हम हंसते क्यों और कैसे हैं? इसके क्या लाभ हैं?
- हमेशा हंसने -हंसाने वाले बदचोदे व्यक्ति के बीच वक्त बिताए। याद रखें घूमने, चूमने और हंसने से स्वास्थ्य शानदार रहता है।
- हंसी मजाक से मसल मजबूत होने लगती हैं। हंसने से तनाव में फंसने का चक्रव्यूह है जाता है। रोगप्रतिरोधक क्षमता यानि बढ़ाने के लिए हंसी मजाक से अच्छी ओर कारगर दूसरी कोई ओषधि इस धरती पर उपलब्ध नहीं है।
- घर, परिवार, नातेदार और दोस्तों के साथ खुलकर हंसने से एनर्जी, ऊर्जा, जीने की शक्ति तथा बुद्धि, याददाश्त एवम ब्रेन पावर में लाजवाब इजाफा होता है। अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए कॉमेडी करते रहें।
- हंसना सेहत के लिए अच्छा है। वर्षों से बुजुर्गों की वाणी से सुनते आ रहे हैं कि रोजाना की जिंदगी में हास्य – परिहास की अधिकता खुशी के साथ साथ जिंदगी को भी बढ़ा देती है। तंदुरुस्ती बनी रहती है। इसके अलावा हास्य को बढ़ावा देने से ऊर्जा व आत्मविश्वास, बिलपावर बढ़ता है।
- शुरू के 5 साल खुश रहने के लिए शादी कर लें। क्योंकि आदमी जब कुंवारा होता है एक कमरे के सारे मच्छर एक ही को काटते हैं और शादी होने के बाद मामला 50-50% हो जाता है।
Leave a Reply