जीना है तो सीखना पड़ेगा-
प्राकृतिक तरीके से जीवन जीने वाला
और पुरानी परंपराओं के मुताबिक
चलने वाला व्यक्ति ही स्वस्थ्य-सुखी
जिंदगी व्यतीत कर सकता है।
कफ लाइफ को टफ बना देता है…
आयुर्वेद के हिसाब से शरीर में कफ
का बहुत समय तक बने रहने का
मतलब है- बुढापा जल्दी आना।
कफ के प्रकोप से वात रोग पैदा हो
जाता है और दोनों के संजोग से
पित्त की वृद्धि हो जाती है, जिससे
पाचनतंत्र का सर्वनाश होकर
शरीर बीमारियों से घिर जाता है।
कैसे होती है कफ की उत्पत्ति…
ठण्ड के मौसम में सर्द हवा लगने से
कफ की शिकायत होना आम बात है।
सर्दियों के समय उत्पन्न कफ पूरे साल
तकलीफ देता है। एक बार कफ
उत्पन्न हुआ कि-फिर कभी विदा
नहीं होता।
यह बच्चों व बुजुर्गों को अधिक
परेशान करता है। कफ़ के कारण
ही सर्दी-खांसी, जुकाम की समस्या
विकराल रूप ले लेती है।
आयुरवेद नियम के हिसाब से शरीर में लम्बे समय तक कफ बना रहे, तो निमोनिया,
साइनस और बुखार उत्पन्न होता है।
गले में दर्द तथा खराश बनी रहती है।
गले में संक्रमण अथवा कफ़ की शिकायत ठंडी या गर्म दोनों चीजों से हो सकता है।
स्थाई आयुर्वेदिक इलाज–
■ तत्काल शुरू करें।
अमृतम च्यवनप्राश अवलेह
■ इसे उम्ररोधी यानि एंटीएजिंग ओषधि
कहा गया है।
■ यह बुढापा आने से रोकता है।
■ यह शरीर के सभी दूषित तत्व बाहर
निकाल कर शरीर का शोधन करता है।
■ यह फेफड़ों की गन्दगी साफ करने में चमत्कारी है।
■ कफा और वात रोगों को यह जड़मूल
से साफ कर देता है।
■ शरीर में नई स्फूर्ति प्रदान करना
इसका विलक्षण गुण है।
■ ठण्ड के मौसम में
के इस्तेमाल से पूरे वर्ष कफ की
परेशानी नहीं होती।
■ पाचनतंत्र शक्तिशाली बनाता है।
■ बेहतरीन इम्युनिटी बूस्टर है।
■ पेट व फेफड़ों के अनेक दोष शान्त कर
भूख बढ़ाता है।
■ करकट रोग यानि केन्सर और
ग्रंथिशोथ (थायराइड) जैसे रोग
इसके नियमित सेवन से कभी
होते ही नहीं हैं।
आयुरवेद सारः संग्रह ग्रन्थ के अनुसार
56 तरह ज्ञात-अज्ञात पुराने तथा असाध्य
रोगों को पूरी तरह मिटाकर तंदरुस्ती
प्रदान करता है। इसे बच्चों एवं बुजुर्गों
को विशेष रूप से खिलाना चाहिए।
ओनली ऑनलाइन उपलब्ध
पैकिंग- 200 ग्राम, मूल्य-1125/-
400 ग्राम- 1849/-
तीन महीने तक नियमित सेवन कर
चमत्कार पाएं।
!! अमृतम पत्रिका !!
परिवार से जुड़ने के लिए शुक्रिया!
यह कूपन कोड खासकर
अमृतम पत्रिका के पाठकों के लिए
आलंभित किया गया है :
AMRUTAMPATRIKASHIVA
इस्तेमाल कर हमारे ऑनलाइन स्टोर पर पाए 10% की छुट
Leave a Reply