आप किसी जंगल में चले जा रहे हैं और आप का पांव किसी पौधे पर पड़ जाए और अपनी सुध-बुध खो बैठें यानि आपकी याददाश्त चली जाए ! यकीन मानिए ऐसा एक पौधा पहले अत्याधिक पाया जाता था और अब भी उपलब्ध है।
1- जंगल में एक जड़ी बूटी पाई जाती है जिसे भूलन जड़ी कहते हैं, इसका काम है जंगल के पथिक को रास्ता भटकाना।
2- छत्तीसगढ़ के गहरे जंगलों में यह बूटी पाई जाती है, लोगों का मानना है कि इसे एक बार देख लिया तो देख लिया फिर दुबारा नहीं दिखती।
3- भूलन जब पैर के नीचे आती है तब लोगों को दिशा का ज्ञान नहीं रह पाता, और पेड़ पौधे नदी तालाब पहाड़ सब बड़े बड़े दिखाई देते हैं।
4- कहते हैं भूलन की वजह से विस्मृति होने पर शरीर पर पहने कपड़े को उल्टा करके पहन लेना चाहिए जिससे स्मृति वापस आ जाएं।
5- इस जड़ी का उपयोग तांत्रिक क्रियाओं में किया जाता है , यह जड़ी दिन तिथि और नक्षत्र के अनुसार दिखाई पड़ती है। लोग इसे रहस्यमयी मानते हैं।
6- भूलना जड़ी का उपयोग मलेरिया में भी किया जाता है।
इस भूलना बूटी को हमने अमृतम वाटिका में लगाकर आजमाया भी है।
इस तरह की कोई जमीन में लगा पौधा, तो यह भूलना बूटी है।
Leave a Reply