सफेद बालों को रोकने का आयुर्वेदिक उपाय !!

चिकित्सा- चन्द्रोदय के पलित रोग चिकित्सा अंतर्गत उल्लेख है कि बालों को सफेद होने से बचाया जा सकता है। कुछ घरेलू विधि जाने

  • नीम के बीजों को भाँगरे या भृंगराज और विजयसार के रस भावना दो। फिर कोल्हू में उन बीजों का तेल निकलवा लो। इस तेल का नाक द्वारा नस्य लेकर नित्य दूध-भात खाने से बाल जड़ से काले होना शुरू जाते हैं। लेकिन ये उपाय कठिन है।
  • सफेद बालों को बिना केमिकल के पुनः काला नहीं किया जा सकता। आयुर्वेद में भी बाल सफेद न हों, इन्हे रोकने की विधि, ओषधि, उपाय बताए हैं।
  • आयुर्वेदिक ग्रंथ चिकित्सा चंद्रोदय में केश विकार एक अध्याय में बालों की 20 बीमारियों, लक्षण, कारण और चिकित्सा के बारे में विस्तार से बताया है।
  • नोट — भाँगरे के रस में बीजों को मसलकर भीगने दो और फिर सुखा लो दूसरे दिन विजयसार के रस में भीगने दो और फिर मसलकर सुखा लो। शेष कोल्हू में तेल निकलवा लो। इसे निम्ब बीज तैल कहते हैं।

जड़ी बूटियों के काढ़े को गाढ़ा कर तैयार करें घरेलू स्पा

  • बाल काले बनाए रखने के लिए निम्नलिखित जड़ी बूटियों का स्पा बनाकर घर में रखें। ये फार्मूला केश पालित नाशक काढ़ा के नाम से अभिनव केशबूटी दर्पण, भाग २, श्री रूपलाल वैश्य १९०७ में वर्णित है।
  • केतकी, आंवला, त्रिफला, बहेड़ा, बालछड, भाँगरा, नील की पत्ती, अर्जुन के फूल, अर्जुन बीज, पियाबाँसा, तिल, पीपर, मैनफल, लोहे का चूर्ण, गिलोय, कमल, सारिवा, त्रिफला, पद्माख और रोहिया घांस सभी 100/100 ग्राम लेकर साफ और जोकुट यानि दरदरा करें।
  • सबको 16 गुने पानी में 30 घंटे भिगोकर रखें और 12 पहर यानि 36 घंटे बहुत धीमी आंच में उबलने के बाद छानकर काढ़ा निकाले।
  • छने हुए काढ़े में 100 gm अलसी, 100 gm मैथीदाना मिलाकर 3 घंटे तक और पकाएं। यह बहुत गाढ़ा स्पा तैयार हो जाएगा।
  • ठंडा होने पर नारियल तेल 100 ml, तिली तेल 50 ml मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करके रखें। स्पा तैयार है

आयुर्वेदिक स्पा लगाने की विधि

  • रोज सुबह धूप में बैठकर इस स्पा को उंगलियों की पोरों से बालों की जड़ों में लगाकर एक घंटे तक सूखने दें। और कंघी कर लें। बाल धोना हो, तो बिना साबुन, शेम्पो के भी दो सकते हैं।
  • उपरोक्त औषधियों को सिलपर पीसकर लुगदी बना लो । इनकी जितनी लुगदी हो, उससे चौगुना तिली का तेल लो । तेल से चौगुना त्रिफले का और भाँगरे का काढ़ा पकाकर रख लो। पीछे लुगदी, तेल और दोनों काढ़ों को कढ़ाही में पकाओ।
  • अगर आप स्पा घर में नहीं बना सकें, तो आयुर्वेद के इसी फार्मूले के अनुसार बना हुआ Kuntal Care Herbal Hair Hemp Spa गुगल पर सर्च कर ऑनलाइन मंगवा सकते हैं। amrutam Kuntal Care Herbal Shampoo भी आता है।

बालों को काला करने वाला तेल घर में बना

  • 5000 वृष प्राचीन आयुर्वेद के हस्तलिखित पांडुलिपि में इसका नाम केतक्यादि तैल है। इसी फार्मूले को आयुर्वेद का एक इंटरनेशनल ब्रांड Amrutam ने BHRINGRAJ OIL के नाम से पेटेंट कराकर और प्राचीन पद्धति से बनाकर अमेरिका, यूरोप, दुबई, सऊदी अरब, UK और भारत सहित पुरे विश्व में ऑनलाइन मार्केट में उतारा है।
  • भृंगराज ऑयल एवम शेम्पो दोनो ही पूर्णतः आयुर्वेदिक है। इसमें किसी तरह का कोई हानिकारक रसायनिक एक्सट्रेक्ट या केमिकल नहीं है और पूरी तरह सुरक्षित है। गुगल पर इसको 5 स्टार रैंकिंग मिली है। व्यूज भी बेहतरीन हैं।
  • इस तेल से बाल अञ्जन यानि काजल के जैसे काले होने लग जाते हैं और उपजिह्निक रोग भी नष्ट हो जाता है।
  • NYKAA, अमेजन, आमलाअर्थ, फ्लिपकार्ड, और अमृतम की वेवसाइट पर भी उपलब्ध है। ये कंपनी सफेद वालों को कला करने का दावा तो नहीं करती लेकिन बाल कम उम्र में सफेद नहीं होंगे। काले भी हो सकते कंपनी की गारंटी है।
  • बालों के लिए सभी मुफीद हैं।
  • बोरिंग के खारे या दूषित पानी से बाल हो रहे हों खराब। तेजी से बाल टूटकर झड़ रहे हैं, तो भृंगराज हेयर थेरेपी लगाकर देखें।
  • भृंगराज, जटामांसी, विभीतकी जैसे है हाई क्वालिटी जड़ी बूटियों का काढ़ा है, जो बालों को बनाएगा स्मूथ, लम्बे, चमकदार।

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *