सेहत-स्वाद और बालों के लिए बहुत ही लाभकारी है- प्याज। अनियन ऑयल एवं शेम्पू लम्बाई बढ़ाता है…

प्याज प्रकृति का बेहतरीन वरदान है। अमृतम ओनियन ऑयल से नये बाल उगाना इतना आसान है

कि आपको विश्वास नहीं होगा! क्या-क्या होंगे चौंकाने वाले चमत्कारी 9 तरह के फ़ायदे जानकर हैरान हो जाएंगे..

(1) अमृतम द्वारा निर्मित प्याज का तेल बालों में लगाने से लाइलाज रोग पालित्य-खालित्य अर्थात बालों में

कीड़े लगना रूसी आदि और खालित्य यानी गंजापन जैसी बीमारियों से छुटकारा मिलता है।

(2) बालों का झड़ना या हेयर लॉस, खोपड़ी में खुजली, खोंची, रूसी-डैंड्रफ आदि केशविकार इन दिनों बेहद सामान्य समस्या है।

Onion Hair Oil) लगाकर आसानी से ठीक किया जा सकता है।

कैसे बनता है-अनियन शेम्पू। क्लिक कर वीडियो देखें..

https://www.instagram.com/reel/CWsOpzbILyb/

(3) Amrutam Onion Oil – बालों की जड़ों में जाकर समाहित होकर रूखे बालों को जानदार बनाता है।

(4) प्याज का तेल लगाने से बालों के फिर से उगने की रफ्तार बढ़ जाती है। गंजेपन की समस्या बढ़ने से रोकने में भी मदद करता है।

(5) Amrutam Onion Oil से बालों की जड़े मजबूत होती है।

(6) प्याज में पाए जाने वाले अन्य पोषक तत्व बालों में होने वाली ऑक्सीकरण की प्रक्रिया को रोकता है।

(7) प्याज तेल व शेम्पो बालों के टूटने, दोमुंहे होने और पतले होने की समस्या को दूर करता है।

(8)बालों में प्याज का तेल लगाने से कई प्रकार के जीवाणु संक्रमण से बचाव होता है। ये डैंड्रफ दूर कर बालों को झड़ने को रोकता है।

(9) amrutam Onion Oil बालों के लिए बहुत ही कारगर है। यह खोपड़ी (स्कैल्प) को काफी पोषण देता है।

https://bit.ly/3du01by

₹449.00 INR*· In stock·Brand: AMRUTAM

Quantity: 100ml, The authentic Ayurvedic formula used to prepare Amrutam’s Onion Oil is India’s best hair oil to reverse hair fall, reduce balding …

इस तरह करें, अनियन ऑयल इस्तेमाल

बाल धोने के एक दिन पहले सूखे बालों की जड़ों में उंगलियों की पोरों से इतना लगाएं कि खोपड़ी की जड़े तेल से गीली हो जाएं।

फिर कुछ समय हल्के हाथ से मसाज कर केश अच्छी तरह बांधकर रखें।

बाल धोने की विधि

दूसरे दिन अमृतम अनियन शेम्पो बालों में 10 से 15 मिनिट तक लगाकर छोड़े और सादा अथवा RO वाटर से बालों को आराम से धो लें।

गीले बालों में भूलकर भी कंघी न करें।

#- Amrutam Onion Shempo से होंगे ये लाभ- बालों को गहराई से कंडीशनर करके रूखे बालों को जानदार बनाता है।

#- अनियन शेम्पो से बाल उलझकर टूटते नहीं हैं व ड्राईनेस की समस्या से छुटकारा दिलाकर तीव्र गति से लंबाई बढ़ाता है।

अगर लम्बे और आकर्षक केशों की कामना है, तो अनियन शेम्पू आपकी बहुत सहायता करेगा।

#- कच्ची प्याज के रस से निर्मित अमृतम अनियन शेम्पो बालों के वृद्धि क्रम को बढ़ाने में मदद करता है।

इसे चिकित्सा जगत की भाषा मे हेयर ग्रोथ साइकिल भी कहा जाता है।

#- प्याज में केश वृद्धि कारक अदभुत एंटी ऑक्सीडेंट्स तत्व होने से यह हेयर ग्रोथ में भारी मददगार है।

#- अनियन शेम्पो बालों को उलझने नहीं देता और रूखे-सूखे, चमक हीन दूषित लटों को प्राकृतिक चमक प्रदान करता है।

https://bit.ly/3osPQdN

अंदरूनी समस्याओं का भी करें निदान…

अधिकांशतः हम बाहरी समस्याओं को सुलझाने में लगे रहते हैं, लेकिन कई बार तकलीफ आंतरिक होती है।

खासकर महिलाओं में रोगप्रतिरोधक क्षमता में कमी हो, पांचनतंत्र खराब हो,

कब्ज बनी रहती हो या पीसीओडी की परेशानी हो, तो तीन महीने नारी सौंदर्य माल्ट एवं कैप्सूल जल या दूध से सेवन करें।

https://bit.ly/31tVnro

एक चौंकाने वाली ख़ोज….

प्याज – गंजेपन का अचूक इलाज!! सर्दियों में लगाये अनियन ऑयल और शेम्पो, मिलेंगे जबरदस्त फायदे…

5000 वर्ष पुरानी किताब शारंगधर सहिंता और भारतीय वनौषधियाँ के अनुसार यह बात सही है

कि अनियन ऑयल, शेम्पू …हेयर फॉल रोककर, तेजी से बाल बढ़ाता है। गंजापन मिटाता है।

आत्मविश्वास वृद्धि हेतु नियमित रूप से अनियन ऑयल बालों में लगाकर, अनियन शेम्पो से धोएं।

ये बालों की हेल्दी ग्रोथ को बढ़ाने का बेहद सरल सुंदर और टिकाऊ तरीका है।

इससे बाल मजबूत भी होंगे और उनकी ग्रोथ भी जल्दी होने लगेगी।

https://bit.ly/3ovmA6j

!!पलाण्डु: पलति रक्षति, पल रक्षणे!! (द्रव्यगुण विज्ञान) अर्थात-प्याज से निर्मित तेल, शेम्पू में बाल बल-वीर्य बढाने की अदभुत क्षमता है।

दिलों पर करे राज-उसका नाम है प्याज।

संस्कृत भाषा में पलाण्डु:, यवनेष्ट, दुर्गन्ध, मुखदूषक कहते हैं।

ठंड के मौसम में जबरदस्त उपयोगी…सर्दी में गर्म पानी का इस्तेमाल बालों को रूखा और बेजान बना देता है,

जिससे बाल कमजोर होकर जल्दी-जल्दी टूटने-गिरने-झड़ने लगते हैं।

बाल जिस रफ्तार से टूटते हैं, उन्हें देखकर सिर पर बालों के कम होने या गंजपन का डर सताने लगता है।

नवयोवनाएँ-महिलाएं और युवा बाल झड़ने, गिरने से परेशान हैं,

तो onion oil एवं शेम्पू का करें इस्तेमाल।

यह ना सिर्फ हेयर लॉस रोकता है बल्कि बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाता है।

प्याज के रसायनिक संगठन

प्याज में प्रति उपचायक (एंटीऑक्सीडेंट Antioxidants), एंटीफंगल(फंगल-कवक रोधी),

एंटीओबेसिटी (मोटापा-चर्बी नाशक) विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई,

विटामिन बी कॉम्पलेक्स, anti-inflammatory, एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल (प्रतिजैविक रोगाणुरोधी) आदि कुदरती गुण मौजूद होते हैं।

बालों में ब्लड सर्कुलेशन वृद्धि में सहायक

रक्त संचार का बालों की हेल्थ के साथ सीधा संबंध होता है।

प्याज का तेल और शेम्पू,…. न सिर्फ ब्ल्ड सर्कुलेशन सुधारता है,

बल्कि बालों को घना और मजबूत बनाने में भी मदद करता है।

https://bit.ly/3du01by

 

मर्दों के लिए एक असरदार ओषधि

http://amrutam.co.in

आयुर्वेद सहिंता के एक संस्कृत श्लोकानुसार युवाओं या पुरुषों के बाल झड़ने की मूल वजह इम्युनिटी तथा वीर्य का पतलापन है।

आप नियमित बी फेराल गोल्ड माल्ट और कैप्सूल तीन माह तक लगातार लेवें।

यह सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक औषधि है, जो शुक्राणुओं में वृद्धि कर शीघ्रपतन रोकता है।

https://bit.ly/3ouLCCt

अभी बहुत सी बातें पढ़कर प्याज से प्रेम करने लगेंगे-प्याज एक चमत्कारी प्राकृतिक आयुर्वेदिक औषधि है।

प्याज के लिए आयुर्वेदिक निघण्टु के हरितक्यादी वर्ग: में संस्कृत के एक श्लोक का वर्णन है- यथा

प्लाण्डुर्य्वनेष्टश्च दुर्गंधो मुखदुष्क:!

