पुरानी ग्रामीण कहावतें ! क्यो होता है पश्चाताप

  !!अमृतम वचन!!
 

लक्ष्मी, पत्नी और माँ ये बहुत पछताते हैं जब उनके साथ यह होता है..

दौलत पछतानी जहाँ
धर्महुँ को लेश नहीं।
विद्या पछतानी घर नीचन के जायें से।
माता पछतानी सुत, कुल धर्म माने नहीं
पत्नी पछतानी अति मूर्ख पति पाये से।
रह्यति (प्रजा) पछतानी
जहां नृपत (राजा) से भय भयो
भावी (देवइच्छा) पछतानी
दुःख सज्जनहूँ सुनाए तें।
कहवैकूँ पुरुष जन कर्म करें नीचन के
देवी पछतानी ऐसे ढिढन में आये तें।
 
ये 200 साल पुरानी कहावतें हैं।
गाँव के अशिक्षित कभी इन कहावतों
से तंज कसा करते थे।
दीपावली उपहार के अंतर्गत ऑनलाइन
ऑर्डर देकर 5 ग्राम चांदी का सिक्का
और शुद्ध चन्दन लेप/टीका
प्राप्त करें।
इस कूपन कोड का इस्तेमाल कर
10% डिस्काउंट अलग से लें
                    !!अमृतम!!
परिवार से जुड़ने के लिए शुक्रिया!
यह कूपन कोड खासकर
अमृतम पत्रिका के  पाठकों के लिए आलंभित किया गया है
AMRUTAMPATRIKASHIVA
 
इस्तेमाल कर हमारे ऑनलाइन स्टोर पर
 पाए १०% की छुट

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *