कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा एक 100 फीसदी आयुर्वेदिक कम्प्लीट ट्रीटमेंट। और जाने- बालो को झड़ने से कैसे रोके

आपके भी हो सकते हैं-घने-लंबे, चमकदार, मजबूत और स्वस्थ्य बाल

सबसे पहले हमें बड़े-बुजुर्गों की इस बात पर ध्यान देना पड़ेगा, वे कहते हैं कि-

जब मजबूत हों जड़े,

तो काहे को बाल झड़े।

जड़ों को ही मजबूत बनाने के लिए अमृतम ने हजारों वर्ष पुरानी भारतीय चिकित्सा पध्दति के अनुसार  चार बेहतरीन, लाजबाब दवाओं का निर्माण किया है, जो आपके भटकाव एवं शंकाओ को मन से मिटा देगा।

असरकारक ओषधियों से बनता है-कुन्तल केयर स्पा

19 से ज्यादा शुद्ध प्राकृतिक जड़ीबूटियों के काढ़े, अर्क और सत्व से निर्मित 100 फीसदी आयुवेर्दिक ओषधि, जो 24 घण्टे में बालों का झड़ना कम करती है। विशेष -इसके बनाने की पूरी विधि जानने के लिए पुराने ब्लॉग पढ़े।

कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा से होते हैं 11 फायदे

नेचुरल यानि प्राकृतिक तरीके ही बालों की जड़ों को मजबूती देकर बालों का झड़ना तुरन्त रोका जा सकता है।

कमजोर बालों को झड़ने-टूटने, बालों का गिरना (Hair Loss) कैसे कम करें रोकने के 13 आसान तरीके !

वर्तमान जीवनशैली में बहुत सी महिलाएँ-नवयुवतियां एवं युवा इस समय Hair loss यानि बालों के गिरने, असीमित रूप से केश झड़न के कारण बहुत पीड़ितहै। मुसीबत, तो तब हो जाती है जब कोई युवा अपने युवावस्था में ही गंजा होने  लगता है और 20-25 की आयु में ही 40-45 वर्ष का दिखने लगता है।

अमृतम ने कमजोर केशों के लिए कुछ असरदायी हर्बल तत्वों से पांच हजार साल पुरानी पध्दति से कुन्तल केयर स्पा का निर्माण किया है जो बालों की सभी समस्याओं का समाधान करने में सक्षम है।

कुन्तल केयर से क्या होते हैं – 13फायदे

{{१}} 2 से 3 बार के उपयोग से बालों का झड़ना, गिरना कम हो जाता है।

{{२}} दोमुंहे बालों को पनपने नहीं देता

{{३}} बालों की जड़ों को कमजोर नहीं होने देता

{{४}} सिर में खुजली, खुश्की, खोंची से सुरक्षा करता है।

{{५}} निष्क्रिय और शक्तिहीन बालों के रोम-तंतुओं को पुनर्जीवित करता है।

{{६}} बालों को मॉइश्चराइज कर जड़ों को ताकत प्रदान करता है।

{{७}} रूसी यानी डैन्ड्रफ रोधक है।

{{८}} विभितकी, जटामांसी, नागरमोथा, त्रिफला के एंटीफंगल गुण बालों को रोग से बचाते हैं।

{{९}} मस्तिष्क को राहत देकर दिमाग शान्त रखता है।

{१०} यदि रात को सोने से 2 घंटे पहले बालों की जड़ों में लगाकर सुखा लें, तो अच्छी गहरी नींद लाने में सहायक है।

{११} कुन्तल केयर स्पा ब्राह्मी, बादाम, आँवला के गुण से परिपूर्ण होने के कारण बालों की लंबाई बहुत तेज गति से बढ़ाता है।

