-
- फुर्ती का दिमाग से गहरा नाता है। आयुर्वेद संहिता के अनुसार अगर चलायमान नहीं हैं, तो पक्का माने कि आपकी मस्तिष्क कोशिकाएं छिन्न भिन्न होकर क्षतिग्रस्त हो रही हैं।
- दिमाग को मजबूती देवें श्रीमद भागवत गीता एवम चरक संहिता में दिमाग को राजा की उपाधि प्राप्त है। शरीर के शेष हिस्से सेना है। जब राजा कमजोर होगा, तो सेना दुश्मन से मुकाबला करने में अक्षम सिद्ध होती है।
- आयुर्वेदिक चिकित्सा.. ब्रेन की गोल्ड माल्ट का सुबह खाली पेट एक चम्मच माल्ट दूध या जल के साथ नियमित रूप से सेवन करें। इसे पराठा या रोटी में चिपड़कर भी खा सकते हैं। ऊपर से दूध जरूर पिएं।
- Brainkey Gold Malt का शरीर व दिमाग पर असर…इसमें मिला आंवला मुरब्बा, सेव मुरब्बा और हरड़ मुरब्बा ऐसे एजेंट को पैदा करता है जिनका उपयोग एटमिक एनर्जी, दिमाग न्यूरोट्रान्समीटर के रूप में हितकारी है।
- आंवला मुरब्बा, जटामांसी, ब्राह्मी का मिश्रण कंफ्यूजन, याददाश्त से जुड़ी समस्याएं, अवसाद या डिप्रेशन और डिमेंशिया यानी बार बार भूलने की आदत और चक्कर आना, सिरदर्द, सिर घूमना आदि का खतरा कम करता है।
- शारीरिक एवं मानसिक कमजोरी और थकान: की कमी से शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं का बनना कम हो जाता है।
- चूंकि ऑक्सीजन को लाल रक्त कोशिकाएं ही टिशू और अंगों तक ले जाती हैं, ऐसे में शरीर में ऑक्सीजन की भी कमी हो जाती है, जिससे शरीर में थकान और कमजोरी होने लगती है।
- आंवला मुरब्बा प्रकृति की एक मात्र ऐसी धरोहर है, जिसमे एंटीऑक्सीडेंट गुण होने के कारण देह की सम्पूर्ण सूक्ष्म नाड़ियों में ऑक्सीजन भेजकर तन को क्रियाशील बनाता है। इसे शंखपुष्पी के साथ लेने पर गहरी नींद लाकर तनाव, चिड़चिड़ापन मिटाता है।
- अमृतम ब्रेन की गोल्ड माल्ट एक संतुलित फार्मूला है, जो दिमाग तथा मस्तिष्क की सभी क्षतिग्रस्त कोशिकाओं, अवयव की मरम्मत कर परम शांति प्रदान करता है।
- हरड़ मुरब्बा के साथ अशगंधा का समावेश पेट की समस्त खामियां दूर कर तन मन को फुर्तीला बनाने में कारगर है।
- कितने दिन तक सेवन करें ब्रेन की गोल्ड.. इसे कम से कम 3 महीने या जीवन भर दूध के साथ सुबह शाम लेवें।
-
- Brainkey Gold Malt- A Natural Formula for your Mental Immunity
- Brainkey Gold Malt contains Shankhpushpin, Brahmi, Jatamansi and Ashwagandha. It is an ancient traditional recipe that helps in increasing immunity and improving memory and concentration. This herbal jam for memory boosting also aids in helping you fight against mental damage and stress.
- शरीर में जब प्राण वायु यानि ऑक्सीजन पूरी तरह नहीं पहुंचती, तो तन मन आलस्य, उन्माद, सुस्ती से शिथिल होने लगता है।
- अतः शरीर को फुर्तीला बनाने के लिए गहरी गहरी श्वास लेने की आदत बनाएं और ध्यान रखें कि सांस नाभि तक पहुंचना चाहिए।
- एक बात जो जरूरी है कि पेट साफ रखें। कब्ज के कारण भी फुर्ती नहीं आ पाती।
- अपनी जीवन शैली में क्या परिवर्तन आवश्यक हैं। यह जानने के लिए आयुवेर्द की एक पुस्तक.
- आयुर्वेद लाइफ स्टाइल का अनुसरण कर जीवन को जीने का तरीका बदल सकते हैं।
- आयुर्वेद में वात पित्त कफ को संतुलित करके शरीर को पूर्णतः निरोग बनाया जा सकता है। अमृतम ने आयुर्वेद के 5000 वर्ष प्राचीन पांडुलिपियों, ग्रंथों से उपाय खोजकर संस्कृत के क्लिष्ट श्लोकों को सरल भाषा में अनुवाद कर
Amrutam Life Style –
- नामक पुस्तक में संकलित किया है। जिसका अध्ययन कर आप तंदुरुस्ती के अनेकों उपायों से अवगत हो सकते हैं।
- This book is an introduction to Ayurveda and covers the following topics –
1. Formation of the Universe
2. Vikriti & Prakriti Test
3. Introduction to Doshas
4. Dosha Guide
5. The Concept of Dincharya
6. Ama, Agni & the importance of Fasting
7. Dosha Balancing Herbs
Ayurveda Lifestyle – The Beginning Book
- Amrutam’s recipes and resources have been developed by modifying the ancient wisdom in Vedas & Ayurvedic Principles to suit the needs of a Modern Lifestyle.
- Through this book: Ayurveda Lifestyle – The Beginning, we are grateful to be able to extend our vision to educate one and all about how to live a life learning and understanding the principles of Ayurveda, to adapt to one’s unique needs.
- It’s time we nourish both our inner and outer self to be healthy and beautiful. We truly hope that your mind, body and soul are filled with compassion, love and everything human as you begin this journey.
- Welcome to Ayurveda! Thank you being a part of Amrutam Family.
Leave a Reply