प्यार कभी कच्चा नही होता, सच्चा ही होता है।
- तुमने किसी से कभी प्यार किया है, प्यार भरा दिल किसी को दिया है। किसी ने एक बार वैसे ही पूछ लिया था।
सफ़ेद बाल दिखे तो, महसूस हुआ!
तुझसे इश्क़ करते करते अरसा गुजर गया!!
फिर…
न खुदा ही मिले, न विसाले सनम। न इधर के रहे न उधर के रहे।
- याद रखना प्यार की तासीर, बबासीर से भी ज्यादा तकलीफ देती है। 24 घण्टे ख्यालों में डूबे रहना, प्यार की पहली शर्त है-
- वो किस समय,क्या कर रही होगी, इसी ऊहापोह में समय कट जाता है। सावन का महीना आया कि वह विचार करता है कि-
घिर के आएंगी, घटाएँ फिर से सावन की।
तुम,तो बाहों में रहोगे, अपने साजन की।।
- प्रकृति हो या पत्नी (प्रेमिका) इनकी देखभाल एवं ख्याल रखना अति आवश्यक है। इनकी प्रसन्नता ही
- सब सम्पन्नता प्रदान कर सकती है। इन्हें पाने औऱ न पाने दोनो का दुख रहता है। क्योंकि ये बांधकर रखना चाहती हैं, जो आदमी की फितरत से परे है।
- दर-दर भटकना, कहीं भी अटकनाआदमी की आदत है। लेकिन संसार का आनंद इन दोनों की गोद में है।
Leave a Reply