कलयुग में यार की यारी..
- टेक्नोलॉजी के जमाने में हर चीज बदल रही है। अब दोस्त के लिए अस्त होने, खुद मिटाना मुश्किल ही है। किसी ने सही कहा है
यार का दिल यार रखे, तो यार का भी रखिये।
खास के घर खीर बने, तो तनिक सी चखिये।
यार के घर आग लगी, तो पड़े-पड़े तकिये।
स्वार्थी साथियों के स्वांग ने मित्रता को स्वाहा कर दिया। सदा सब पर विश्वास इनकी आदत होती है। फिर भी कुछ सूत्र ध्यान में रखें, तो निश्चित सफलता कदम चूमती है।सभी लेफ़्टीज दगावाजों से दूर रहने की सलाह दी जाती है — जिनकी बोली में दगा, उन्हें दूर ही भगा। वचन की वजनदारी से कमजोर लोगों से इन्हें बचना आवश्यक है। नित्य नये प्रयोग करने से धन-सम्पदा बढ़ा लेते हैं क्योंकि –
दाम बचावे घाम, दाम करे सब काम ?
अनुभव में पाते हैैं कि धन बिन सब सुना है। लेफ़्टिज के लिए पूंजी,पूजा और पूर्वज का ध्यान-सम्मान बहुत जरूरी है। बिना पूंजी के ये अपनी कोई इज्जत नहीं समझते।
टका हो जब हाथ में, वह बड़ा है जात में
इसलिए पूंजी यानि धन चाहिए, तो धर्म कर तथा मुक्ति के लिए भज.. भोले और अंत में लेफ़्टिज से यही प्रार्थना है कि…..
रुक जाना नहीं, कहीं तुम हारके।
जीवन में मिलेंगे, साये बहार के।।
यही चिंतन-मन्थन कर परमपिता परमेश्वर पर छोड़कर अपने कर्म में इस भाव के साथ लगे रहो कि.. या शिव मेरी आबरू, हर दिन रखियो सोय। जा दिन सब सन्सार का, निर्मल लेखा होय।। यह भी सत्य है कि दगा किसी का सगा नहीं, नहीं किया तो करके देख। जिसने जग में दगा किया है, उनके जाके घर को देख।।
साधा जीवन उच्च विचार….
- सधा हुआ, सादा जीवन.. व्यक्ति को वन बनने से बचाता है। लेेफटीज को कभी भी साझेदारी यानि पार्टनरशिप में कोई काम नहीं करना हितकारी होता है।
- अगस्त-सितंबर माह में स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतें। अक्सर लेफ़्टिज सावन-भादों में बीमार पड़ते हैं। इनके लिए कहा गया है कि-
या मारे साझे का काम, या मारे भादों की घाम
लेफ़्टिज या तो बहुत जिम्मेदार होते हैं या फिर भयंकर लापरवाह। इन्हें हर काम की जल्दी रहती है लेकिन अगर काम टल गया, तो महीनों में पूरा नहीं होता।आदमी पूरे जीवन में जितना काम करता है, लेफ़्टिज उतना काम जीवन की शुरुआत में पूर्ण कर लेते हैं। यह दुनिया में कुछ नया करके जाते हैं।लेफ़्टिज प्रेरणा स्त्रोत होते हैं। पुराने रिकार्ड यही लोग ध्वस्त करते हैं। मृत्यु के उपरान्त दुनिया इनकी स्तुति गाती है।
कुछ सलाह बच्चों के लिये ..
- जो बच्चे ठीक से नहीं पढ़ते हों, जिनकी याददाश्त कमजोर हो, जिद्दी हों, तो उन्हें प्रतिदिन एक पेज लेफ्ट हैंड से लिखवाने की आदत डालना चाहिए।
- लाइलाज इंसान का इलाज..मन को शांत करने और याददाश्त वृद्धि के लिए उल्टे हाथ से लिखना लाभकारी है। इन्हे ब्रेन की गोल्ड माल्ट और कैप्सूल लेना अत्यंत हितकारी है।
ब्रेन की गोल्ड माल्ट
और ऐसे जानकारी प्राप्त करने के लिए आप amrutam सर्च कर मुझे फॉलो कर सकतें हैं। धन्यवाद्
For Doctor:- https://www.amrutam.global
website:- https://amrutam.co.in
Leave a Reply