पुरुष रहें सावधान….40 के बाद ये समस्याएं कर सकती हैं -परेशान!

सुखी वैवाहिक जीवन बनाने हेतु 

ये भी जानना जरूरी है…

 
चालीस के पार ही जीवन का सार
समझ आता है। चालीस के पहले
खालिस होने से बचने के लिए
बाजीकरण ओषधियों का उपयोग
शुरू करें अन्यथा अनेक गुप्तरोग
और बहुत सी बीमारियों का सामना
करना पड़ता है।
बढ़ती उम्र के साथ अक्सर सभी
विवाहित, शादीशुदा  पुरुषों को
निम्न गुप्तरोग परेशान करते हैं-
!- शुक्राणुओं की कमी,
!!- वीर्य में गाढ़ापन न होना,
!!!- स्तंभन दोष इत्यादि
पुरुषों के लिए ये सर्वाधिक खतरनाक
गुप्तरोग है, जो स्त्रियों को प्रेम अपनेपन
से विमुख कर देता है। इसे शीघ्रपतन एवं
नपुंसकता भी कहा जाता है।
क्या है स्तम्भन दोष विकार
यह यौन समस्या, नपुंसकता केवल
आदमी को ही होती है।
सेक्स के लिए लिंग के खड़े होने और
स्थिर रहने में समस्या होना।
नपुंसक पुरुष आत्महत्या तक
करने की सोच सकते हैं।
आनंदमयी ओर शांतिपूर्ण जीवन
के लिये सेवन करें ये ताकतवर
ओषधियां-
ये दोनों दवाएँ देह की रग-रग में
जोश, स्फूर्ति उत्पन्न कर देती हैं।
पुरुषार्थ वृद्धि और मर्दांगनी
बढ़ाने के लिए 3 माह तक
अमृतम का असरदायी उत्पाद
बी फेराल गोल्ड माल्ट एवं कैप्सूल
का सेवन दिन में दो बार दूध के साथ निसंकोच कर सकते हैं।
यह उन पुरुषों के लिए बेहद
उपयोगी है, जो हर तरह का इलाज
कराकर ऊब चुके हैं। जिनका विश्वास
क्षीण होकर डगमगा चुका है,
वे एक बार तीन महीने का कोर्स पूरा करें।
सेक्स पर सर्वे…
कितनी देर तक करना चाहिए सेक्स,
ताकि हो सुखद अहसास और रोमांच-
लोग सोचते हैं कि ज्यादा देर तक सेक्स
करने से कई तरह की शारीरिक परेशानियां बढ़ जाती हैं। लेकिन असल में ऐसा नहीं है
सर्वे में महिलाओं से पूछा गया कि वो सेक्स में कितना समय व्यतीत करती हैं?
तो इस पर अधिकतर महिलाओं का कहना था कि वे आमतौर पर 5 से 9 मिनट तक फॉरप्ले में व्यतीत करती हैं और 10 से 14 मिनट सेक्स के दौरान!
अक्सर पुरुष बहुत अल्प समय में ही
डिस्चार्ज होकर झड़ जाते हैं, जिससे
महिलाओं को गुस्सा आने लगता है।
महिलाओं का मानना था कि कम से कम
20 से 25 मिनिट सहलाने, चुम्बन में तथा
15 से 20 मिनिट का समय सम्भोग में
लगे, तो मानसिक रूप से बहुत राहत मिलती है।
बी फेराल पूरुषों की हर समस्या का
सम्पूर्ण समाधान है। लेकिन इसका तीन
महीने का उर्स पूरा करें तब।
बी फेराल मंगवाने के लिए-
पर ऑनलाइन आर्डर करें।
15 दिन का कोर्स ₹- 3000/- का है।
जाने हर हर हर महादेव के बारे में
जलेबी भी स्वास्थ्यवर्धक है-

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *