कम उम्र में या असमय बालों के सफेद होने को आयुर्वेद में पलित रोग बताया है।
ज्यादा मेहनत, परिश्रम अथवा शोक-चिन्ता, फिक्र, भय की वजह से केशः जल्दी सफेद होने लगते हैं।
मस्तिष्क में रहे वाला भ्राजक पित्त भी क्रोध-गुस्से के कारण कुपित हो जाता है।
कुपित या असन्तुलित कफ भी बालों को जल्दी सफेद कर देता है।
आयुर्वेद के एक बहुत पुराने जीर्ण-शीर्ण ग्रन्थ में बालों को सफेदी से बचाने की कुछ अदभुत चिकित्सा का वर्णन है।
इसी योग के अनुसार अमृतम द्वारा केशरोग नाशक छह हर्बल दवाओं का निर्माण किया है।
【१】कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा हेम्पयुक्त
यह पित्त-कफ को कुपित होने से रोकता है।
【२】कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा !
【३】कुन्तल केयर हर्बल हेयर माल्ट
यह उदर के अंदरूनी दोषों को दूर करने में सक्षम है।
【४】कुन्तल केयर हर्बल हेयर ऑयल
【५】कुन्तल केयर हर्बल शेम्पू
【६】भृंगराज हेयर थेरेपी
Leave a Reply