Kuntal Care Hair Spa with Hemp

हाइपोएलर्जिक, बालों की जड़ों में सड़न, बदबू और सेंसेटिव स्किन बालों के लिए खास तौर पर तैयार किया

कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा हेम्प युक्त के बेहतरीन 5 फायदे और नुकसान…

यह हेयर फॉल, हेयर लॉस और डैनड्रफ के लिए काफी कारगर जड़ीबूटियों का समावेश है।
कुछ जादूई हर्ब इसमें मिले हैं वह है बालछड़, भृङ्गराज इसके अलावा भी जो हर्ब इसमें हैं उनमें विशेष या स्पेशल हैं
विभितकी, हेम्प, आमला और ब्राह्मी। जो कि बालों की रीग्रोथ का बहुत उम्दा एजेंट है।

हेम्प युक्त कुन्तल केयर की विशेषता यह है कि- ये हाइपोएलर्जिक, बालों की जड़ों में सड़न, बदबू और सेंसेटिव स्किन बालों के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है।

इसमें मिलाया गया मेलाटोनिन अच्छी नींद के लिए महत्वपूर्ण तत्व होता है।
■ बालों का झड़ना-टूटना तत्काल रोकता है।
■ मानसिक शांति प्रदाता है।
■ अनिद्रा को दूर करता है।
■ दिमाग को तनाव रहितं बनाता है।
■ खोपड़ी की मांसपेशियों को मजबूती देता है।

आप डल, फीके-रूखे, चमकहीन हो चुके बालों में जादू देखना चाहते हैं, तो ये आपके लिए बेहतरीन प्रोडक्ट है। ये बालों को देगा प्राकृतिक रंग-रूप या गाढ़ा ब्राउन रंग और बेहतरीन नरिशमेंट।
हेम्प के बीज में 21 एमिनो एसिड होते हैं जिनका शरीर द्वारा निर्माण नहीं हो सकता है। इसलिए हेम्प के बीज एक सम्पूर्ण प्रोटीन है।

बालों के लिए अधिकांश कृत्रिम उत्पाद अनेक हानिकारक केमिकल्स से भरे होते हैं, इसके बहुत से साइड इफ़ेक्ट होते हैं और यह आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर आप अपने सफ़ेद हो रहे बालों पर कलर करना ही चाहती हैं, तो एक बात हेम्प युक्त कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा 2 से 3 माह तक अपने बालों की जड़ों में लगाकर 1 से 2 घण्टे तक सूखने देवें। तत्पश्चात सादे जल से बालों को धोकर सुखा लेवें। यदि आपको बालों में तेल लगाना अच्छा लगता है, तो कुन्तल केयर हर्बल हेयर ऑयल हल्के हाथ से, उंगलियों की पोरों द्वारा जड़ों में लगाकर, अमृतम भ्रंगराज हेयर थेरेपी से बाल धो लेवें।
हेम्प युक्त कुन्तल केयर में मैग्नीशियम होने
से यह नींद की समस्या को दूर करता है क्योंकि मैग्नीशियम सेरोटोनिन नामक केमिकल को रिलीज करता है जो मेलाटोनिन में बदलता है।

Kuntal Care Hair Spa with Hemp

Key Ingredients (Each 10ml contains)

Hemp Oil 1.1 ml, Bhringraj 500 mg, Amla 100 mg, Vibhitki 500 mg, Neel 100 mg, Brahmi 100 mg, Jawakusum 100 mg, Balchhad 100 mg, Nagar motha 100 mg, Shankhpushpi 20 mg, Seeta fal beej 100 mg, Long oil 0.1 ml, Jaitun oil 0.2 ml, Nilgiri oil 0.5 ml, Tulsi 10 mg, Methi 5 mg, Neem 5 mg, Doorba 10 mg, Kapoor kachhari 10 mg and Excipient Q.S.
Textbook Name: Bhav Prakash Nighantu

Authentic Ayurvedic Formulation. This Spa contains Hemp, Brahmi, Shankhpushi, Balchhad

कुन्तल केयर हेम्प युक्त में असरदायक जड़ीबूटियों का मिश्रण
है। डेन्ड्रफ का दिवाला निकलने में माहिर है।
बालों की कंडिशनिंग और मजबूती के लिए कारगर प्रोडक्ट है। बालों को चमकदार बनाने के अलावा ये रूसी-खोंची, झड़ना हेयर लॉस की समस्या से भी छुटकारा दिलाएगा।
कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा हेम्प युक्त
में इस्तेमाल की गई समस्त जड़ीबूटियां प्राकृतिक, नेचुरल तथा ओर्गेनिक हैं।
कुन्तल केयर हेम्प युक्त बालों को आवश्यक पोषण भी देता है। यदि आपके बाल रूखे- ड्राय हैं तो हम आपको बता दें कि ये बालों को नमी प्रदान यानि माइश्चराइज भी करता है

पैकिंग-200 ग्राम कीमत: रू 1199/-
only online उपलब्ध
यहाँ से खरीदें-
Kuntal care herbal hair spa HEMP
www.amrutam.co.in

AMRUTAM FLASH SALE OFFER

२४ जनवरी २०२०, शाम ६:३० से ८:०० बजे तक
पाइये कुंतल केयर हेयर आयल २००ml मुफ्त अपने आर्डर के संग
कूपन कोड: FLASSALE3

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *