प्रदूषण रहित बालों में बला
का आकर्षण भी स्त्रियों के
लिए आभूषण से कम नहीं है ।
23 जगत विख्यात केश-उपचारक
केश वर्द्धक जड़ी बूटियों से निर्मित
!!अमृतम!!
कुन्तल केयर हर्बल हेयर शेम्पो
अनेक केश विकारों में उपयोगी
अमृतम ओषधियों के
शुद्ध काढ़े से बना
जो बालों को बनाए
मुलायम,लम्बे-घना
असरकारक आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों
एवं प्राकृतिक ओषधियों जैसे-
भृङ्गराज,रीठा,
0- शिकाकाई,त्रिफला,
0- जटामांसी, मेहंदी,
0- निम्बू छिलका,
0- कपुरकचरी,
0- ब्राह्मी,शंखपुष्पी,
0- नागरमोथा,
0- नारियल गिरी,
0-बादाम,चिरौंजी,
0-अमरबेल,वनतुलसी,
0-जवाकुसुम
आदि के काढ़े से निर्मित किया है ।
रोगाधिकार-
कुन्तल केयर हर्बल हेयर शेम्पो
बालों की जड़ों से गन्दगी को
पूरी साफ कर बालों का झड़ना,
टूटना 2 या 3 दिन में बन्द कर
जड़ों को मजबूती प्रदान करता है ।
यह प्राकृतिक स्त्रोंतो की कमी पूरी
करता है ।
रूसी,खोंची झड़न मिटाये,
सात दिनों में असर दिखाये ।
1-केश झड़ना,
2-केश पतन,
3-केश पात
4-अन्य सभी केश-,क्लेश,
5-गंजापन,
6-रूसी,खोंची,खुजली,
7-बालों का रूखापन,कड़ापन,
8-बालों में बेचेनी, फुंसी,
9-बदसूरत केश,दोमुहें बाल,
10-सिरदर्द,असमय बालों का सफेद होना,
11-नजर में कमजोरी या किसी रोग के
कारण बाल टूटते-झड़ते हों आदि अनेक
असाध्य केश विकारों में अत्यंत उपयोगी है ।
कैसे करें उपयोग
बाल धोने से 1 या 2 दिन पहले
सूखे बालों में
“कुन्तल केयर हर्बल हेयर ऑइल”
लगाकर बालों की जड़ों में उंगलियों
की पोरों से अच्छी तरह लगाकर
छोड़ दें । दूसरे या तीसरे दिन
कुन्तल केयर हर्बल शेम्पो
10 मिनिट तक बालों में लगा रहने दें,
ताकि शेम्पो जड़ों तक समाहित होकर
केश विकार ओर गन्दगी पूरी तरह
निकल सके ।
केश विकार ओर गन्दगी पूरी तरह
निकल सके ।
अपने बालों को दें अपार शक्ति
सहायक सप्लीमेंट ओषधि के रूप में
कुन्तल केयर हर्बल हेयर माल्ट
सुबह खाली पेट तथा रात्रि में
2 से 3 चम्मच गुनगुने दूध के साथ
2 या 3 महीने तक लगातार लेवें ।
इसके नियमित सेवन से सभी केशवर्द्धक
विटामिन्स, प्रोटीन की पूर्ति होती है ।
बालों को ताकत मिलती है ।
कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा
तेल रहित केवल जड़ी-बूटियों का काढ़ा है ।
कुन्तल केयर हर्बल हेयर वास्केट में
5 तरह की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है ।
इस हेयर वास्केट का
मूल्य- 1856/- रुपये है ।
मंगाने के लिये लॉगिन करें-
[best_selling_products]
Leave a Reply