{१२} मानसिक कमजोरी, तनाव दूर करने में भी उपयोगी है।

{{१३}} असमय बालों का पकना, सफेद होना रोकने में सहायक है।

समस्या का हल और मेहनत का फल मिलता जरूर है। कुन्तल केयर स्पा को असरदायक बनाने में 40 वर्षों का सतत परिश्रम है, इसके सुनिश्चित परिणाम लाने के लिए बहुत धन व्यय हुआ। जंगल-जंगल घूमना पड़ा। बालों की रहस्यमयीतथा दुर्लभ जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट

www.amrutam.co.in

सर्च करके लगभग 100 से अधिक blog को पढ़ सकते है।

अमेरिका के एस.बी.एम.आर.आई. के

वैज्ञानिकों ने दुनिया को आगाह किया है

कि बाल यानि केश यह 【CASH】 से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि आपकी पहचान केश और कैश दोनो से बनती है। इसलिए हेयर 【hair】का बचाव केवल अमृतम प्राकृतिक चिकित्सा, हर्बल ओषधियों और आयुर्वेदिक दवाओं द्वारा ही करें, अन्यथा दुनिया में गंजे लोगों की भरमार होगी ।

रिसर्च कर्ता वैज्ञानिकों“ के अनुसार
कम उम्र में बालों में झड़नरोग लगना युवक-युवतियों के लिए बहुत ही गंभीर समस्या है जिस कारण वे बहुत मानसिक तनाव (tension) में आ जाते है और यह समस्या [Problem] आजकल की पीढ़ी में बहुत तेज स्पीड से बढ़ रही है। बाल अक्सर शनै:-शनै गिरते या टूटने लगते हैं, तब भी कई बार युवागण इस परेशानी से बाहर निकलने का प्रयास ही नहीं करते और फलस्वरूप उनके बाल धीरे-धीरे कम होते चले जाते है।

अगर आपको बालों के झड़ने से स्थाई छुटकारा पाना है या अपने बालों को लम्बा,मजबूत और चमकदार बनाना है, तो बालों की देखभाल (Care) करने की जल्दी जरुरत है क्योंकि बिना केश के फेस और आपका व्यक्तित्व【Persanlaty हमेशा आधी हो जाती है। बालों की व्याधि खूबसूरती को आधी कर देती है।

बालों का असमय झड़ने की प्रमुख वजह बालों के असमय झड़ने के बहुत सारी वजह होती है, जिसे हम अनदेखा करते रहते हैं। बालों के झड़ने-टूटने एवं गिरने के निम्न कारण हो सकते हैं-

■ पहली, तो यही है कि हम फैशन की प्रतिस्पर्धा में सबसे आगे होने के लिए अनेकों अनावश्यक रसायनिक उत्पादों का उपयोग करते है, जिससे हमारे शरीर की एंटीबायोटिक व रोगप्रतिरोधक क्षमता क्रियाहीन होने लगती है

दूसरा कारण प्रदूषण है, जो जो बालों की जड़ों का अंदर ही अंदर शोषण करता रहता है। हम लापरवाही की वजह से ध्यान नहीं देते।

तीसरी वजह है- बालों की समय

पर साफ-सफाई न करना। केमिकलयुक्त साबुन, शेम्पो का धड़ल्ले से इस्तेमाल करते रहना। इन सब लापरवाही और कुछ गन्दी आदतों के कारण हमारे बाल रूखे-सूखे, मुरझाकर, मटमैले होकर टूटने या झड़ने लगते है।

बालों के असमय झड़ने की कुछ वजह ये भी हो सकती है:-

■ व्यवस्थित एवं सही दिनचर्या यानि दूषित लाइफ स्टायल  (Lifestyle) होना।

■ आजकल की भागम-भाग जीवन में अपने काम के पीछे लगे रहने से अपनके शरीर पर ध्यान देना भूल जाते है जिस कारण अपने बालो की देखभाल, सांझ-संवार ठीक से नही कर पाते और लम्बे समय तक धूप, धूल प्रदूषण और माटी वाली जगह पर रहने से इस जीवनचर्या से हमें कई बार अत्याधिक मानसिक तनाव व आधी-अधूरी नींद का भी सामना करना पड़ता है। जिससे हमारे बालों का लगातार क्षरण या ह्रास (Hair loss) होता रहता है।

क्या करें बालों को बचाने के लिए

आपकी 80 फीसदी खूबसूरती बालों की वजह से होती है। इनकी रक्षा अति आवश्यक है। कुछ देशी दवा द्वारा इलाज से अपने केशों को बचाये रख सकते हैं-
डैंड्रफ को जल्दी दूर करने के लिए रोजाना कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा बालों की जड़ों में लगाकर 2 से 3 घंटे तक सूखने दें। बाल झड़ने का मूल कारण रूसी ही होती है। डेंड्रफ के कारण बालों की जड़ें कमजोर होती जाती है, इसलिए हमारी प्राथमिकता रूसी मिटाना होना चाहिए।

