बवासीर से हों परेशान, तो करे ये आसान उपाय…

  • पाइल्स की काल की तरह विकराल समस्या से बचने हेतु हरड़, हरीतकी मुरब्बा अधिक से अधिक सेवन करें। हरड़ को अभया भी इसलिए कहते हैं क्योंकि ये अर्श से पीड़ित रोगियों को भय मुक्त रखती है।

हरड़ मुरब्बे से निर्मित पाइल्स की गोल्ड माल्ट 2 से 3 महीने लगाकर खाने से पाइल्स की तकलीफ जड़ से मिट जाती है।

    • पाइल्स की गोल्ड माल्ट में हरड़ मुरब्बा, आंवला मुरब्बा, गुलकन्द, गुलाबफुल, त्रिफला, एलोवेरा, स्वर्णपत्री, अमलताश आदि का मिश्रण है, जो बवासीर के मस्से सुखाने में मददगार है।
  • सेवन विधि-एक चम्मच पाइल्स की माल्ट एक कैप्सूल के साथ सुबह खाली पेट गुनगुने दूध से ओर रात को भोजन से पहले लेवें।

अन्य उपाय

Kayakey oil रुई के फाहे में लगाकर रात को सोते समय गुदा द्वार में लगाकर सोएं।

ऑनलाइन उपलब्ध।

पाइल्स मरीजों को परहेज जरूरी है। अतः बवासीर वाले लोग नीचे लिखी चीजे न खाएं..

  • बवासीर की तासीर से बचने के लिए भिंडी, बैगन, आलू, अरहर की दाल, नमकीन दही, उड़द की दाल, मैदा निर्मित चीजे, इमरती और तला हुआ पक्का भोजन आदि खाने से तथा गर्म पानी पीने से परहेज करना चाहिए।

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *