लिंग की शिथिलता, ढीलापन दूर करने में चमत्कारी है Kumkumadi oil

  • लिंग पर सरसों का तेल नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि सरसों के तेल की तासीर ठंडी होने से लिंग की नाड़ियां शिथिल और ढीली होकर कमजोर पड़ने लगती हैं।
  • माधव निदान के गुप्त विकार अध्याय के अनुसार लिंग पर केवल गर्म तिलाओं, गर्मी देने वाले द्रव्य घटक युक्त तेल भी लाभकारी रहता है।
  • केशर, मालकांगनी, पदमकाष्ठ, केंचुली, लवंग, कर्णफूल, तेजपत्ता, नागकेसर आदि से निकले सत्व को तिल तेल में पकाकर लिंग पर लगाना श्रेष्ठ उपचार है।
  • माधव निदान नामक शास्त्र में बताया है कि Kumkumadi Oil को पान नस वाले हिस्से कुमकुमादी लगाकर लिंग पर लपेटकर कच्चा सूत बांधकर सोने से 7 दिन में लिंग भयंकर रूप से कठोर होने लगता है।
  • दरअसल Kumkumadi oil केसर सहित 54 गर्म जड़ी बूटियों के मिश्रण से निर्मित होने के कारण यह बहुत महंगा है।
  • शुद्ध केसर, नागकेसर युक्त kumkumadi oil की कीमत वर्तमान में 12 मिलीलीटर 1700/- करीब है। यह बहुत बहुमूल्य होने की वजह से इसका अधिक प्रचार प्रसार नहीं किया गया।
  • केवल रहीस और राजा राजबाड़े लोग ही इस तेल की खूबी जानते हैं और सदियों से चेहरे सहित लिंग तथा योनि प्रक्षालन में इस्तेमाल करते आ रहे हैं।

  • लिंग की शिथिलता, ढीलेपन से परेशान निराश हो चुके अनेक पुरुषों को हमने 15 से 25 दिन तक KUMKUMADI TAIL पान के पत्ते पर चुपड़कर लिंग पर लगाने की सलाह दी, तो उनके लिंग चमत्कारी रूप से कठोरता आने लगी और कुछ अनुभवी मर्दों ने, तो ये भी बताया कि लिंग की लम्बाई में भी बढ़ी।
  • अगर कोई पुरुष लिंग या पेनिस के ठंडेपन से पीड़ित है, तो kumkumadi oil रात को सोते समय उपयोग करें।
  • अश्वगंधा चूर्ण 3 ग्राम के साथ शुद्ध आयुर्वेदिक दवा BFeral Gold Malt एक से 2 चम्मच मिलाकर ऊपर से गुनगुना या गर्म दूध पिएं। इससे शरीर में वीर्य की मात्रा तेजी से बढ़ेगी। वीर्य गढ़ा होगा और शुक्राणुओं की संख्या में इजाफा होगा। सुस्ती, अरुचि दूर होगी।
  • सेक्स की इच्छा जागृत करने तथा स्त्री को पूर्ण संतुष्टि देने के लिए BFERAL Gold Capsule शाम को भोजन के पहले एक या 2 कैप्सूल दूध के साथ लेवें।
  • इस Capsule का भी दूध के साथ सुबह शाम 40 से 70 दिन तक सेवन करना चाहिए।

 

क्या होंगे फायदे

  • जो मर्द 35/40 की उम्र तक पहुंचकर सेक्स के प्रति अरुचि का अनुभव कर रहे हों या नई उम्र के युवाओं में शीघ्रपतन, वीर्य का पतलापन, शुक्राणुओं की कमी से पीड़ित हों उन्हें चमत्कारी रूप से फायदा होगा।
  • Kumkumadi oil और BFeral जेसी उपरोक्त दवाएं वीर्य को गाढ़ा कर लिंग को पत्थर जैसा कड़क बनाने में मदद करेंगी।
  • अमेजन, amalaearth, Nykaa, MYupchar और amrutam की वेवसाइट पर इन आयुर्वेदिक उत्पादों की सम्पूर्ण डिटेल उपलब्ध है। आप चाहें, तो 155 से अधिक आर्टिकल, लेख भी पढ़कर ज्ञानार्जन कर सकते हैं। इन ब्लॉग में नपुंसकता आने के कारण, निवारण का भी वर्णन है।

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *