हेयर फाल के लिए आयुर्वेदिक उपायें | Ayurvedic Remedy for Hairfall
एक कोशिश बालों को आराम देने की।
14 तरह के केशदोष नाशक
कीटाणु मारक 4 हर्बल औषधियाँ
!!बालों की जान बालों की शान !!
क्या लगातार आपके बाल डैमेज हो रहे हैं?
क्या बाल रूखे,कमजोर होकर झड़ने लगे हैं?
कहीं आपके बालों में रूसी (डेन्ड्रफ)
रोग ने तो नहीं घेर रखा?
क्या आपके बाल बढ़ ही नहीं रहे हैं।
चार हर्बल दवाइयों का बास्केट:–
जो करेगा 21 तरह के
“केश रोगों” का सर्वनाश
अमृतम ने किया है-
विनम्र प्रयत्न पतले बालों को
झड़ते बालों को लगाए ताले।
क्या आपके बालों को ये 14 दोष
नुकसान पहुँचा रहे हैं।
१- बदलता वातावरण
२- भरी या कड़ी धूप
3-मौसम की मार
४- बरसात के सीजन की सड़न
५- बोरिंग का खारा पानी
६-ढलती जवानी
७- बालों का लगातार डैमेज होना
८- बाल रूखे,कमजोर होकर झड़ना
९- बालों में रूसी हमेशा (डेन्ड्रफ) रहना
१०- केशवृद्धि का अवरोध होना
११- लगातार केशपतन,केशपात होना
१२- सिर के सेंटर में खालित्यपन आना
१३- केश छिद्रों का बन्द होना
१४- बालों में खुजली,सड़न रहना।
बालों में इनमें से यदि 4 से 5 दोष हैं,
तो अभी से जागरूक हो जाएं।
“कुन्तल केयर बास्केट“ का उपयोग
अब, आपके लिए बहुत जरूरी है।
21 दिन नियमित खाने से
पित्त दोष शान्त व पेटरोग मिटते हैं।
पाचन तंत्र ठीक होकर बालों की
जड़ों को अंदरूनी शक्ति देता है।
बदबूदार बालों के लिए–
बालों की त्वचा में वर्षों से जमी
सड़न, गन्दगी,रूसी डेन्ड्रफ को
केशधोवन द्वारा साफ कर देता है।
बालों में नमी व मुलायम रखने हेतु–
कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा-
नो चिप-चिप हर्बल फार्मूला है।
यह रूखे बालों के लिए बहुत ही
लाभकारी है।
खारे व बोरिंग के पानी से बाल
ढने हेतु विशेष उपयोगी है।
कुन्तल केयर हर्बल हेयर ऑयल-
ये आयुर्वेदिक तेल है,बालों की जड़ों
में ताकत एवं मजबूती देता है।
अमृतम की खोज-
चार वेदों के आयुर्वेद से खोजा
21-आयुर्वेदिक तत्वों
की शक्ति से भरपूर
केशवर्द्धक आयुर्वेदिक फार्मूला-
कुन्तल केयर बास्केट-
21 दिनों में 90 से 98 %
फीसदी हेयरफॉल कम कर देता है।
कुन्तल केयर बास्केट-
◆ बालों को देगा बल व बनाए घना
◆ केश के 1-1 तना को देगा मजबूती
◆ गिरते बालों को रोके
◆ कमजोर जड़ों की मरम्मत (रिपेयर) करे।
◆ डैमेज बालों को रिट्रीट करे।
जैसा वैद्य-हकीमों ने बताया-
ओषधि निर्माण का सही विधि-विधान
औऱ ज्ञान के अभाव में
हम चमत्कारी जड़ीबूटियों के सारतत्वों
का पूरा लाभ नहीं उठा पाते।
हमारे आयुर्वेद के प्राचीन ग्रंथों में
छुपा हुआ है- दुर्लभ ज्ञान।
जिसमें है केशवर्द्धक इलाज।
■ जो आप चाहते हो,
■ जो आप ढूढ़ रहे हो
■ जिसकी खोज में हो
एक सात्विक सम्पूर्ण हर्बल चिकित्सा
“कुन्तल केयर हर्बल हेयर बास्केट”
21 आयुर्वेदिक औषध रस-तत्वों
तथा त्रिफला,शिकाकाई,
भृङ्गराज के काढ़े एवं
(हर्बल काम्प्लेक्स) से बना
ये बास्केट करेगा
गिरते,झड़ते,टूटते बालों
का पूरा इंतजाम।
कुन्तल केयर
झड़ते हेयर की
अचूक दवा है।
[best_selling_products]
Leave a Reply