प्लाण्डुस्तु गुणैर्ज्ञेयो रसोनसदृशो बुधै:!!

स्वादु: पाके रसेऽतुष्ण: कफकृन्नातिपित्तल:!

हरते केवलं वातं बलवीर्यकरो गुरु:!!

अर्थात-रसोन की तरह गुणयुक्त। पाक व रस में मधुर, शीतल तथा कफकारक है

अर्थात जिनको अस्थमा , दमा की शिकायत हो या कफ नहीं निकलता, सूखा गया है,

उन्हें पियाज का रस सौंफ गुड़ के साथ जरूर लेना चाहिए।

प्याज से होते हैं- अनेक चमत्कारी लाभ..

१¶~ द्रव्यगुण विज्ञान आयुर्वेदिक शास्त्रानुसार यदि बाजीकरण या सेक्सुअल शक्ति वृद्धि हेतु प्याज के रस में अमृतम मधुपंचामृत

तथा देशी घी के साथ तीन महीने खिलाएं, तो नामर्दी, शीघ्रपतन जड़ से मिट जाता है।

२¶~ प्याज भोजन को चटपटा व स्वादिष्ट बनाती है।

३¶~ प्याज को पीसकर मधुपंचामृत के साथ खालित्य (गंजापन) व्यंग, झुर्रियां एवं झांई आदि पर लगाते हैं।

४¶~ बच्चों व वृद्घों की खांसी का अचूक इलाज…बच्चे-बुजुर्गों की खांसी या पुराने कफविकार जब किसी भी तरह से ठीक नहीं हो रहे हों,

तो एक चम्मच कच्चे प्याज के रस में 5 ग्राम मिश्री मिलाकर सुबह खाली पेट खिलाने से कफरोग तीन दिन में साफ हो जाता है।

५¶~ प्याज कफ, जीर्णज्वर, वात-वकार, स्त्री रोग नाशक एवं बाल-वीर्य वर्द्धक होती है।

६¶~ गर्मी के दिनों में लू-लपट से बचने के लिए एक छोटी प्याज जेब में रखें।

७¶~ नकसीर फूटने पर प्याज का रस एलोवेरा में मिलाकर सिर पर लगाएं और दोनों नाक में अमृतम कुंकुमादि तेल लगाएं।

८¶~ अनियन के गुण और प्रयोग..प्याज का उपयोग आदिकाल से आहार द्रव्य के रूप में किया जा रहा है।

गरुड़ पुराण में पलाण्डु गुटिका का एक अलग अध्याय दिया है।

९¶ प्याज का ताजी रस आंखों में लगाने से धुंधलापन दूर होता है।

प्याज से होने वाले 9 नुकसान…सावधान! ज्यादा प्याज खाने से हो सकती हैं, ये दिक्कतें..

१● चिकित्सा चन्द्रोदय नामक किताब के मुताबिक एक दिन में 100 से 200 ग्राम प्याज खाना उचित है।

अन्यथा आपके ब्लड शुगर लेवल को काफी ज्यादा कम कर सकता है।

२● कच्चा प्याज का रस या अधपका अनियन ऑयल सिर पर लगाने से फुंसी, खुजली, रूसी हो सकती है।

३● प्याज के रस को त्वचा-स्किन पर न लगायें रैशेज हो सकते हैं।

४● कच्ची प्याज खाने से मुहँ में बदबू आती है, इसलिए सौंफ, मिश्री जरूर खाएं अन्यथा छाले पड़ जाते हैं।

५● ज्यादा प्याज खाने से उनके सीने में जलन होने लगती है।

६● कच्ची प्याज के उपभोग से खट्टी डकार, उल्टी, मतली, सिरदर्द की दिक्कत हो सकती है।

७● ज्यादा मात्रा में प्याज खाने से रक्तचाप बीपी जैसी परेशानी से जूझना पड़ सकता है।

८● प्याज में विटामिन्स, मिनरल्स के साथ फाइबर की मात्रा भी होती है।

ज्यादा प्याज खाने से शरीर में फाइबर की मात्रा बढ़ जाती है।

अधिक फाइबर के कारण पेट दर्द की समस्या होती है।

९● गर्भवती स्त्रियों को प्याज का अधिक सेवन हानिकारक हो सकता है

इससे सीने में जलन की शिकायत और गर्भस्थ शिशु को सांस लेने में परेशानी हो सकती है।

१०● फेफड़ों की नलियां व नाड़ियां दुष्ट होने लगती है जिससे सांसों में भयंकर बदबू आने लगती है।

ऐसे लोग शर्मिंदगी झेलते हैं।

इस प्रकार प्याज का ज्यादा इस्तेमाल आपके और आपके परिवार के लिए घातक भी हो सकता है।

सही प्याज को कैसे पहचाने

■ प्लाण्डु यानि प्याज देशी और जंगली दो तरह का होता है।

■ प्याज के पौधे के ऊपर बहुत बड़े आकार झुमकेदार सफेद पुष्प लगते हैं एवं प्याज पौधे के नीचे 2 तरह के कन्द निकलते है।

■ छोटे सफेद कन्द को घोड़-प्याज तथा राजपलाण्डु और बड़े को पटनहिया या क्षीर प्लाण्डु प्याज कहते हैं।

■ बड़ी प्याज में रस अधिक होता है। यह पिच्छिल एवं मधुर होता है।

■ रसोन यानी लहसुन की तरह प्याज का क्षुप या पौधा भी 2 से 3 फिट ऊंचा होता है।

■ प्याज सदैव जमीन के अंदर कन्द रूप में नासिक के महाराष्ट्र में अधिक पैदा होती है।

■ प्याज के पत्ते गोल ऊपर से खोखले होते हैं। बीच का ठंढल तीन फीट तक लम्बा होता है।

सफेद बाल होने की वजह भी जाने 

एक खास बात आयुर्वेदिक ग्रन्थ अष्टाङ्ग ह्रदय वनौषधियों के कथानुसार हमारी खोपड़ी की त्वचा

लाखों रोएं-रोमों से ढकी होती है तथा उनमें रंगद्रव्य यानि पिग्मेंट के रूप में मेलालीन होता है।

बालों के रोम जब रंगद्रव्य पैदा करने वाली कोशिकाओं एवं रक्त नाड़ियों को खो देते हैं, तब

बाल श्वेत होने लगते हैं। कम आयु में बालों का सफेद होना एक विकराल समस्या है और भारी चिन्ता का विषय भी।

बालों की सफेदी का कारण

सूर्य की रोशनी, कॉपर, विटामिन बी, विटामिन ई और विटामिन डी की कमी।

प्रदूषण तथा दूषित पानी से बाल धोने पर जड़ों का निरंतर कमजोर होना।

तनाव, चिन्ता, मानसिक क्लेश, चिड़चिड़ापन, क्रोध, बीपी हाई रहना, ग्रन्थिशोथ या थाइराइड।

ज्यादा अंग्रेजी दवाओं का सेवन।

कमजोर जीवनीय शक्ति।

बालों की असामान्यता, झड़ना, गुच्छों के रूप में टूटना या एलोपेसिया एरीटा डिसीज।

केशों को रंगने वाले रसायनिक रंगों का अधिक उपयोग।

क्योंकि हेयर कलर में मौजूद एक खतरनाक हनिदायक केमिकल हाइड्रोजन पैराऑक्साइड मेलालीन को कम करने में मददगार होता है।

बालों को सफेदी से बचाने हेतु भृङ्गराज, बालछड़, परिजात, विभितकी, मेहंदी, त्रिफला, शिकाकाई आयुर्वेद की 5 हजार वर्ष ओल्ड विशेष बूटियां हैं।

कम उम्र में बाल सफेद हो रहे हों, तो कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा हेम्पयुक्त एवं कुन्तल केयर हेयर ऑइल सूखे बालों में एक महीने तक लगाएं..

 

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *