13 अगस्त को ही लेफ़्ट हैंडर्स डे क्यों?
- प्रतिवर्ष 13 अगस्त को दुनिया के उन तमाम 13 फीसदी वामहस्त, लेफ़्टिज लोगों को याद किया जाता है, जो अपना हर काम बाएं हाथ अर्थात लेफ्ट हैंड से करते हैं।
अगस्त का महत्व और अर्थ
अगस्त का सन्धि विच्छेद करें तो होगा- अग+अस्त। व्याकरण हिंदी शब्दकोष के हिसाब से “अग” का अर्थ आग, तपन, गर्मी है अर्थात अगस्त का मतलब आग, गर्मी। अगस्त महीने के बाद भूमि पर गर्मी का अस्त होना यानी कम होना शुरू हो जाती है।अगस्त महीने के बाद सूर्य की तपन का प्रकोप क्षीण होने लगता है। कुल मिलाकर 13 अगस्त यानि आठवां महीना 4 और 8 का घालमेल है।लेफ़्टिज के जीवन में 4 एवं 8 अंक का लाभ-हानि, जीवन-मरण, सुख-दुःख के रूप में विशेष योगदान रहता है।
अगस्त में जन्मे लोग।
अगस्त, मस्ती का महीना है। इस में पैदा होने वाले व्यक्ति मेहनत से त्रस्त नहीं होते हैं, न कभी परेशानी में गश्त खाते हैं। हमेशा मस्त, स्वस्थ रहते हैं।अगस्त में जन्मे लोगों का सीधा सा फंडा होता है-मौज करो, रोज करो, नहीं मिले, तो खोज करो।
अगस्त में आठ अंक चमत्कारी है
8 का अंक नीचे-ऊपर दो शून्य यानि जीरो जोड़कर बनता है। ऊपर की जीरो या शून्य भौतिकता का तथा नीचे का शून्य आध्यात्मिक शक्ति का प्रतीक है।आठ अंक के बारे में पूरा एक वैज्ञानिक लेख कभी आगे दिया जाएगा। श्री नरेंद्र मोदी का जन्माक भी “8″ ही है।
लेफ़्टिज पर देशी शोध, अनुसंधान और खोज.
जीवन में लगभग 2 हजार से भी अधिक लेफ़्टिज से चर्चा कर उनके नेचर-विचारों के बारे में जाना, तो लेफ़्टिज में एक बात बहुत कॉमन लगी कि उनकी जिंदगी में 4-8-13 अंक का विशेष महत्व रहा। अनेकों लेफ़्टिज लोगों के जन्मदिन में यह अंक समाहित था।
जानवरों का भय
उल्टे हाथ वालों को जीवन में एक बार कुत्ता अवश्य काटता है अथवा किसी भी पशु या जानवर के कारण हानि होती है।
भाग्योदय दायक उपाय।
- पशु-पक्षियों को तेज मसाले का नमकीन चुगाना चाहिये।
- शिंवलिंग पर प्रत्येक रविवार नारियल का जल अर्पित करें, तो चमत्कारी लाभ होता है।
- पैसे, धन-दौलत की चाह रखने वालों को अमृतम द्वारा निर्मित RAAHUKEY Oil राहुकी तेल का नित्य दीपक जलाना बहुत शुभकारी होता है।
AMRUTAM RAAHUKEY Oil
और ऐसे जानकारी प्राप्त करने के लिए आप amrutam सर्च कर मुझे फॉलो कर सकतें हैं। धन्यवाद्
For Doctor:- https://www.amrutam.global
website:- https://amrutam.co.in/
Leave a Reply