- लेफ़्टिज की जो किताब है, ये बहुत रहस्यमयी बेहिसाब है….हर साल १३ अगस्त को १३ फ़ीसदी उल्टे हाथ से लिखने, काम करने वाले स्त्री पुरुषों को LEFT Henders ये दिन समर्पित है।
लेफ़्टिज से विशेष निवेदन-
- यदि आप लेफ्ट हेंडर्स हैं। केवल बायें हाथ से लिखने, काम करने या उल्टे हाथ से खाने वालों के लिए यह दुर्लभ और अद्भुत जानकारी हेतु इस ब्लॉग को पूरी तल्लीनता से पूरा जरूर पढ़िए।
- सभी लेफ़्टीज अपनी विशेषताओं को बताने के लिए अन्य लोगों को भी पढवाये।
- यह लेख बहुत बड़ा है,फिर भी आप बोर नहीं होंगे। उनके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है। जिसे आज तक किसी ने कहीं सुना या पढ़ा नहीं होगा । यह अमृतम पत्रिका का दावा है।
- इस लेख में उल्टे हाथ से काम करने वालों की आदत, भाव-स्वभाव, प्रभाव और अभाव तथा उनके दुःख-दर्द के बारे में बहुत विस्तार से लिखा है।
- बाएं हाथ यानि उल्टे हाथ से लिखने, काम करने वाले लेफ्टिज या लेफ्ट हैंडर्स पूरी दुनिया में मेट १३ फीसदी लोग हैं।
- इसीलिए हर साल अगस्त महीने की १३ तारीख को लेफ्ट हैंडर्स डे मनाने की परम्परा है।Amrutam पत्रिका, ग्वालियर से साभार
- एक विशेष अनुभव की बात ये देखी कि अधिकांश लेफ्टीज लोग राहु, केतु से प्रभावित होते हैं। इनकी कुंडली में कालसर्प दोष या योग अपना असर जरूर दिखाता है।
और ऐसे जानकारी प्राप्त करने के लिए आप amrutam सर्च कर मुझे फॉलो कर सकतें हैं। धन्यवाद्
For Doctor:- https://www.amrutam.global
website:- https://amrutam.co.in/
Leave a Reply