जीवन की जंग, त्वचा का रंग और रोगों का संग कैसे दूर हो

जंग से ही जीवन सुधरता है…

संघर्ष और जंग लड़े बिना जिंदगी में जंग लग जाती है। संघर्ष का संधि-विच्छेद करें, तो होगा

संग-हर्ष अर्थात संघर्ष से ही व्यक्ति के जीवन में हर्ष आता है।
 जंग के कारण आदमी जीने का ढंग
सीख पाता है।  तकलीफों से ही
व्यक्ति का रंग निखार आता है।

सोना तपकर कुंदन हो जाता है।
अलसी लोग चाहते हैं कि-
जिंदगी में किसी भी प्रकार का
रंग में भंग न हो तथा हाथ तंग न हो।
मन मस्त-मलंग रहे। यह सब जंग लड़कर
पाया जा सकता है।
जिन-जिन फर्श यानि जमीन वालों ने संघर्ष किया वे नामी-गर्मी हुए।
वैसे चेहरे को निखारने के लिए
दाग-धब्बे और त्वचा की जंग
मिटाने और गजब की सुंदरता बढ़ाने के लिए एक बार
अमृतम फेस क्लीनअप”
एवं अमृतम उबटन का
उपयोग कर सकते हैं।
जीवन की जंग आपको लड़ना है।
त्वचा का रंग अमृतम उत्पादों से
ठीक किया जा सकता है।
बाल ने बेहाल कर रखा हो, तो
बालों में लगायें और
बस 1 महीने।
 !! अमृतम पत्रिका !!
परिवार से जुड़ने के लिए शुक्रिया!
यह कूपन कोड खासकर
अमृतम पत्रिका के  पाठकों के लिए आलंभित किया गया है :
AMRUTAMPATRIKASHIVA
इस्तेमाल कर हमारे ऑनलाइन स्टोर पर
 पाए १०% की छुट

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *