- एलोवेरा एक हिस्सा काटकर उस पर हल्की सी हल्दी लगाकर गर्म कर आंखों पर लगाये
- एलोवेरा में चुटकी भर हल्दी एवं केशर का एक या दो रेशे भी मिला लें यह चेहरे का साफ, तन्दरुस्त रखने हेतु अच्छा सरल घरेलू उपाय है।
- कौड़ियों के भाव हर जगह मिलने वाले ये दोनों ही प्राकृतिक और अमृत ओषधियाँ हैं।
- आयुर्वेद का ऐसा कोई ग्रन्थ नहीं है, जिसमें एलोवेरा और गिलोय का वर्णन न हो तथा ऐसी कोई दवा नहीं है, जो बिना एलोवेरा, गिलोय के बिना बन सकती हो।
कलयुग का अमृत है-एलोवेरा…
- एलोवेरा का गूदा खाने से लेकर चेहरे पर लगाने के काम आता है।
पैकिंग 150 GM ₹449.00 INR*·
Brand: AMRUTAM
Amrutam Aloe Vera Gel is a 100% natural, toxin and paraben-free recipe that suits all skin and hair types.
- एलोवेरा का गूदा त्वचा पर लगाएं, तो कुछ ही दिनों में चेहरे पर आ जाएगा निखार…
- एलोवेरा स्किन सौंदर्य के लिए अमृत है क्योंकि उसमें मौजूद antioxidants चेहरे को एक नई खूबसूरती और चमक देते है जिससे निखार आकर आपके चेहरे की रौनक व सुंदरता बढ़ जाएगी।
- उपयोग करने वाले भी मान रहे हैं कि अमृतम एलोवेरा जैल एक बेहतरीन प्रोडक्ट है। एक ईमानदार तुलनात्मक समीक्षा..
- एलोवेरा का जूस से कुमारी आसव नामक ओषधि निर्मित होती है, जो पेट की बहुत सी बीजख्म, मोच, दर्द व सूजन में इसे सेंकर बांधते हैं! शुद्ध एलोवेरा से निकाला गया एलोवेरा का गूदा पैक कर अमृतम एलोवेरा ऑनलाइन उपलब्ध है।
- एलोवेरा, तुलसी, मिंट जल में मिलाकर स्नान करने से फुर्ती आती है और स्वास्थ्य व त्वचा निखरने लगती है।
- AMRUTAM Body Wash एलो वेरा, मिंट तुलसी के साथ – आयुर्वेदिक चिकित्सीय शॉवर जेल – 200 ml आप ऑनलाइन मंगवा सकते हैं-
- एलोवेरा को घृतकुमारी भी इसलिए कहते हैं क्योंकि इसके सेवन से कुमारावस्था पुनः लौटने लगती है। इसे वन कुमारी भी कहा गया है। जानवर भी इसे नहीं खाते। क्योंकि यह कन्या रूपी देवी है।
- एलोवेरा ८० तरह के रोगों को शांत कर मिटाने में सक्षम है। जाने के लिए लिंक क्लिक कर पूरा पढ़ें…
Leave a Reply