जीवन का आधार
अर्थात
स्वास्थ्य ही सुन्दरता है।
सुन्दरता के लिए आदिकाल से अनेकों प्रकार के सौन्दर्य प्रसाधन के प्रयोग किये जा रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते है?
हजारों वर्षों से इसके लिए प्राकृतिक वस्तुओं,
जड़ीबूटियों का उपयोग ही फायदेमंद है।
दुनिया ने खुद को खूबसरत बनाने की चाह ने
अनेकों अविष्कार कर दिए।
प्राकृतिक संसाधनों से निर्मित
“हर्बल फेस क्लीनअप”, उबटन,उपटन,लेप,फेस पैक,फेस वाश
ये सब सुन्दरता बढ़ाने के प्राचीन साधन हैं।
सुन्दर, युवा, जवान और आकर्षक बने रहने के लिए रानी-महारानियों ने सबसे पहले उबटन, “फेस क्लीनर तथा “फेस क्लीनअप” की खोज की थी। आज भी चेहरे पर निखार व आकर्षण के लिए आधुनिक ओर खानदानी महिलाओं की खासियत यह है कि वे
अप्राकृतिक फेस क्रीम, फेस पैक आदि हानिकारक उत्पादों का प्रयोग बहुत कम या कतई नहीं करती हैं,
उन्हें न्यूनतम एवं घरेलू मेकअप और आयुर्वेदिक “फेस क्लीनअप“ ज्यादा पसन्द होता है।
इसी वजह से वह अधिक उम्र में भी खूबसूरत और जवान लगती हैं। घरेलू उबटन या आयुर्वेदिक “फेस क्लीनअप” के उपयोग से उनमें कुछ विशेष आकर्षण होता है।
सुन्दरता या खूबसूरती के लिए
समझदारी जरूरी है–
क्षतिग्रस्त त्वचा/डेमेज स्किन की मरम्मत करके
त्वचा के अंदरूनी हिस्से तक दे पोषण देने वाले प्राकृतिक(नेचरल) संसाधनो जैसे —
■ बादाम,
■■ शहद,
■■■ जैतून
■■■■ केशर,कुम-कुमादि ऑयल आदि विलक्षण ओषधियों को मिलाकर आयुर्वेद की प्राचीन परम्परा के मुताबिक पूरे विधि-विधान से तैयार किया है।
अमृतम फेस क्लीनअप में मिश्रित
“एलोवेरा“ इसे आयुर्वेद में घृतकुमारी भी कहते हैं, यह सर्वश्रेष्ठ त्वचा निखार हर्बल ओषधि है
इसकी एंटीबैक्टीरियल खूबी हमारी त्वचा को
कोल-मुहाँसे से बचाती है। त्वचा (स्किन) के लिए राहतकारी है।
“शहद“ एक त्वचा को मुलायम बनाकर चेहरे को निखारने वाली अदभुत ओषधि है। प्राचीनकाल से मधु को
चेहरे की गन्दगी दूर करने के लिए लेप के रुप में उपयोग किया जा रहा है।
शहद चेहरे की त्वचा को चिकनापन प्रदाता है
चेहरे को सुन्दर बनाता है।
चेहरे के दाग-धब्बे,रुखपन दूर कर, आकर्षण बढ़ाता है।
हल्दी या हरिद्रा यह आयुर्वेद का सर्वोत्तम एंटीसेप्टिक (सड़नरोधक) प्रकृति प्रदत्त दवा है
टर्मरिक यानि हल्दी की कई खूबियां हैं।रोमछिद्रों की गन्दगी बाहर निकाल कर कील-मुँहासे मिटाने में बेहद कारगर है। त्वचा को ठंडक देती है।
भरपूर होने से मरी हुई त्वचा जीवित होती है।
त्वचा का शुन्यपन कम होता है।
केशर– त्वचा को निखारने और रंग साफ करने में यह बेजोड़ है। चेहरे के सभी दाग-धब्बे, आंखों के नीचे का कालापन, तब्बे के निशान, डार्क सर्किल,
त्वचारोग नाशक बहुमूल्य ओषधि है।
अमृतम फेस क्लीनअप 100%आयुर्वेदिक
जो क्षतिग्रस्त कोशिकाओं की स्थाई मरम्मत कर अपनी त्वचा को दें – एक नया लुक, विशेष आकर्षण,खूबसूरती और आयाम,आराम,एहसास,
खिली-खिली और जवां नज़र आने के लिए अपने रूप को निखारिए घरेलू चिकित्सा यानि होममेड हर्बल उबटन से, जिसे “अमृतम” ने
बादाम मिंगी, एलोवेरा, हल्दी, चिरौंजी, केशर, कूम-कुमादि तेल, संतरे व नीबू के छिलके, हनी, (शहद) और जैतून तेल कुम-कुमादि नेचुरल हर्बल ओषधियों के मिश्रण से बनाया है।
[best_selling_products]
Leave a Reply