तीन दिन में एक बार कुन्तल केयर हर्बल शेम्पो का इस्‍तेमाल करें। हर्बल शेम्पो को

8 से 10 मिनट तक बालोंकी जड़ों पर लगाकर रखें।

 इसके बाद बालों को अच्‍छी तरह धो लें।

* बालों के झड़ने की वजह आनुवांशिक  (Hereditary)  हो, तो तीन महीने तक लगातार कुन्तल केयर अवलेह का दूध यगर्म पानी से सेवन करें। क्योंकि
70 फीसदी शिउकता

स्त्री-पुरुषों के बाल आनुवांशिकता की वजह से गिरते हैं।

क्या है अनुवांशिकता /Hereditary

बालों के झड़ने का सीधा सम्बन्ध अनुवांशिकता से होता है. यह बालों के गिरने का एक प्रमुख कारण है। आनुवांशिकता के कारण यह समस्या एक पीढ़ी से दूसरे पीढ़ी में Transfar होती रहती है. यह समस्या किसी Family के सभी लोगो में समान होती है क्योंकि एक विशिष्ट जीन (gene) के कारण ऐसा होता है. जो बालों के गिरने का कारण बनता है।

अनुवांशिकता के कारण आप पर मां के परिवार का असर, अपने पिता के परिवार से ज्‍यादा पड़ता है तो, अपनी मां के परिवार पर नजर रखिये। इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि भविष्‍य में आपके बालों की दशा कैसी हो सकती है। पुरुषों के बाल आमतौर पर माथे से उड़ना शुरू होते हैं।

कुन्तल केयर जैसी देशी दवाओं के सेवन से आप बालों के झड़ने की रफ्तार कम कर सकते हैं।

 Telogen Effluvium की समस्या

Telogen Effluvium एक ऐसी समस्या होती है जिसमे बहुत ही अधिक मात्रा में बाल बहुत तेजी से गिरते है।  यह समस्या अधिक ◆ तनाव (टेंशन) लेने से,

◆ अपने वजन को कम करने से,

◆ अधिक काम करने से,

◆ किसी आंपरेशन (operation) के बाद या गर्भवस्था के बाद होती है।

 इसलिए बालों के झड़ने में यह भी एक प्रमुख वजह है, जो बालों को गिरा देता है। इससे आपके सिस्‍टम को नुकसान हो सकता है। सर्जरी, शिशु को जन्‍म देते समय, कुछ दवाओं के इस्‍तेमाल, क्रैश डायटिंग, अत्‍यधिक तनाव, थायराइड आदि के कारण आपके बाल टेलोजन की स्थिति तक पहुंच जाते हैं। उपरोक्‍त परिस्थितियों से गुजरने के करीब दो महीने बाद आप देखते हैं कि आपके बाल गिर रहे हैं या पतले हो रहे हैं। इसको ही टेलोजन इफ्लूवियम कहा जाता है। इन परेशानियों से मुक्ति के लिए कुन्तल केयर का उपयोग एक बेहतरीन उपाय है, जिससे तुरन्त बाल गिरना बंद हो जाते हैं।

रोगप्रतिरोधक क्षमता की कमी

रोग-बीमारी के दरम्यान आपका इम्‍यून सिस्‍टम गलती से बालों के रोम छिद्रों पर हमला कर देता है। इससे अचानक आपके बाल गिरने लगते हैं। अधिकतर लोगों के सिर के बालों का एक हिस्‍सा गिर जाता है। वहीं कुछ लोगों में पूरे शरीर के बाल ही गिर जाते हैं। इस परिस्‍थ‍िति को चिकित्‍सीय भाषा में एलोपे‍ससिया एरेटा संक्रामक मानसिक तौर पर यह जरूर आपको परेशान कर सकती है।

कुन्तल केयर बास्केट मंगवाने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर दे सकते हैं यह हर्बल उत्पाद अमेजन पर भी उपलब्ध हैं

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *