पानी नहीं गटक पा रहे या पीने की इच्छा न हो, तो आंतों में दिक्कत होती है !!

  • हो सकता है कि काफी समय से पेट खराब होने और दस्त साफ न आने के कारण आंतें क्षतिग्रस्त होकर सूख गई हों।
  • पाचन रस न बनने से आंतों में सूजन बनी रहती है और जल आदि पीना दुभर हो जाता है।
  • आप चाहें, तो मात्र तीन दिन सुबह खाली पेट नारियल गोला सीसूखा 10 से 20 ग्राम खूब चबा चबाकर खाएं और 2 घंटे पानी न पिएं।
  • दुपहर के भोजन के तुरंत बाद एक पान गुलकंद युक्त खाकर उसे मुंह में रखकर उसका रस चूसते रहें। ध्यान रखें पान को चबाना बिल्कुल भी नहीं है। यह एक टोटका भी है। कभी विस्तार से बताएंगे।
  • अरहर की दाल, नमकीन दही से परहेज करें।

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *