आयुर्वेदिक माल्ट इतने चमत्कारी से लाभकारी क्यों होते हैं ?

  • दुनिया के सभी धर्मग्रंथों ने प्रकृति से उत्पन्न पदार्थों, वस्तुओं, नियमों तथा प्राकृतिक चिकित्सा व यूनानी,आयुर्वेदिक ओषधियों को ही अमृत माना है ।

आयुर्वेद के महान ऋषियों जैसे

  1. आचार्य चरक,
  2. ऋषि विश्वाचार्य,
  3. आयुर्वेदाचार्य नारायण ऋषि,
  4. बागभट्ट एवं ~
  5. भास्कराचार्य आदि द्वारा आयुर्वेद के लिखे,रचित प्राचीन ग्रंथों यथा-
  • भावप्रकाश, अर्क प्रकाश,
  • मंत्रमहोदधि, भृगु सहिंता,
  • रावण सहिंता, रसतंत्रसार,
  • सिद्धयोग संग्रह, रस समुच्चय,
  • आयुर्वेद निघंटु, भेषजयरत्नावली

आदि शास्त्रों में अनेकों आयुर्वेदिक अवलेह का उल्लेख है। इसे ही माल्ट कहते हैं। भारत की एक मात्र कम्पनी अमृतम 5000 साल प्राचीन फार्मूले लेकर उन्हीं के मुताबिक 50 प्रकार के माल्ट निर्मित कर रही है।

आयुर्वेद की सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा है माल्ट

  • आज से वर्षो पूर्व वैद्यों द्वारा अवलेह (माल्ट) बनाकर रोगों की चिकित्सा की जाती थी। च्यवनप्राश भी एक तरह का माल्ट ही है।
  • आयुर्वेद की ये दवाएँ, अवलेह बनाने की प्रक्रिया बहुत जटिल व खर्चीली थी। प्राचीनकाल में ये अवलेह के नाम से जाने जाते थे। वर्तमान में इन्हें माल्ट कहते हैं।
  • वैदिक कालीन भारतीय अवलेह या माल्ट
  1. द्राक्षाअवलेह,
  2. दाडिमावलेह,
  3. कुष्मांड अवलेह,
  4. बादाम पाक,
  5. च्यवनप्राश अवलेह
  6. कुटजावलेह
  7. अष्टाङ्गावलेह
  8. कोंच पाक
  9. माजून मुलाइयन,
  10. ब्राह्मी रसायन
  • आदि उपरोक्त माल्ट दवाओं की जानकारी भारतीय आयुर्वेद भाष्यों में उपलब्ध है। इन्हें शास्त्रोक्त ओषधियाँ कहा जाता है ।
  • वर्तमान में कड़ी प्रतिस्पर्द्धा, उत्पाद की लागत बढ़ने तथा इनकी मांग कम होने के कारण इन अवलेह को अधिकांश हर्बल कम्पनियों ने बनाना कम कर दिया।
  • अब आयुर्वेद की कुछ ही कंपनियां इनका निर्माण करती हैं, किन्तु महंगी लागत व बिक्री घटने के कारण अपने उत्पाद को इतना असरकारक नहीं बना पा रही हैं।

Contact Number- 9926456869

केवल पुरुषों के लिए-

BFeral Gold Malt बी फेराल गोल्ड गोल्ड

  • मादक पदार्थ रहित कामोद्दीपक शुद्ध आयुर्वेदिक पदार्थो, जड़ीबूटियों तथा प्राकृतिक, प्रोटीन, मिनरल्स,विटामिन युक्त ओषधियों से बनाया गया है।
  • इसका कोई साइड इफ़ेक्ट या हानिकारक दुष्प्रभाव नहीं है। बल्कि साइड बेनिफिट बहुत ज्यादा हैं । यह विशुद्ध हर्बल दवा है।
  • नशीले पदार्थो से मुक्त एक ऐसा अद्वितीय हर्बल योग है जो सम्पूर्ण पुरुषत्व,ओज औऱ शक्ति-स्फूर्ति प्रदान कर वैवाहिक जीवन को आनंदमय व प्रफुल्लित बनाता है।
  • BFeral वीर्य वृद्धि के लिए अदभुत उत्पाद है। यह शुक्राणुओं की मात्रा बढ़कर वीर्य को गाढ़ा करने में लाजवाब है।
  • एक माह निरंतर लेने से शीघ्रपतन, लिंग की शिथिलता, ढीलापन कम होने लगता है।
  • पाचन संस्थान को ठीक कर, कब्ज की समस्या से मुक्ति दिलाता है।
  • रोगप्रतिरोधक क्षमता यानि इम्यूनिटी बढ़ाकर बुढ़ापा आने से रोकता है।
  • अमेजन, amalaearth, amrutam की वेवसाइट पर 200 के करीब ब्लॉग पढ़ें।

मूर्खश्चोरस्तथा…. ..भवति पापभाक ।।

  • अर्थात- शरीर में कोई न कोई रोग हमेशा बने रहते हैं। लापरवाही व मूर्खता (अज्ञानता) के कारण अनेक ज्ञात-अज्ञात विकार बाधाएं खड़ी करते हैं।
  • अतः हमें, हमेशा रोगों से अपनी रक्षा करना चाहिये । शरीर में प्रोटीन, कैल्शियम, खनिज पदार्थों की कमी तथा जीवनीय शक्ति का ह्रास होने से रोग सदा सताते हैं।

Shop Now-:https://amrutam.co.in/products/amrutam-b-feral-capsules-and-malt-combo

Contact Number- 9926456869

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *