- चक्रदत्त संहिता के अनुसार शरीर में जल्दी थकान, आलस्य, चिड़चिड़ापन आने का कारण रोगप्रतिरोधक क्षमता की कमी है। इसी से पेट साफ नहीं होता और कब्ज बनी रहती है।
- देह के सभी दुःख, दर्द, रोग की वजह कमजोर इम्यून सिस्टम, पाचन संस्थान की अनियमितता और लिवर की खराबी है।
- ज्यादा ताकतवर या शक्तिशाली दवाएं खाने पाचन और भी अधिक बिगड़ जाता है। इसलिए आपको नियमित रूप से आयुर्वेदिक लिवर टॉनिक का इस्तेमाल करना उचित होगा।
- लिवर सिरप लेने से यकृत क्रियाशील होगा। खाना पचेगा। मेटाबॉलिज्म करेक्ट होगा और खुलकर भूख लगेगी। पाचन तंत्र मजबूत होने लगेगा। पेट हल्का रहेगा।
- पेट और यकृत दुरुस्त रहने से नया रस बनेगा। यही रस रक्त निर्माण में मदद कर रक्त संचार को सुचारु करेगा। नया वीर्य का निर्माण होगा।
- आप Keyliv Strong Syrup के बारे में गुगल पर सर्च कर दो माह तक सेवन करें।
रोगों से मुक्ति के लिए नीचे की लिंक क्लिक करें
बीमारियां किन कारणों से फैलती हैं? के लिए Ashok Gupta का जवाब बीमारियां किन कारणों से फैलती हैं? के लिए Ashok Gupta का जवाब
Leave a Reply