिक देखी जाती है। जब खून में लाल
रक्त कणिकाओं की कमी हो जाती है,
तो शरीर में हीमोग्लोबिन कम हो जाता है।
हीमोग्लोबिन एक तरह का प्रोटीन होता है।
यह शरीर में ऑक्सीजन के संचरण
(ब्लड सर्कुलेशन) का काम करता है।
इसकी कमी से एनीमिया नाम का रोग
हो जाता है।
एनीमिया मुख्य रूप से तीन
तरह का होता है…..
★ खून की कमी से होने वाला एनीमिया।
★ रूधिर अपघटन/हेमोलाइसिस एनीमिया।
★ लाल रक्त कणिकाओं के निर्माण में कमी के कारण होने वाला एनीमिया।
एनीमिया होने के 9 कारण-
■ लौह तत्व की कमी।
■ विटामिन बी 12 की कमी।
■ फोलिक एसिड की कमी।
■ मां के दूध पिलाने के कारण।
■ बहुत ज्यादा खून की कमी होने पर।
■ पेट में इन्फेक्शन के कारण।
■ अधिक ध्रूमपान यानि स्मोकिंग।
■ नशे-पत्ते ज्यादा करना
■ अधिक दवाओं के इस्तेमाल से।
रुधिरवर्णिका अथवा हीमोग्लोबिन देह में लौह-युक्त आक्सीजन का परिवहन
(ट्रांसपोटेशन) करने वाला एक धातुप्रोटीन है। शरीर में लोहे की ज्यादा कमी होना सेहत के लिए हानिकारक होता है। एक स्वस्थ शरीर में लोहे की मात्रा 20 ग्राम तक होनी चाहिए। अधिकआयरन की कमी से एनीमिया यानी खून की कमी जैसी
गंभीर समस्या जन्म लेने लगती है।
खून की कमी (एनीमिया) के 21 लक्षण-
{1} ज्यादा सुस्ती आना।
{2} हर समय कमजोरी, थकान रहना।
{3} बार-बार तबियत खराब होना।
{4} सांस लेने में दिक्कत।
{5} घबराहट, बेचैनी बनी रहना
{6} सर्दी के प्रति ज्यादा संवेदनशील होना।
{7} पैरों और हाथों में सूजन।
{8} क्रॉनिक हार्ट बर्न।
{9} ज्यादा पसीना आना।
{10} स्टूल/लैट्रिन में खून आना।
{11} स्वभाव में चिड़चिड़ापन आना
{12 } आँखों के आगे अंधेरा आना
{13} चक्कर आना
{14} सिर में दर्द रहना
{15} बच्चे की श्वास बहुत तेजी से चलना {16} बच्चों में एकाग्रता में कमी
{17} बच्चों का तुलनात्मक रूप से धीमी वृद्धि और विकास का होना।
{18} बच्चों में व्यवहारिक और मानसिक समस्या का आना
{19} साँस लेने में असुविधा
{20} अनियमित मासिकचक्र
{21} तेजी से बालों का झड़ना।
शरीर में आयरन की कमी कैसे हो पूरी..
कड़ी मेहनत से अनेको किताबों
का अध्ययन कर फार्मूले खोजकर
अमृतम ने लाखों वर्ष पुरानी प्राकृतिक परम्परा को पुनर्जीवित कर
अमृतम गोल्ड माल्ट का निर्माण किया है।
इसे तीन महीने लगातार दूध के साथ लेवें।
अमृतम गोल्ड माल्ट के योग-घटक जानने हेतु
www.amrutam.co.in
सर्च करें।
अमृतम पत्रिका अब ऑनलाइन पढ़ने के लिए-
www.amrutampatrika.com
कलयुग में चराचर जीव-जगत के
जीवन की जबाबदारी हनुमानजी पर है।
माँ अंजना के आशीर्वाद फलस्वरूप
इन्हें चिंरजीवी होने का वरदान प्राप्त है।
पवनपुत्र के चमत्कार की चर्चा चलचित्रों
से लेकर ग्रन्थ-पुराणों में मिलती है।
इन्हें चन्दन की जगह सिन्दूर का चोला चढ़ाने की परम्परा है। इनकी भक्ति से तन-मन चमक जाता है।
हनुमान भक्तों के लिए-
https://amrutampatrika.com/hanumanji/
नमःशिवाय की अद्भुत शक्ति…
https://amrutampatrika.com/omnamahshivaya-2/
Leave a Reply