भोली-बहाली बीबी की पहचान कैसे करें.

एक बात अच्छी तरह समझ लें कि….

शादी बच्चों का खेल नहीं, लेकिन खेला बच्चों के लिए जाता है।

  • पत्नी कितनी भी भोली हो, परन्तु जुबान से राइफल की गोली निकलती है। वैसे भी यदि भोली होती, तो बारात की टोली लेकर ब्याहने नहीं जाते…
  • पति ने कहा.. हम तुमसे बेइंतहा प्यार करते हैं। बीवी बोली हम भी बहुत ज्यादा प्यार करते हैं, तुम्हारे लिए मैं पूरी दुनिया से लड़ सकती हूं।
  • पति सोचते हुए बोला,… लेकिन तुम तो हर वक्त मुझसे ही लडक्ति रहती हो, तो पत्नी ने तपककर कहा तुम ही मेरी दुनिया हो जानू…
    • पत्नी भोली वही है, जो पति से 5000 लेकर 6000 का हिसाब बताने के बाद 2000 बचा ले।
  • पुराने गीत का एक मुखड़ा था कि

चाहें पत्नी किताबी भोली हो, उसे भेद बताना न चहिए।

चाहें भैया कितना वेरी हो, उससे भेद छुपाना न चहिये।।

  • अब उल्टा हो गया है। भाई को भेद न बताएं और पत्नी से कोई भी रहस्य न छुपाएं। अक्सर देखा गया है कि मेहरिया मुसीबत के समय पर लगा देती है।
  • पत्नी और सूर्य को घूर कर देखने की हिम्मत न करें, जल जाओगे। इतनी भोली भी नहीं होती बीबी…एक दामाद जब ससुराल से बीवी लेकर चलने लगा, तो उसकी सास ने उसको 20 रुपए दिए।
  • घर पहुंचते ही उसने पत्नी से कहा, तुम्हारी मां ने मेरी बेइज़्ज़ती कर दी। मैं 100 रुपए के केले लेकर गया था। उनको 20 रुपए पकड़ाते शरम नहीं आई।

पत्नी माथा पकड़कर…. तुम मुझे लेने आए थे या वहां केले बेचने गए थे।

  • देखा गया है कि अक्सर पत्नियां पति का माथा चूमकर उसकी बुद्धि हर लेती हैं। फिर उनमें भोलापन नहीं रहता।

भोली पत्नी को नमन…

    • पत्नी साड़ी की दुकान पर दो ही बात बोलती है कि इसी डिजाइन में दूसरा कलर दिखाओ और इसी कलर में दूसरा डिजाइन दिखाओ भैया!!!!!!
  • हैप्पी बर्थडे समस्या… पत्नी के जन्मदिन के दिन पति की सूजी आंख देख मित्र बोला, क्या हुआ? आंख सूजी क्यों है….
  • मेरी पत्नी का नाम तपस्या है। कल जब घर केक लेकर गया, तो वेबकूफ बेकरी वाले ने लिख दिया “हैप्पी बर्थडे समस्या” …

भोली गर्भवती पत्नी से पति बोला कि मेरा बच्चा बहुत सुंदर, प्यारा होना चाहिए। पत्नी बोली…”बेबी हमारा चाहिए या प्यारा।

  • भोली पत्नी प्यार से बोली…पत्नी: ब्रेड में शहद लगा दू। पति- मधुमक्खी के मुहँ से निकला झूठा नहीं खाता। पत्नी बोली अंडा बना दू। वो तो गाढ़ से निकलता है।

अस्पताल में घरवाली…

अस्पताल में महिला को चौथा बच्चा हुआ। नर्स ने बधाई देकर पूछा? क्या मांगा था लड़का या लड़की।

महिला बोली कुछ नहीं मांगा था। बाथरूम से नहाकर बाहर निकली, तो इसके पापा से टॉवल मांगा था।

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!


Posted

in

by

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *