आँवला के फायदे क्या हैं?

आंवला को शिवधात्री भी कहते हैं।

  • वनोषधि विज्ञान किताब के अनुसार विभिन्न भाषाओं के नाम….

हिन्दी- आमला, आंवला, अवरा, औड़ा।

संस्कृत- आमलक, धात्री वयस्था, तृस्यकला।

मराठी- आंवली, आंवल काठी।

बंगला- आमलनी, अम्बोलरा।

गुजराती- आवलानु झाड!

अंग्रेजी- इण्डियन गूजवेरी (Indian Gooxberry) लेटिन- फाइलैन्यस इम्बेलिका (Phyllanthus Embelica) |

  • आँवले के फायदे, गुण-धर्म एवं प्रयोग….ताजा आमला-कसैला, किंचित अम्ल कटु, मधुर, शीतल, हलका, रूक्ष, त्रिदोषनाशक (अम्लता से वात का,माधुर्य और शीतलता से पित्तका तथा कसैलेपन और रूक्षता से कफ का नाशक है)।
  • आँवला दस्तावर, केशों को हितकारी, अरुचि, दाह, प्रमेह, शोथ, विषम-ज्वर, तृष्णा, मेदवृद्धि, उत्क्लेद (मिचलाहट) मिटाता है।
  • आध्मान (अफरा), मूत्रकृच्छ, भ्रम, अम्लपित्त, कास, श्रम (थकावट), विवन्ध (कब्जी), कुष्ठादि, रक्तविकार, रक्तपित्तादि पित्त-प्रकोप-जन्य, व्याधि और जरा- व्याधिनाशक रसायन है।
  • अमृतम वाटिका में लगा है-आँवला वृक्ष
  • अभी पतझड़ के बाद नए पत्ते आ रहे हैं।

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *