बेशुमार धन पाना है, तो शुक्र ग्रह को बलवान बनाएं !!

  • शुक्र क्या देते हैं – ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह रोमांस, एक से अधिक स्त्री, कामुकता, कलात्मक कार्य, चलचित्र अभिनेता, प्रतिभा, शरीर और भौतिक जीवन की गुणवत्ता, अटूट धन, विपरीत लिंग, खुशी और प्रजनन, स्त्रैण गुण और ललित कला, संगीत, नृत्य, चित्रकला और मूर्तिकला का प्रतीक है।
  • शिव भक्ति, शिव पूजन, शिवलिंग पर मक्खन या देशी घी का लेप, अक्षत, चांदी और दीपदान शुक्राचार्य को अति प्रसन्न है।
  • नवग्रहों में शुक्र अकेला ऐसा ग्रह है, जो कुंडली में जिस स्थान पर बैठते हैं और जहां उनकी दृष्टि होती है, उन भाव को उपयोगी, लाभकारी बना देते हैं। यह शुभ ग्रहों में गिने जाते हैं।
  • जबकि गुरु ग्रह जिस जगह बैठते हैं, उसे तबाह कर देते हैं तथा उनकी तीनों दृष्टियां शुभ होती हैं। लेकिन यदि गुरु वक्री हैं, तो दॄष्टि भी खराब डालते हैं। यह ज्योतिष का विषय बहुत लम्बा होने से केवल भ्रम दूर करने हेतु बताया है।
  • शुक्राचार्य की एक आंख का रहस्य – कहते हैं कि शुक्र की एक आंख फूटी है, इसके पीछे किस्सा है कि शुक्र के केवल भौतिकता वाले नेत्र खुले हैं।
  • धर्म आध्यात्म वाला नयन खराब है अर्थात ज्यादा सांसारिक सुख आने पर ईश्वर का स्मरण नहीं कर पाता। इस कारण धनशाली पुरुष केवल एक निगाह से दुनिया को देखता है। वह स्वयं को स्वयंभू मानने लगता है।
  • शुक्र को बलवान बनाने की विधि
  • शुक्र को बलवान बनाने के लिए हीरा सबसे बलशाली रत्न है। हीरे को सोने की धातु में मध्यमा, अनामिका या कनिष्ठका में पहनना चाहिए।
  • जन्मपत्रिका के अनुसार यदि शुक्र स्वनक्षत्र भरणी, पूर्वाफाल्गुनी एवं पूर्वाषाढा में जन्म हो, तो हीरा जबरदस्त फायदा देता है।
  • दूसरी बात यह कि अगर कुंडली में शुक्र दशम भाव में बैठा, तो हीरे की अंगूठी धारण करने से जीवन में चमत्कार शुरू होने लगते हैं।
  • शुक्र नीच राशि कन्या में हो हीरा कभी न पहिने। अगर आपका जन्म गुरु के नक्षत्रों पुनर्वसु, विशाखा तथा पूर्वाभाद्रपद में से किसी एक नक्षत्र में हुआ हो, तो भी हीरा हितकारी नहीं रहेगा।
  • हीरा पहनते समय इस बात का विशेष ख्याल रखें कि जिस दिन भी हीरा धारण करें, तो अपनी उम्र के मुताबिक, उतने दीपक पंच अन्न के आटे के बनाकर पान के पत्ते पर रखकर देशी घी के जरूर जलाएं।
  • शनि में बुध, राहु या शुक्र की अंतर्दशा हो, तो हीरा अवश्य पहिने। शुक्र में राहु के अंतर में हीरा धन के द्वार खोल देता है।
  • पत्रिका शुक्र के कमजोर होने से शुक्राणुओं की संख्या में इजाफा नहीं हो पाता और वीर्य पतन शीघ्र हो जाता है।
  • शुक्र ग्रह से बारे में विस्तार से जानकारी के लिए इस लिंक को क्लिक कर पढ़ें

क्या आप ज्योतिष विद्या के विषय में कुछ रोचक बातें बता सकते हैं? के लिए Ashok Gupta का जवाब क्या आप ज्योतिष विद्या के विषय में कुछ रोचक बातें बता सकते हैं? के लिए Ashok Gupta का जवाब

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *