प्यार मोहब्बत में वजन नहीं गहराई होती है और वजन मर्द की बात में होता है। लेकिन अब इश्क में गहराई एवं आदमी की बात में कोई दम नहीं बची।
प्राण जाएं पर वचन न जाये वाली बाँसटी अब नेस्तनाबूद हो चुकी है। प्यार को छोड़कर दुनिया की हर चीज को तोला या मापा जा सकता है।
अब प्यार का मापतौल इतना ही है कि हमने तेरा प्यार पाने के लिए सालों इंतजार किया और जब तक तू नहीं मिली तो न जाने कितनों से प्यार किया।
तुम कागज पर दिल की कुछ भी बातें लिख लाना। हम तुम्हें हवाईजहाज बनाना सीखा देंगे। आज के प्यार ने सब त्योहार बेकार कर दिए।
प्यार की परिभाषा को समझ रखने वाले कम ही प्रेमी बचे हैं। प्यार में सब्र चाहिए। परन्तु वो अब हैं नहीं। एक धैर्य धारी डॉयबिटीज पीड़ित प्रेमी से dr ने मीठा खाने को मना किया। उसने कहीं पढ़ा कि सब्र का फल मीठा होता है और उसने धैर्य खो दिया। बस इतना ध्यान रखें जिन्हें मधुमेह है, वे सब्र न करें।
लेकिन बहुत कम लोगों को पता होगा कि नापतौल की जानकारी आयुर्वेद के पुराने ग्रन्थों में बहुत विस्तार से दी गई है।
Leave a Reply