बालों का झड़ना, टूटना, दो मुहें होना, रूसी / डेंड्रफ गंजापन केसे रोकें।

  • काल के भाल से कलिकाल (कम उम्र) में ही बाल, अकाल ग्रस्त होकर, बाल की खाल कमजोर, चिकनी हो जाती है।
  • पित्त की वृद्धि भी किशोरावस्था में कमजोर बाल, यौवन काल खत्म कर देते हैं। अतः पित्त को सन्तुलित करने के लिए हरड़ मुरब्बा, आंवला मुरब्बा, स्वर्णपत्र, गुलकंद, ब्राह्मी त्रिकटु, त्रिफला, गूडहल, बहेड़ा एवम चतुर्जात युक्त अवलेह या माल्ट का सेवन विशेष हितकारी रहता है, ताकि पित्त शांत हो सके।
  • बालों की बरबादी से जूझ रहे लोगों को यह जानकारी बहुत काम की है। रोग ठीक करने से पहले आयुर्वेद का गहन ज्ञान भी बढ़ाएं।
  • ऑनलाइन मार्केट में पिछले 5 सालों में हर्बल हेयर ऑयल या अन्य उत्पादों की बाढ़ सी आ गई है। इसमें 95 फीसदी इसी कंपनियां हैं, जिन्हे आयुर्वेद की ABCD भी पता नहीं है और न कोई अनुभव, अध्ययन है।

32 कारगर हेयर केयर जड़ी बूटियां

  • विभितकी यानि बहेड़ा, सरसों, भृंगराज, त्रिफला, मेहंदी, मेथी, कलौंजी, अदरक, जटामांसी, ब्राह्मी, बालछड़, नागरमोथा, बादाम, लहसुन, प्याज, नीम, लेमनग्रास, जैतून, नारियल गोला, , शिवप्रिय, हरश्रृंगार, रोहिष घांस इन सबका काढ़ा।
  • नीलगिरी तेल, एरण्ड तेल, खोपरा तेल, तिल तेल आदि में उपरोक्त काढ़े को 10 से 12 दिन तक धीमी आंच में पकाने से हर्बल हेयर ऑयल तैयार होता है।
  • आयुर्वेद की ये सभी केश रोग निवारक ओषधियां बालों की लगभग 20 बीमारियों को जड़मूल से मिटाकर नए बाल उगाने की क्षमता रखती हैं।
  • वर्तमान में 95 फीसदी हेयर ऑयल जड़ी बूटियों के काढ़े से नहीं अपितु एक्सट्रेक्स्ट द्वारा निर्मित किए जा रहे हैं, जिनका कोई सुनिश्चित परिणाम या रिजल्ट नहीं है।
  • आयुर्वेद की अधिकतर कंपनियां बालों के लिए महत्वपूर्ण त्रिफला, शिकाकाई, विभितकी, तुरई बीज, बालछड़, शंखपुष्पी, मेहंदी, गुड़हल, हरश्रृंगार, आदि आवश्यक घटकों को नहीं मिलाया गया है।
  • मात्र 8 से 10 जड़ीबूटियों जैसे- भृंगराज, इंद्रायव, नीम, आंवला, एलोवेरा, ब्राह्मी, अंगूर, बादाम तेल, मुलेठी, कपूर के अलावा दूध और नारियल तेल का मिश्रण है। इसमें एलोवेरा इतना कारगर नहीं है। कच्चा गूदा ही लाभदायक है।

रसायनिक या एक्सट्रेक्ट युक्त दवा के दुष्परिणाम:

  • तत्काल लाभ के फेर में बालों का घेर ढेर हो जाता है। अधिक केमिकल युक्त, सिंथेटिक खुशबूदार तेल, साबुन, शेम्पो का उपयोग से लगातार लापरवाही से बाल तेज़ी से टूटते, झड़ने लगते हैं ।

बालों के विभिन्न विकार

  • प्रदूषण,प्रदूषित जल, खारे,बोरिंग के पानी से केश पतन, रूसी, खोंची, खुजली, केशों का दोमुहें होना, असमय सफेदी, रूखापन, कड़ापन, गंजापन, कान्ति हीनता, सिरदर्द, नजर की कमजोरी और अनेक केश विकार उत्पन्न होकर कम उम्र में ही सारी खूबसूरती मिटा देते हैं ।

हेयर फॉल से बचने का तरीका

  • केवल लुभावने विज्ञापन, फोटोग्राफी की दम पर कुछ स्माई के लिए बाजार में जगह बना लेते हैं और अल्प काल में ही अलविदा हो जाते हैं।
  • कुछ नामी ग्राम आयुर्वेदिक कंपनियां प्रतिस्पर्धा के चलते व्हाइट ऑयल यानि रसायनिक तेल में एक्सट्रेक का मिश्रण एवम पैकिंग कर बेच रही हैं।
  • अब किसी हर्बल हेयर ऑयल को खरीदते समय लेबल पर फार्मूला जरूर चेक करें और देखें कि उस पर काढ़ा, क्वाथ लिखा है या एक्सट्रेक्ट। अगर एक्सट्रेक्ट युक्त हो, तो लेने से परहेज करे।

बलशाली बाल ही बदन का बल है

  • रोगरहित स्वस्थ्य जीवन के साथ ही सुंदर दिखने के लिए स्त्री हो पुरुष दोनों के बालों का होना जरूरी है। महिलाओं के बल खाते बाल से ही उनमें आकर्षण बना रहता है।
  • पुरानी कहावत है कि नहाये के बाल, खाये के गाल और विवाह के बाद की चाल-ढाल कभी छुप नहीं सकते।
  • अर्थात स्त्री बाल नहाने के बाद ही पता लगते हैं कि कितने लम्बे, घने, काले हैं। इसी प्रकार समय पर खाने-पीने वाले के गाल अलग दिखते हैं।
  • शादी के बाद यदि स्त्री को पर्याप्त संतुष्टि का अहसास होता है, तो उसकी चाल में लचक आ जाती है।

हेयर केयर घटक द्रव्यों के बारे में जाने

  • भावप्रकाश, द्रव्यगुण विज्ञान, भेषजयरत्नावली एवं ए.एफ.आई.आदि ये आयुर्वेद की पुरानी विश्वसनीय पुस्तकें हैं। जिनमें केश रोगों से मुक्ति के लिए निम्नलिखित जड़ीबूटियों, द्रव्य-घटकों का उल्लेख है।
  • आजकल नारियल से अधिक लाभकारी पुराना नारियल गोला कारगर है, जो औषधियुक्त तेल में पकाने से बालों का तेल चमत्कारी रूप से फायदेमंद हो जाता है।
  • बालछड़ केशनाशक द्रव्य है। यह तनाव दूर कर मानसिक शांति प्रदान कर नींद अच्छी, गहरी लाता है।
  • इसमें मिला लोंकी बीज, जपाकुसुम, तुरई बीज तेजी से बालों की लंबाई बढ़ाने में कारगर हैं।
  • विभितकी बालों की सेहत के लिए जरूरी है। ये गंजापन एवं सिर की गर्मी दूर करने में बहुत उपयोगी होता है।

अदभुत केशनाशक हर्बल ओषधि

  • अगर आपको बालों का झड़ना, टूटना बन्द कर नये बाल उगाना हो, तो एक बार कुन्तल केयर हेयर कॉम्बो आजमाकर देखें। इसमें ऑयल, हर्बल सपा, कैप्सूल, शैम्पू, माल्ट आदि अलग अलग पैकिंग में है जो बेहतरीन केशवर्धक आयुर्वेदिक औषधि है।
  • अनेक केश विकारों में उपयोगी कुन्तल केयर हर्बल कॉम्बो ऑयल में उपरोक्त सभी दवाओं का विशेष विधि से मिश्रण किया गया है।
  • त्रिफला कमजोर जड़ों तथा डैमेज्ड बालों की फिर से मरम्मत करता है।
  • कुंतल केयर हर्बल हेयर स्पा खोपड़ी के बन्द रोमछिद्रों को खोलकर जड़ों से नये बाल उगाने में सहायक है।
  • कुन्तल केयर हर्बल हेयर ऑयल मस्तिष्क को शक्ति व शीतलता प्रदान कर बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है।
  • कुन्तल केयर शेम्पो बालों की त्वचा यानी स्कैल्प पर अच्छी तरह से समाहित या एब्जॉर्ब हो जाता है और गहराई तक जाकर बालों को पोषण देता है।
  • कुन्तल केयर कॉम्बो से बालों में अच्छी चमक भी आती है, क्योंकि इनमें कोई रसायनिक या केमिकल नहीं है।
  • अनेकों असरकारक जड़ीबूटियों से निर्मित यह आयुर्वेदिक तेल के नियमित उपयोग से एक माह में आधा से 1 इंच लम्बाई बढ़ती है। जूं, लीक, दोमुंहे बाल, खुजली, खोंची, रूखापन आदि अनेक केशरोगों से मुक्ति मिलती है।

बाल का झड़ना, कमजोर होना? जाने 12 वजह

  •  तेजी से झड़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। रक्त की खराबी से दाद जैसे स्कैल्प इंफेक्शन, एलर्जी, रूसी, खोंची, डेंड्रफ आदि ये कुछ ऐसी समस्याएं हैं, जिससे ज्यादातर लोग ग्रस्त हैं।
  1. पोषण की कमी।
  2. बढ़ती उम्र के कारण
  3. बाल झड़ने की एक बड़ी वजह अवसाद,डिप्रेशन, तनाव और काम की अधिकता।
  4. जिम्मेदारियों का बोझ, चिड़चिड़ापन, क्रोधी स्वभाव
  5. अनियमित कम या ज्यादा मासिक धर्म, श्वेत/ रक्त प्रदर या पीसीओडी जैसे स्त्रीरोग आदि महिलाओं को कोई न कोई साइलंट डिजीज के कारण बालों का झड़ना, गंजापन बालों का असमय सफेद होना शिकायत होने लगती है।
  6. थायरॉयड, की समस्या बालों का झड़ना हार्मोनल असंतुलन का परिणाम हो सकता है।
  7. वात, पित्त, कफ का विषम होना
  8. त्रिकाल त्रिदोष की अधिकता
  9. थायरॉइड के कारण भी झड़ते हैं बाल
  10. जब शरीर में अंदरूनी रूप से पनप रहा हो कैंसर
  11. ल्युपस रोग अर्थात जब शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली शरीर के अंगों (Organs) और ऊतकों (tissues) को नुकसान पहुंचाने लगती है, तो शरीर में जलन और सूजन होने के बाद बाद बाल झड़ने लगते हैं।
  12. एलोपेसिया एरीटा या एलोपेशिया अरेटा यानि ऑटोइम्यून डिसऑर्डर में मरीज के सिर के बाल गुच्छों के रूप में टूटने लगते हैं और झड़ने वाली जगह पर एक पैच सा बन जाता है। इस रोग में सिर के अलावा शरीर में किसी भी जगह के बाल झड़ जाते हैं।

कुंतल केयर हर्बल हेयर ऑयल

For hair revitalizing and strengthening (200ML)

  • Amrutam’s Kuntal Care Hair Oil revitalizes the scalp and strengthens the roots. Made with ingredients like Neem, Kapoor Kachri, Gudhal and Balchhad, the Kuntal Care Hair Oil restores, repairs and promotes the growth of thick, lustrous hair and ensures a healthy scalp.
  • कुन्तल केयर तेल में मिली औषधियों की खुशबू, तेज़ गंध मानसिक शांति प्रदाता है।
  • यह पूरी तरह से हानिरहित एवं सुरक्षित है। कुन्तल केयर को रातभर बालों में लगाकर सो सकते हैं, इसमें कोई हानि नहीं है।

कुन्तल केयर हर्बल हेयर कॉम्बो बचाएगा बाल

 

  • कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा (हेम्प युक्त) १०० फीसदी हर्बल उत्पाद है। यह सम्पूर्ण केशप्रणाली को दुरुस्त ठीक करने में कुछ वक्त ले सकता है।

Kuntal Care Do-it-yourself Hair Spa with HEMP

MRP ₹ 1,349 (Inclusive of all taxes) (200ML)

  • Amrutam’s Kuntal Care Do-It-Yourself Hair Spa with HEMP is an excellent Ayurvedic formulation for overall hair health. The ingredients like Hemp, Shankhpushpi and Balchhad balance the doshas, regulate the sleep cycle, act as a stress buster and improve blood circulation while tending to hair problems like dandruff, premature greying, split ends and dry, brittle hair.

How To Use

  • Take a generous amount of Amrutam’s Kuntal Care Do-It-Yourself Hair Spa with HEMP in your hands or in a bowl and massage it into your hair and scalp while dry.
  • Allow it to sit and dry completely.
  • Rinse thoroughly or until the water runs clear.

Benefits

  • Amrutam’s Kuntal Care Do-It-Yourself Spa with HEMP contains ingredients that boost hair growth and maintain overall hair health.
  • It reverses hair fall, dandruff, dry scalp and itchiness
  • Shankhpushpi is known for its Rasaya or rejuvenating properties. It reverses premature ageing, manages hair fall, promotes hair growth, prevents insomnia, improves digestion and memory and can also lower the risk of epilepsy.
  • Balchhad’s anti-inflammatory and anti-microbial properties improves hair growth, reverses dry, brittle hair, prevents split ends, makes hair lustrous and soft and is an effective stress-buster
  • Hemp improves blood circulation, especially near the scalp, stimulating hair growth and reviving damaged hair. It also moisturizes, thickens, protects and adds shine to damaged hair.

 

कुंतल केयर माल्ट

  • बालों को रोगरहित स्वस्थ्य चिरस्थाई जीवन के लिए हर्बल सप्लीमेंट माल्ट के रूप में आयुर्वेद दवाओं का सेवन अत्यन्त लाभकारी है। यह दवा के साथ साथ दुआ भी है।

Kuntal Hair Care Malt

  • Kuntal Hair Care Malt is a 100% natural therapy for hair fall and baldness. This authentic Ayurvedic formulation is made with ingredients like Bhringraj, Sariva, Jatamansi, Dhatri loh and Chandi Bhasma. These herbs and spices are medicinal in nature and promote the growth of smooth, silky and thick hair.
  • कुन्तल केयर हर्बल माल्ट उदर की गंदगी को दूर कर पाचनतंत्र ठीक रखता है। 100 फीसदी आयुर्वेदिक होने से कोई नुकसान या साइड इफ़ेक्ट नहीं होता। बल्कि कुन्तल केयर के साइड बेनिफिट असँख्य हैं।
  • बालों की सुरक्षा हेतु एक हेल्दी सप्लीमेंट। एक से 2 चम्मच सुबह खाली पेट तथा रात्रि में सोते समय गुनगुने दूध से लेवें!

महिलाएं मनमर्जी या मस्ती में मग्न न हों

  • ज्यादा भौतिकता और दिखावे ने महिला के मावे जैसे शरीर को मलिनता से भर दिया। दादी, नानी से मिली सीख भूलकर नारी ने अनेक बीमारी पैदा कर ली। जबकि बड़े बुजुर्गों की पुरानी बातें कल्पतरु वृक्ष की तरह मजबूत हैं-

माहवारी के समय बाल धोना क्यों निषेध हैं?

  • भारतीय संस्कृति में प्राचीन परम्परा है कि महिलाओं को “मासिक धर्म” के प्रथम दिवस केश धोवन नहीं करना चाहिए।
  • मान्यता है कि पहले दिन बाल धोने से अवसाद (डिप्रैशन), अधिक रक्तस्राव और कमजोरी के साथ-साथ किसी भी अन्य स्त्रीरोग से पीड़ित होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
  • माहवारी के दूसरे दिन बाल धोने से क्रोध, बेतुका स्वभाव, चिड़चिड़ापन की वृद्धि हो सकती है। बाल भी तेजी से टूटने व झड़ने लगते हैं ।
  • बाल धोने के बाद लंबे समय तक अपने बाल को खुले रखने से भी बालों पर दुष्प्रभाव पड़ता है, इससे बालों की जड़े कमजोर होने लगती है।
  • स्त्रीजातक और कामसूत्र के मुताबिक स्त्री को केश काटन (बाल कटवाने) से मानसिक अशांति, तनाव और डिप्रेशन बना रहता है।

माधव निदान में लिखा है

  • अक्सर बाल धोवन के पश्चात तथा कंघी या सिर झाड़ते समय टूटे हुए बालों का गुच्छा बनाकर महिलाएं इधर-उधर फैंक देती है, यह अशुभ है।
  • आयुर्वेद शास्त्रों का मत है कि ऐसा करने से आपसी मतभेद उत्पन्न होते हैं। परिवार में बात-बात पर विवाद-झगड़ा, कलह-कलेश भी बढ़ता है।

वैज्ञानिक एवं शास्त्र मतानुसार

  • मासिक धर्म के समय ठंड से बचना चाहिए। इससे महिलाओं के यूट्रस को नुकसान हो सकता है। गर्भधारण में बाधा होती है।
  • उपयोग का तरीका—
  • बाल धोने से एक दिन पहले अच्छी तरह बालों की जड़ों में हल्के हाथों से लगाकर दूसरे या तीसरे अमृतम भृङ्गराज हेयर थेरेपी से बाल धोएं। सप्ताह में 2 या 3 बार कुन्तल केयर हेयर ऑयल लगाना बहुत जरूरी है ।

सावधानी बरतें, तो बनी रहेगी जवानी

  1. गीले बालों में तेल न लगाए।
  2. बालों को अच्छी तरह सुखाकर कंघी करें।

Kuntal Care Combo

  • This combo contains Kuntal Care Hair Spa and Kuntal Care Herbal Shampoo
  • अगर शुरू में कुछ कमजोर बाल टूटे या झड़े, तो घबराएं नहीं। क्योंकि कमजोर बाल एक दो दिन में दूर कर देगा।
  • इस बात का भी ध्यान रखें कि हर किसी को इससे फायदा एक समान हो, ये जरूरी नहीं है। किसी को जल्दी लाभ होगा, तो किसी को बिलम्ब से लेकिन फायदा अवश्य होगा।
  • कुन्तल केयर कॉम्बो कम से कम एक महीने तक इसका प्रयोग करें।

कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा

  • नवीन युग की नवयुवतियों, युवाओं, महिलाओं-पुरुषों हेतु एक बहुत सुविधाजनक हर्बल केशवर्द्धक योग है, जो खोपड़ी से रूसी आदि गन्दगी को बाहर निकालकर केशों को पतन से बचाता है।
  • बालों का झड़ना, टूटना, रूखापन, दोमुंहापन और डैन्ड्रफ आदि केश रोगों को जड़मूल से मिटा देता है। कुन्तल केयर बास्केट में हेयर की केयर करने वाले 5 उत्पाद हैं।
  • हर्बल स्पा, हेम्प हर्बल शेम्पू, हर्बल हेयर ऑयल, हर्बल माल्ट के रूप में 5 प्रकार के केश रत्न हैं, जो बालों की सम्पूर्ण चिकित्सा हेतु उपलब्ध हैं।
  1. कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा अमृतम का एक ऐसा हर्बल प्रोडक्ट है जिसे आधुनिक जीवन शैली के अनुरूप देशकाल परिस्थितियों के अनुसार निर्मित किया है।
  2. कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा (हेम्प युक्त) दुनिया का पहला चिकनाहट व चिपचिपाहट रहित हर्बल उत्पाद है। यह बालों की जड़ो में समाहित होकर तत्काल सूख जाता है। इसमें 27 से अधिक प्राकृतिक जड़ीबूटियों के काढ़े की तासीर रची-बसी है।

शिकाकाई, मेहन्दी, ब्राह्मी, शंखपुष्पी, भृङ्गराज, बादाम गिरी, नारियल गोला, गेहूं सत्व, सीताफल के बीज आदि के घनसत्व से निर्मित है।

जाने क्या है घनसत्व

  • सभी आवश्यक घटक द्रव्यों, जड़ीबूटियों को साफकर जौ समान कूट लेते हैं, इसे जौकुट कहते हैं। तत्पश्चात जौकुट की गई ओषधियों को 16 गुने पानी में 24 से 30 घंटे तक गलाकर मंदी आँच (अग्नि) में जल दोगुना होने तक पकाते हैं।
  • जैसे-10 किलो जौकुट दवाओं को 160 लीटर पानी में 24 से 30 घंटे गलाकर, फिर इतना उबालना कि वह 30 से 35 लीटर तक काढ़ा रूपी पानी शेष बचने पर छानते हैं।
  • उबलने की यह प्रक्रिया 4 से 5 दिन में पूरी हो पाती है। पुनः छने काढ़े को 12 से 15 दिन तक बहुत धीमी आग में इसलिए उबालते हैं,ताकि रसोषधियों का स्वाभाविक तत्व व मूल असर क्षीण न हो जाए।
  • कुन्तल केयर के इस काढ़े को खदका-खदका कर बहुत गाढ़ा होने तक उबालते हैं। फिर ठंडा होने के बाद मानसिक शांति हेतु इसमें

नागर मोथा का सत्व

बालछड़ का अर्क

तुलसी का रस

पुदीना का सत्व

सुगंधित द्रव्य मिलाकर पैक किया जाता है।

  • स्पा बनाने की यह प्राचीन परम्परा कभी केरल प्रान्त” में हजारों वर्षों से उपयोग में लाई जाती थी। इसीलिए दक्षिण भारत की बुजुर्ग महिलाओं के बाल भी बहुत लम्बे,काले,घने बने रहते हैं। क्योंकि यह रूसी (डैंड्रफ) नाशक हर्बल हेयर स्पा का सालों से इस्तेमाल कर रही हैं।
  • यदि आप भी बाल की खाल एवं जड़ों को कमजोर करने वाला खतरनाक रूसी रोग से रोज-रोज परेशान हो रहे हैं,तो एक बार कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा का 10 दिन तक नियमित उपयोग करें।

चिन्ता को चित्त करें-

यह हर 2 या 3 दिन में वापस आने वाला रूसी रोग (Dandruff) को आने से रोककर जड़ से मिटा देता है। 7 दिनों में ही असर दिखने लगता है। इसे लगाकर तुरन्त बाल धोने क जरूरत नहीं पड़ती !

  • कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा को जड़ों में हल्के हाथ यानि उंगलियों की पोरों से बालों की जड़ों में लगाकर 15 से 20 मिनिट बाद कंघी कर कहीं भी आ-जा सकते हैं।
  • यह रूसी (Dandruff) GONE With NO चिपचिपाहट शुद्ध हर्बल फार्मूला है।

आयुर्वेद का एक विशेष गूढ़ रहस्य

  • आयुर्वेद के नियमानुसार देह में त्रिदोष के प्रकोपित होने से अनेक उदर रोग पनपने लगते हैं। अतः त्रिदोष की चिकित्सा जरूरी है।
  • आयुर्वेद के योग्य, विद्वान और वरिष्ठ वेदों-चिकित्सकों द्वारा प्राचीन ग्रंथों के संदर्भ से साभार लिखी एक बेहतरीन बुक है। इस किताब का नाम Ayurveda Life Style है। इसका अध्ययन, अनुसरण अवश्य करें।
  • असन्तुलित वात-पित्त-कफ अर्थात त्रिदोषों की जांच स्वयं अपने से करने के लिए यह अंग्रेजी की किताब आयुर्वेदा लाइफ स्टाइल यह आपकी बहुत मदद करेगी। इसमें उपाय भी बताएं हैं। अपनी लाइफ स्टाइल बुक का अध्ययन तथा अमल कर सदैव स्वस्थ्य रह सकते हैं।
  • अमृतम ग्लोबल Amrutam.globle की वेबसाइट पर सर्च करके आप आयुर्वेद के जाने-माने योग्य स्त्री-पुरुष रोग विशेषज्ञ आदि अनुभवी चिकित्सकों से ऑनलाइन सलाह ले सकते हैं।

रोज उपयोगी 5 चमत्कारी उत्पाद

  • अपनी तासीर के मुताबिक निम्नलिखित क्वाथ आपको स्वस्थ्य और सुखी बनाने में मदद करेंगे।
  1. कफ की क्वाथ कफविनाशक
  2. वात की क्वाथ वातरोग नाशक
  3. पित्त की क्वाथ पित्तदोष सन्तुलित करने में विशेष उपयोगी।
  4. डिटॉक्स की क्वाथ शरीर के सभी दुष्प्रभाव, साइड इफ़ेक्ट मिटाता है। यह क्वाथ सभी तरह की डाइबिटीज पीड़ितों के लिए बहुत मुफीद है।
  5. बुद्धि की क्वाथ/बुद्धि की हर्ब्स मानसिक शांति हेतु
  • उपरोक्त ये पांचों क्वाथ तासीर अनुसार सर्वरोग नाशक और देह को तन्दरुस्त बनाने में सहायक हैं। यह जड़मूल से रोगों का नाशकर रोगप्रतिरोधक क्षमता यानि इम्युनिटी को तेजी से बढ़ाते हैं।

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *