किसी ने पूछा कि-मैं नया बिजिनेस शुरू करना चाहता हूं, मुझे सही मार्गदर्शन देंवें…

आजकल प्राइवेट सेक्टर में विश्वशनीय कर्मचारी नहीं मिल पाते। जैसे-छोटे वर्कर, ड्राइवर, चौकीदार, घर में काम करने वाली महिलाएं आदि।

ज्यादातर व्यापारी, उद्योगपति इस समस्या से जूझ रहे हैं। बड़े स्तर के कर्मचारियों के लिए, तो नोकरी डॉट कॉम जैसी अनेकों वेबसाइट हैं लईकिन ज़िल, समभाग एवं राज्य स्तर पर अभी तक किसी ने शायद सोचा नहीं है।

आप एक एक वेबसाइट बनाकर यह सर्विस मुहैया करवा सकते हैं। शुरू में थोड़ी मेहनत जरूर होगी, लेकिन जैसे जैसे लोगों का भरोसा बनने लगेगा वैसा ही आगे व्यापार बढ़ने लगेगा।

आजकल ऑनलाईन कारोबार का समय है। यह धंधा उनका अधिक ऊपर जाएगा, जो विश्वास बना लेंगे। ऐसे किसी बिजिनेस पर दिमाग न लगाएं, जिसमें शोरूम बनवाकर फर्नीचर लगाके हर महीने किराया देना पड़े।

ज्यादातर लोग यही गलती करते है कि अधिक पूंजी लगाकर धंधा शुरू कर फ्लॉप हो जाते हैं।

वैश्यों में एक शिक्षा दी जाती है कि- व्यापार में सारा खेल “ला” और “ले” का है। अगर अपने ले-ले वाला धंधा अर्थात रिटेल दुकान खोलकर बैठे रहते हैं कि कोई लेने वाला आएगा, तो व्यापार चलेगा।

व्यापार के तरीके टाटा, अम्बानी से सीखें…जिन्होंने सदैव ला-ला वाला धंधा किया। इनका हर उत्पाद की भारी मांग रहती है और ग्राहक या कस्टमर्स ला-ला करते रहते हैं। ये बड़े उद्योगपति दूरदृष्टि, पक्का इरादा ओर कड़ी मेहनत वाला मार्ग अपना कर ग्राहक को खरीदने हेतु मजबूर कर देते हैं।

व्यापार में पूजा और पूंजी दोनों की जरूरत है…

पूजा का अर्थ है-पर्याप्त परिश्रम। रात-दिन की कोशिशें। हर दिन नई खोज-हर रोज वाली सोच। दोनों हाथों को सबसे बड़ा दोस्त माने। अपनी बुद्धि को विधाता।

व्यापार का एक सूत्र यह भी कि – कम पूंजी व्यापार को खा जाती है तथा ज्यादा पूंजी बाजार को हजम कर जाती है। इसका अर्थ बहुत रहस्यमयी बुद्धि खोलने वाला है। दिमाग लगाएं यदि यह बात समझ न आये, तो कमेंट करके पूछ लेवें।

अमृतम भी एक प्रेरणादायक उदाहरण है…

आज अमृतम एक देश-दुनिया में बहुत बड़ा उदाहरण है। मात्र 2006 में अल्प पूंजी से आरम्भ की गई कम्पनी अपनी क्वालिटी प्रोडक्ट की वजह से विश्वविख्यात हो गई। वर्तमान में लगभग 48 देशों में अमृतम के पर्सनल केयर, अमृतम च्यवनप्राश एवं हर्बल माल्ट की भारी डिमांड है।

अमृतम की ऑनलाईन कारोबार की शुरुआत सन 2018 से हुई, फिर भी 3 वर्ष की अपनी मेहनत, नवीन विजन, कड़ी मेहनत, सहयोगियों की दूरदृष्टि के चलते आज 80 लोगों की टीम पूरी दुनिया में समर्पण भाव से प्रयासरत है।

हमने सभी प्रोडक्ट के रेट क्वालिटी के हिसाब से रखे। हमारा किसी से भी कोई कॉम्पटीशन नहीं है।

इस समय बालों के लिए

कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा,

कुन्तल केयर हर्बल हेयर स्पा हेम्पयुक्त,

कुन्तल केयर हर्बल हेयर ऑयल

कुन्तल केयर हर्बल हेयर शेम्पो

कुन्तल केयर हर्बल माल्ट (यह खाने वाला एक हर्बल सप्लीमेंट है, जो इम्युनिटी बूस्टर भी है)

अमृतम भृंगराज हेयर थेरेपी बालों के अलावा सौंदर्य उत्पाद भी अत्यंत कारगर हैं।

अमृतम फेस क्लीनअप

अमृतम कुंकुमादि फेस ऑयल

रोगनाशक दवाएं….

अमृतम गोल्ड माल्ट

१०ऑर्थोकी गोल्ड माल्ट & कैप्सूल

११अमृतम च्यवनप्राश

१२अमृतम गुलकन्द

१३अमृतम onion ऑयल

१४अमृतम नीम आयल

१५अमृतम एलोवेरा

१६अमृतम चारकोल फेस मास्क

यह सर्वाधिक बिक्री वाले प्रोडक्ट हैं।

अभी करीब 110 उत्पाद ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

अमृतम पत्रिका भी लोगों के ज्ञानवर्धन में मदद कर रही है। अमृतम द्वारा शुद्ध आयुर्वेदिक ओषधियाँ 5000 साल प्राचीन पध्दति से निर्मित की जा रही हैं। बहुत कच्चे माल की पूर्ति हेतु हमने अमृतम वाटिका बनाई है, जिससे गुणकारी दवाएं बन सकें।

घने जंगलों में जाकर वहां के आदिवासियों से विशेष जड़ीबूटियों को खरीदा जाता है।

जैसा वेदों ने बताया, वैसा ही अमृतम ने बनाया।

इस पवित्र भाव के साथ हमारी यात्रा निरन्तरता की ओर है।

इंस्टाग्राम पर भी अमृतम देखें, हो सके, तो स्पोर्ट कर देश की कम्पनी को आगे बढ़ाएं। आज भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी एक दूसरे का सहयोग करें।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amrutam (@amrutamofficial)

अमृतम का उदघोष है-

ॐ असतो मा सद्गमय!

तमसो मा ज्योतिर्गमय!

मृत्योर्मामृतं गमय!!

ॐ शान्ति शान्ति शान्तिः!!

(बृहदारण्यकोपनिषद् -१.३.२८)

अर्थात- हे भोलेनाथ, सूर्यदेव! हमें असत्य से सत्य की ओर ले चलो। मुझे अन्धकार से प्रकाश की ओर ले चलो। मुझे मृत्यु से अमरता की ओर ले चलो

हर पल आपके साथ हैं हम:- अमृतम इस कल्याणकारी भावनाओं के साथ अपने ग्राहकों से जुड़ा है। अमृतम रोगों का काम खत्म करने में सक्षम हो यही स्नेहिल आशीर्वाद की कामना क्योरा के पाठकों से करते हैं।

अग्निम गुप्ता और गरिमा जी लदाख के लामायुरू मोनेस्ट्री में ध्यान करते हुए.

ये दोनों अमृतम के मुख्य सलाहकार और कम्पनी के निदेशक टीम के सदस्य हैं।

ये हैं अमृतम की रोहर स्तुति अशोक गुप्ता

सभी के प्रयास से अमृतम अभी तक विश्व की 50 से अधिक प्रसिद्ध मैगजीन, समाचार पत्रों में फीचर किया जा चुका हैं।

Amrutam.co.in 

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *