- बालों के बारे में पूरी जानकारी अब पहली बार ही पढ़ेंगे। ये आर्टिकल ज्ञान वर्धक और हास्य वर्धक भी है। शेरों शायरियों से लबालब इस लेख को पढ़कर आप मुस्करा जायेंगे।
महिलाओं के लिए लम्बे बाल ही सबसे बड़ा माल है।
- बाल का ही कमाल है कि स्त्रियों में सुंदरता 100 गुना बढ़ जाती है। महिलाओं के जीवन में बाल, गाल, लाल (पुत्र), निहाल, शॉल, बल खाती लचकती चाल का हर कोई दीवाना है।
- हालचाल, नाल, तुकताल, ननिहाल, चाल-ढाल, माल (धन), काल (मृत्यु व समय) और महाकाल का बड़ा महत्व है। इन्हें केश और Cash से बहुत जुड़ाव होता है।
Cash और केश का महत्व….
- जीवन में जितना CASH जरूरी है, उतने ही अच्छे केश भी आवश्यक होते हैं।
- फेस पर चमक, सौंदर्य एवं खूबसूरती के दोनों ही कारण होते हैं।
- स्त्री के केश और मर्द के पास Cash के Less होने से संसार में कोई नहीं पूछता। यानी कम या खत्म होते ही इंसान की कोई इज्जत नहीं रहती।
- लड़कियों को खूबसूरती की रेस में बने रहने के लिए अपने बालों को लंबे, काले, चमकदार और सुंदर हों, इन पर ध्यान जरूर देंवें।
- बलशाली बालों का महत्व इतना है कि- लम्बे, काले चमकीले बालों पर फिदा होकर आशिक कहता है…
कम से कम अपने बाल, तो बाँध लिया करो।
कमबख्त बेवजह मूड बदल दिया करते हैं।।
कैसे करें शरीर कि शुद्धि! जाने- डिटॉक्स का तरीका
- शरीर की शुद्धि के लिए आयुर्वेद में कुछ प्राकृतिक, घरेलू चिकित्सा का उल्लेख मिलता है। डिटॉक्स हेतु नियमित सुबह सूर्योदय के पहले उठकर कम से कम 500 ml पानी पीकर फ्रेश हों।
- सुबह घूमने की आदत बनाएं। स्नान के बाद ध्यान अवश्य करें। कसरत करें। जब कसकर भूख लगे, तभी भोजन करें इससे खाना जल्दी पचेगा।
- मेटाबॉलिज्म डिसऑर्डर एवं कब्ज न होने पाए। मल न सूखे इसके लिए सुबह गर्म दूध के साथ Kuntal Care Malt कुंतल केयर माल्ट दूध के साथ 3 महीने तक एक चम्मच सेवन करें।
- अभ्यङ्ग, व्रत-उपवास कर सप्ताह में दो बार फलाहार लेवें। खाने में मूंग की दाल लेवें।
- दही केवल सुबह लेना हितकारी है। रात को जल्दी सोंये। इन सब प्रयासों से आपकी रोगप्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी।
- बालों के विनाश की वजह कोविड के बाद बाल झड़ने का मामला न सिर्फ हकीकत है बल्कि ये चिंताजनक भी है। जाने- कैसे कोरोना वायरस बाल झड़ने का कारण बनता है?
- गंगाराम, एम्स, अपोलो जैसे हॉस्पिटल के केश विशेषज्ञों ने मरीजों की बढ़ती संख्या के मुताबिक अभी ताजा खोज में मीडिया को बताया गया है कि कोरोना काल में ऐसे रोगियों की संख्या में भयंकर वृद्धि हुई है, जिन्हें बाल झड़ने की समस्या है।
- पहले महिलाएं बाल झड़ने की समस्या लेकर आती थी, लेकिन अब हेयर फॉल गुच्छों की टूट रहे हैं।
- कोरोना न कर दिया कबाड़ा पोस्ट कोविड के दौरान अधिक रसायनिक अंग्रेजी दवाओं के सेवन से पूरा पाचनतंत्र अव्यवस्थित हो गया है।
- असंख्य स्त्री-पुरुषों को कोविड की मेडिसिन सेवन करने, वैक्सीन लगवाने के बाद केशरोग की परेशानी बढ़ी है।
- पोस्ट कोविड के बाद भी कई लोग दूसरी बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं। शरीर में कई ऐसी दिक्कतें हैं, जिससे लोग परेशान भी हैं और उन्हें इसका कोई स्थाई हल भी नहीं मिल रहा है।
- कोरोना से ठीक होने के बाद कई लोगों के बाल ज्यादा झड़ना शुरू हुए हैं. उनमें हेयरफॉल की हिम्मत ज्यादा बढ़ गई है।
- पोस्ट कोविड के बाद महिलाओं में पीसीओडी विकार भी तेजी से फैल रहा है। इससे भी हेयरफॉल विकराल तरीके से बढ़ रहा है। अनियमित मासिक धर्म भी केशझडन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
- बालों से बिगड़ता भविष्य और बुढ़ापा भविष्य में हेयर की केयर वही महिलाएं कर पाएँगी, जिनकी खोपड़ी की लेयर मजबूत होगी।
- यह फेयर बात जिसकी बुद्धि में होगी, केश उनके ही लम्बे-काले-निराले एवं खूबसूरत होंगे। यह फंडा क्लियर है।
- बालों का झड़ना, टूटना, खालित्य-पालित्य बाल कंघी करते या नहाते समय, बालों को संवारते समय तथा हाथ लगाते ही बाल टूटकर हाथ में आ जाते हैं।
- तनाव, खराब खानपान, केमिकल युक्त हेयर केयर प्रोडक्ट्स, बोरिंग का रूखा, गन्दा पानी की क्वालिटी, बार-बार हेयर उत्पाद बदलना आदि भी बाल को बर्बाद करने की कहानी बहुत पुरानी है। हालांकि मददगार यह सब भी हैं।
- बाल झड़ रहे हैं, जाने-वजह रोकथाम के तरीके 100 बाल रोज झड़ना एक चक्र है। ये नये उगते भी हैं।
- लेकिन कोरोना संक्रमण के बाद टेलोजेन एफ्लुवियम के कारण प्रति दिन बालों की संख्या 300-400 बढ़ सकती है। इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसे सिर्फ बाल गिरना नहीं कहते, बल्कि बालों की बौछार होती है।
- कोरोना संक्रमण खोपड़ी पर बालों के रोम के विकास को बाधित कर सकता है।
- कमजोर रोगप्रतिरोधक क्षमता या इम्यूनिटी के साथ-साथ पोषक तत्वों की भारी कमी बेतहाशा बाल गिरने के संभावित कारण हैं।
- खारा पानी-खारी वाणी भी हानिप्रद गुच्छों के रूप में बाल टूटने का एक कारण खारा पानी भी है। बोरिंग का भरा हुआ, टँकी का जल बालों के लिए भयंकर नुकसानदेह होता है।
- अमृतम ने खारे पानी से बाल धोने हेतु भृङ्गराज हेयर थेरेपी बनाया है।
- बालों का गुच्छे के गुच्छे झड़ने की समस्या भारत में तेजी से फेल रही है। यदि इसकी धैर्य के साथ लम्बे समय तक आयुर्वेदिक उपाय किये जायें, तो जल्द ही बाल झड़ने को रोका जा सकता है। क्योंकि शरीर को डिटॉक्स करने में आयुर्वेदिक हेयर स्पा, हेयर ऑयल, हर्बल शेम्पो और देशी दवाएं कुछ वक्त लेती हैं।
- बालों का झड़ना, टूटना कम और रूसी करे खत्म कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा हेम्पयुक्त यह बालों को झड़ने से रोकने के लिए केश रोग नाशक एक आयुर्वेदिक काढ़ा है।
- यह केशझड़न रोग के कारणों को दूर कर सिर की खाल में रोमों को शक्ति देता है।
- अमृतम कुन्तल केयर में आँवला युक्त त्रिफला का मिश्रण/उपस्थित होने से विटामिन “सी” (C) बालों को झड़ने से रोकता है और बालों को रफ व रूखा होने बचाता है।
- -हेम्प युक्त कुन्तल केयर हर्बल स्पा…
- यह दुनिया का पहला हेयर केयूर प्रोडक्ट, जिसमें केवल 20 से अधिक शुद्ध जड़ी-बूटियों का काढ़ा है। यह कोई बालों में लगाने वाला तेल नहीं है।
- कुन्तल स्पा को बस बालों लगाकर सुखाना है और फिर, कंघी करके कहीं भी जा-आ सकते हो।
- कुन्तल केयर हर्बल हेयर SPA HEMP में मिश्रित गुड़हल पुष्प, रोहिष घांस, बालछड़, शिकाकाई, भृङ्गराज, ब्राह्मी आदि जड़ीबूटियां लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में सहायता करती हैं, जिससे ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा सिर तक पहुंचकर बालों के बढ़ने की गति में वृद्धि होती है।
- कुन्तल स्पा के 15 दिन के उपभोग से बाल स्वाभाविक तरीके से लम्बे काले, घने, चमकदार होने लगते हैं एवं बालों के जड़ों की गन्दगी दूर होकर बालों का गुच्छों की तरह टूटना बन्द हो जाता है।
- बालों को विभिन्न बीमारियों के लिए अन्य दवाएं कुन्तल केयर हर्बल माल्ट यह आंवला मुरब्बा, हरड़ मुरब्बा, अमलताश, स्वर्णपत्री, गुलकन्द, भृङ्गराज का अर्क, बालछड़ का काढ़ा, गुड़, अजवायन, मुलेठी, सौंठ, इलायची, नागकेशर, त्रिकटु, त्रिफला आदि से निर्मित होता है।
- कुन्तल माल्ट का एक 1 माह तक नियमित लेवें। इसका 30 दिनों तक सेवन इसलिए आवश्यक है, ताकि पेट की अंदरूनी समस्याओं से मुक्ति मिल सके और देह डिटॉक्स हो सके।
- माथे के अग्रभाग हिस्से के बाल झड़ गए हों, तो रोजाना रात को सोते समय 10 से पंद्रह मिनट तक अपनी उंगलियों से बालों की जड़ों में हल्के हाथ द्वारा कुन्तल केयर हर्बल हेयर spa (हेम्पयुक्त)
- द्वारा हल्की-हल्की मालिश करनी चाहिए। ऐसा करने से आगे के बाल झड़ना रुक जाते हैं तथा बाल घने तथा लम्बे होने लगते हैं।
- रात को तांबे के बर्तन में पानी भरकर रखें। सुबह के समय उठते ही इस पानी को पी लें।
- आंवला मुरब्बा या अमृतम आंवला चूर्ण केवल सुबह के वक्त जरूर लेना चाहिए। यदि आप कुन्तल केयर माल्ट का सेवन कर रहें, तब ये सब लेने की जरूरत नहीं है।
आपको अगर सुविधाजनक लगे, तो
- अंकुरित अन्न तथा भोजन सदैव सही समय पर चबा-चबाकर संतुलित तथा पौष्टिक करना चाहिए।
- साथ ही केश रोग को ठीक करने के लिए सप्ताह में एक बार सलाद, सब्जी, फलों का सेवन, जूस, सुबह नाश्ते में मीठा दही ले सकते हैं। ये सब तन-मन को डिटॉक्स करती हैं।
बालों में सुंदरता बढ़ाने का उपाय…
- भोजन पश्चात सिर को दसों उंगलियों द्वारा प्यार से केशों को सहलाने खुजलाने एवं लगभग पांच मिनट के लिए दोनों हाथों की उंगुलियों के नाखूनों को आपस में रगड़ने से बालों में गजब की सुंदरता बढ़ने लगती है।
- पालित्य रोग से पीड़ित को पालक व गाजर का रस केवल सर्दी के मौसम में 10 से 15 मिलीलीटर तक सुबह खाली पेट लेने से बाल झड़ना बहुत जल्द ही रुक जाते हैं। (आयुर्वेद सहिंता से साभार)
- बाल गुच्छों के रूप में टूट रहे हों, तो सूखे बालों में भृंगराज हेयर ऑयल उंगुलियों से रात को सोने से पहले नित्य पांच से 15 मिनट तक बालों की जड़ों में लगाकर हल्के हाथ से सिर की मालिश करनी चाहिए। ऐसा कुछ दिनों तक करने से बाल झड़ना रुक जाते हैं। सुबह
- अमृतम भृङ्गराज हेयर थेरेपी से बाल धोएं, तो अनेक केशविकारों का अंत …तुरन्त होने लगता है।
Each 5 ml Contains
- Bhangraj 500 mg, Amla 100 mg, Neel 100 mg, Brahmi 50 mg, Gudahal 50 mg, Balchhad 50 mg, Mehandi 50 mg, Nagar motha 50 mg, Nimbu chhilka 10 mg, Seeta fal 10 mg, Long oil 0.1 ml, Olive oil 0.1 ml, Eucalyptus oil 0.1 ml, Ghrit kumara and Excipient Q.S.
Key Ingredients (Each 10g contains)
- Amla Murabba 4000 Mg, Harad 500 Mg, Gulkand 500 Mg, Bhringraj 500 Mg, Brahmi 250 Mg, Amrat Bel 150 Mg, Ashwagandha 100 Mg, Baheda 200 Mg, Mulethi 50 Mg, Badam Giri 50 Mg, Aloe Vera 50 Mg, Sariva 50 Mg, Kadira 50 Mg, Kusa 25 Mg, Jatamansi 25 Mg, Chiraunji 25 Mg, Ashtangavleh 1000 Mg, Drakshavleh 500 Mg, Smrati Sagar Ras 50 mg, Tarkeshwar Ras 50 Mg, Swarn Makshik Ras 50 Mg, Chandi Bhasm 2 Mg, Sugar And Malt Base Q.S.
#shorts #Ayurveda #Natural #Amrutam
Follow us on Instagram: https://bit.ly/3ap2lN6
Link to our e-store: https://amrutam.co.in/
Youtube-: https://youtube.com/shorts/ ujMaYAO6Z7g?feature=share
Amazon, Nykaa, Amrutam, Amala Earth पर सारी जानकारी, व्यूज, रैंकिंग देखें।
Leave a Reply