क्या घरेलू उपाय फायदेमंद होते हैं? रूसी का घरेलू इलाज बताएं !!

  • रूसी हो या बालों का झड़ना अथवा कोई भी बीमारी के लिए घरेलू इलाज करना खतरनाक और नुकसान दायक हो सकता है।
  • जब तक किसी भी विषय पर खुद को ज्ञान हो, तब तक कोई भी सुनी हुई बात पर भरोसा करना उचित नहीं है।

हमारी पिता कहते थे कि

  • सबकी सुनो, लेकिन करो मन की। खुद की अक्ल लगाने से ही फायदा होता है। दूसरों की बातों में आकर लोग अपना भविष्य बिगाड़ लेते हैं।
  • हमने बहुत से लोगों को देखा की गुगल पर पढ़कर एक चम्मच हल्दी दूध के साथ लेने लगे। सुबह के समय पानी गर्म, गुनगुना पानी पीने लगे। कोई लोकी का जूस एक गिलास पी रहा है, तो कोई 20 से 25 तुलसी, नीम, बेल के पत्ते चबा रहा है।
  • 100 ml करीब करेले का जूस पी रहे हैं। इन सबको एक साल के भीतर गंभीर अवस्था में बीमार होते देखा है।
  • कब, कोंसी, कितनी चीज खाना है, इसकी जानकारी आयुर्वेद के द्रव्यगुण विज्ञान, माधव निदान और अष्टांग ह्रदय नाम प्राचीन ग्रंथों में बताई गई है।हल्दी एक दिन में 100 mg से अधिक न लेवें अन्यथा पित्त की वृद्धि होगी और पाचन तंत्र, लिवर खराब होने लगेगा। आगे बवासीर भी हो सकती है।
  • नीम की 2 से 3 नई कोपल, तुलसी के ताजी पत्ते 4, लोकी, करेले का रस 10 से 15 ml तक लेना ही हितकारी है।
  • अभी बहुत सी सच्ची जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि लोग अपने हाथों बेवकूफ बनाकर बीमार न हों।
  • आप रूसी के लिए Kuntal Care Herbal Hair Spa, shampoo, माल्ट और हेयर ऑयल का उपयोग करें। ये सब Nykaa, अमेजन पर सर्च करें।

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *