बाल काले करने वाले मुख्य घटक इस प्रकार हैं…
रतनजोत, मेथीदाना, कलौंजी, आँवला, शिकाकाई, मेहंदी, नागरमोथा, विभितकी तथा जटामांसी इन सभी को सम्भाग लेकर..
16 गुना पानी में 36 घण्टे तक किसी लोहे की कढ़ाही में गलने देंवें। फिर इसे एक चौथाई रहने तक उबालकर छाने।
छानने के बाद इसमें 5 ग्राम जमालघोटा मिलाकर इस काढ़े को आधा रहने तक और उबालें।
उपयोग करने या लगाने का तरीका…
गाढ़ा होने के बाद 2 चम्मच काढ़ा एवं 2 चम्मच कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा हेम्पयुक्त kuntalcare मिलाकर इसे सुबह धूप में बैठकर बालों की जड़ों में लगाकर..
एक से 2 घण्टे सूखने देंवें और बिना साबुन, शेम्पो के बाल धोले। इसे सप्ताह में तीन बार उपयोग करें।
आयुर्वेद के प्राचीन ग्रंथ रस तन्त्र सार एवं आयुर्वेद सारः सहिंता में बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने के कुछ खास उपायों का उल्लेख है।
कब तक लगाएं…
अगर आपकी उम्र कम है और बाल ज्यादा सफेद नहीं हुए हों, तो महीने में 5 बार लगाएं अन्यथा सप्ताह में 2 से 3 बार लगाएं।
शेम्पो या साबुन से बाल कब धोएं….
शाम को बालों की जड़ों में कुन्तल केयर हेयर ऑयल अच्छी तरह लगाकर सुबह भृङ्गराज हेयर थेरेपी से बाल धोयें।
पेट का रखें विशेष ख्याल…
उदर रोग या पेट की खराबी से बाल में भयंकर विकार पनपने लगते हैं।
अगर पेट की खराबी की वजह से बाल झड़ रहे हों, तो सुबह शाम एक से 2 चम्मच कुन्तल केयर हर्बल माल्ट..
गुनगुने दूध या जल से एक माह सेवन करें।
Leave a Reply