Orthokey Gold Malt

अर्थराइटिस- आलस्य से भरकर अलसी और सुस्त बना देता है

क्या आप जानते हैं- सेक्सुअल प्रॉब्लम
की वजह वात-विकार हैं…

अर्थराइटिस वातरोग

शरीर के 3 दोष जो “वात-पित्त-कफ”के विषम  होने से होते है, आयुर्वेद में इन्हें  त्रिदोष कहते हैं।
क्या कहता है प्राचीन आयुर्वेद शास्त्र….

वातोदयात भवेच्चिते,
जड़ताsस्थिरताभयम।
शुन्यत्वम विस्मृति:
श्रान्तिररतिच्चित्तविभ्रम:। ।
भावार्थ-

अर्थराइटिस/वात-रोग के कारण शरीर में जब वायु का प्रकोप होता है, तब स्थिरता आने लगती है। कि आत्मविश्वास क्षीण हो जाता है। व्यक्ति निर्णय या निश्चय नहीं कर पाता। बार-बार निर्णय बदलता रहता है। शरीर में वायु की तीव्रता या वात की अधिकता होने पर ऐसा होता है।

आयुर्वेद के ग्रन्थ “
© आयुर्वेद चिकित्सा”

© आदर्श निघण्टु© सुश्रुत सहिंता के अनुसार वातविकार/Arthritis सबसे घातक वात विकार है। इसके कुपित होने या बिगड़ने से अनेक प्रकार के रोग उत्पन्न हो जाते हैं। वात रोग या वायु प्रकोप प्राणी की शक्ति लोप कर देता है।

पैरालिसिस की बढ़ती समस्या की वजह –

■ थायराईड/ग्रंथिशोथ
■ स्लिप डिस्क
■ कमरदर्द
■ घुटनों में दर्द,
■ जोड़ों की पीड़ा
■ शरीर में कमजोरी
■ शिथिलता
■ आलस्य बने रहना,
■ कोई काम करने की इच्छा नहीं होना
■ याददास्त कमजोर हो जाना आदि बीमारियों का कारण वात-विकार बताया गया है! क्यों कि इसकी वजह से पूरे शरीर में दर्द-पीड़ा हमेशा बनी रहती है। वातरोग दिमाग को शून्यकर, शरीर को क्रियाहीन कर देता है। लकवा पैरालिसिस के ये शुरुआती लक्षण हैं….

नर हो नारी- दोनों की बीमारी-

वात की बीमारी तन के किसी भी जोड़/जॉइंट में हो सकती है। इसमें हाथ या पैर का अंगूठा शामिल है।

शरीर में 64 जोड़/, जॉइंट होते हैं, जिनमें धीरे-धीरे, थोड़ा-थोड़ा दर्द शुरू होता है। यह सब शरीर में ब्लड सर्कुलेशन प्रॉपर न होने की वजह से होता है।

आयुर्वेदिक इलाज-

अमृतम ऑर्थोकी गोल्ड माल्ट

और

ऑर्थोकी गोल्ड कैप्सूल

दूध के साथ वातरोग होने के पहले या बाद में 1 से 2 महीने नियमित लेवें। यह शुद्ध आयुर्वेदिक औषधि है इसलिए इसे लम्बे समय तक लेना जरूरी है।

अधिक जानने की ललक हो, तो

Amrutam की वेबसाइट खंगाले

गूगल या फेसबुक पर

 !! अमृतम पत्रिका !!
परिवार से जुड़ने के लिए शुक्रिया!
यह कूपन कोड खासकर
अमृतम पत्रिका के  पाठकों के लिए आलंभित किया गया है :
AMRUTAMPATRIKASHIVA
इस्तेमाल कर हमारे ऑनलाइन स्टोर पर
 पाए १०% की छुट

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *