तनाव क्या है। मानसिक शांति कैसे पाएं !!

  • हम अपने मस्तिष्क रूपी मोबाइल में कुछ भी एसएमएस भरते रहते हैं, तो कुछ दिन बाद वह हैंग होने लगता और मोबाइल को फॉर्मेट कराना पड़ता है, तभी सही स्पीड में चल पाता है।

amrutam अमृतम पत्रिका, ग्वालियर से साभार

  • मोबाइल को समय समय पर पड़े हुए फालतू मेसेज, फोटो, वीडियो आदि डिलीट करते रहें, तो उसमें ज्यादा दिक्कत नहीं आती।
  • ऐसा ही कुछ हमारा दिमाग है। हम दिन रात भगवान की प्रार्थना छोड़कर कुछ न कुछ द्वेष -दुर्भावना, गंदी भावना, लोगों की प्रताड़ना भरकर दुष्ट लोगों का सामना नहीं कर पाते, तो बुद्धि की शुद्धि होना रुक जाती है।
  • इसलिए बेकार के विचारों को विराम देकर आराम से काम करते हुए सब ताम झाम और जाम यानि दारू छोड़कर सुबह शाम ।।ॐ शम्भू तेजसे नमः शिवाय।। का जाप आरंभ कर दें, तो देह से दम्भ और गम साफ होने लगेगा। मन हल्का रहेगा।
  • पलका यानि पलंग पर गिरते ही नींद आने लगेगी। संग में आपका अंग अंग निखरने लगेगा। 2 महीने के जाप से लोग आपका चेहरे का रंग बदल जायेगादेखकर दंग रह जायेंगे। जीने का ढंग बदलेगा।
  • आजकल ज्यादातर पति शादी, तो कर लेते हैं, किंतु सुरंग की खुराक यानि संतुष्टि दायक यौन संबंध नहीं बना पाते और फिर घर में रोज हुडदंग, उधम होता है। क्योंकि स्त्री चीज के लिए अपने माता पिता का घर छोड़कर आती है, उसकी पूर्ति ज्यादातर पति नहीं कर पाते।
  • पलंग पर पहुंचते ही अधिकांश पतियों का लिंग तनकर किंगनहीं बन पाता। क्योंकि तंग गली में जंग लगा हथियार बेजान साबिक होता है। तन में सेक्स की तरंग केवल तनाव के कारण ही नहीं आ पाती।
  • आदमी पत्नी के सामने अपंग सा महसूस कर खुद की गलती पर पर्दा डालकर पत्नी पर शक करने लगता है। मामला तालक तक पहुंच जाता है।
  • संसार की नाव में बैठकर तनाव मुक्त नहीं हो सकते। सार इसी में कि जितना भी ध्यान और मंत्र जाप कर सकते हैं करें। इसी से तनाव मुक्त होकर जीवन का आधार बना सकेंगे।
  • भौतिकता से भरे इस युग में आपस में कोई प्यार, व्यवहार से नहीं बचा। सबका मन तार तार हो रहा है।
  • व्यापार में असत्य का आगमन हो चुका है। धार्मिक संत, कथावाचकों को धन कमाने का भूत सवार है। यहां नार नाच नाच कर तन, स्तन दिखाकर बेआवरू हो रही हैं।
  • यार भी धाबाज हो गए हैं। पत्नी सदैव तनी थी रहती है। रविवार का दिन भी तनाव पूर्ण गुजरता है। लोगों में भयंकर खार, दुर्भावना भरी हुई है।
  • अतः अमृतम् मन्थन यही है कि जीवन का सार और जीवन के पार केवल महादेव ही आसार है।

अमृतम् मासिक पत्रिका, ग्वालियर अंक : मार्च 2011 :

भाग-मत या भागवत्

  • भागवत या राम कथा-भागवतों से एकत्रित कचरे को लोग ज्ञान समझने की भूल कर रहे है और ईश्वरवादी होने का ढोंग रचकर, हर कोई ज्ञान नहीं, धन एकत्रित करना चाहता है।
  • धन सम्पदा छठी इन्द्रिय है जिसके पास पैसा है उसी की पांचों इन्द्रिय क्रियाशील हो जाती हैं और फिर त्याग, तो वही कर सकेगा जिस पर कुछ हो।
  • कचरा फेंकने और फैलाने वालों को प्रवचन के माध्यम से यह एहसास कराया जाता है कि वह बहुत बड़े त्यागी पुरुष हो गए हैं।
  • प्रवचन में भौतिक संसार सब माया है ये बताने वाले एक कथा के 10 से 25 लाख रुपए वसूल कर रहे हैं। सबने आंखे बंद कर रखी हैं।
  • सारे चमत्कार हमारे अंदर होने के बाद भी जग जग भटकने से भय, भ्रम पैदा हो रहा है। अनावश्यक विचारों व वस्तुओं के दान को त्याग समझना भारी भूल है।
  • रोज सुबह घर का कचरा बाहर फेंक देते हैं। अगर कोई चीज कचरा ही है, तो त्याग का क्या सवाल है ओर अगर कचरा न था तो तुम पागल हो, त्यागा ही क्यों ? ये सोचना जरूरी है।

आयुर्वेद की तरफ रुख, भरोसा बढ़ा

  • भारत की लाखों साल जड़ी बूटियों जैसे ज्योतिमति, शंखपुष्पी, चंदन, ब्राह्मी, रक्तचंदन, स्मृतिसागार रस, त्रिफला, हरड़ मुरब्बा, गुलकंद पर मस्तिष्क वैज्ञानिकों ने पुनः खोज आरंभ कर दी है।
  • चरक संहिता, भावप्रकाध निघंटू, द्रव्यगुण विज्ञान, माधव निदान आदि हजारों आयुर्वेदिक ग्रंथों का फिर से अनुसंधान, अध्ययन किया जा रहा है।
  • आयुर्वेद के 5000 साल पुराने ग्रंथों का गहन अध्ययन, अनुसंधान, चिंतन करने के बाद मानसिक बीमारियों की एक हानिरहित ओषधि amrutam, अमेजन, amala.earth से मंगवा सकते हैं। ये
  • BRAINKEY Gold Malt और टेबलेट के नाम से दो दवाएं आती है। इन्हे कम से कम एक साल तक सेवन करने से माइंड डिटॉक्स हो जायेगा।

ब्रेन की गोल्ड के घटक द्रव्य और फायदे जाने

A Natural Formula For Your Mental Immunity

  • Amrutam’s Brainkey Gold Malt is our favorite vedic recipe, which is filled with Ayurvedic herbs like Shankhpushpi, Brahmi, Jatamansi and Ashwagandha.
    ● The crafted blend of these herbs has proved to be immensely beneficial in fixing the sleep cycle, improving memory & concentration, and helping manage stress.
    ● This herbal jam is a GAME-CHANGER for anxiety, and chronic headaches.

Brand Name Amrutam

  • Care Instruction Store in a cool and dry place and away from direct sunlight.

How To Use

Brainkey Gold Malt

  • Mix one or two (15-20 gms) tablespoons of Amrutam’s natural malt for memory in milk or warm water and then consume twice a day.
    Brainkey Gold Malt is not advisable for diabetic patients.
    Should be taken as directed by your physician.

Brainkey Tablets

In the box Brainkey Gold Malt & Tablet

Ingredients घटक द्रव्य फार्मूला

  • Shankh pushpi 40 mg, Jatamansi 40 mg, Brahmi 20 mg, Jyotis mati 20 mg, Bach 25 mg, , Godanti bhasm 20 mg, Smrtisagar ras 10 mg, Mukta pisti 10 mg, Chandi bhasm 5 mg, Mulethi 20 mg, Tarkeshwar ras 10 mg, Swarnmakshik Bhasm 20 mg, Excipients Q.s.

Manufacturer Details

  • Amrutam Pharmaceuticals, [Purani Chawani, A.B. Road, Gwalior, Madhya Pradesh]

Package Preparation Days 2

  • Return Policy Returns/replacements are accepted for unused products only in case of defects, damages during delivery, missing, or wrong products delivered.

Shelf Life 18 Months

 

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *