सीधा दिमाग चलता है, उल्टे हाथ वालों का।
- वामहस्त विशेषज्ञ का कहना है कि – लेफ़्टिज भले ही उल्टे हाथ से लिखते-खाते, काम करते हों। इनका हाथ उल्टा चलता हो, लेकिन दिमाग सीधे तरफ वाला चलता है।
- लेफ़्टिज यानी वाम हाथ वाले व्यक्ति सुबह से शाम तक काम में तल्लीन रहते हैं। अधिकतर लेफ़्टिज ताम-झाम, ऐशो-आराम और जाम (वाइन/Wine) से दूर रहते हैं।
- कभी-कभी बाहर के घाव भरने के लिए “डिटोल” तथा अन्दर के जख्म हेतु “अल्कोहल” यानि ‘दारू’ – का प्रयोग करते हुए… शिव श्याम में तल्लीन रहकर बिना विराम उन्नति हेतु प्रयत्नशील रहते हैं।
- बचपन से हम जिस हाथ से काम करते हैं, उसी हाथ से हमें कार्य करने की आदत पड़ जाती है। उल्टे हाथ लेकिन सीधी बुद्धि से काम करने वाले विश्व में मात्र 13 फीसदी लेफ़्टिज की एकरूपता को प्रदर्शित करने के लिए हर साल 13 अगस्त को “विश्व लेफ्ट हेंडर्स डे” के नाम से मनाया जाता है।
लेफ़्टिज की जो किताब है, ये बहुत रहस्यमयी और बेहिसाब है।
आम तौर पर 40 फ़ीसद लोग अपने बाएं कान का, 30 प्रतिशत लोग बाईं आंख का, और 20% लोग बाएं पैर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन जब हाथ की बात आती है, तो 13% लोग ही लेफ्टी है
और ऐसे जानकारी प्राप्त करने के लिए आप amrutam सर्च कर मुझे फॉलो कर सकतें हैं। धन्यवाद्
For Doctor:- https://www.amrutam.global
website:- https://amrutam.co.in/
Leave a Reply