दाढ़ी वाले के रहस्य
साड़ी के रहस्य
नाड़ी के रहस्य
काढ़ी के रहस्य
ताड़ी के रहस्य
खाड़ी के रहस्य
अनाड़ी और कुलाड़ी के रहस्य
गाड़ी के रहस्य
कबाड़ी के रहस्य एवं खलाड़ी के रहस्य
दाढ़ी वाले ज्यादातर संत महात्मा होते हैं इनमें कौन संत है कौन असंत या कुकर्मी है इस रहस्य को जान पाना बहुत मुश्किल है
साड़ी स्त्रियों की आबरू है लेकिन इसका चाल चलन कैसा होगा यह कोई नहीं बता सकता
नाड़ी बात पित्र कफ त्रिदोष का ज्ञान नाड़ी परीक्षण कर पाना बहुत ही मुश्किल है
काढ़ी अर्थात लिंग के रहस्य समझ पाना संभव नहीं है व्यक्ति पुरुषार्थी चरित्रवान है या नहीं
ताड़ी अर्थात शराब पीकर आदमी कौन सा रूप धारण करेगा रहस्य ही है
खाड़ी मैं कितना कड आयल है इसका आकलन रहस्य बना हुआ है
अनाड़ी जिससे अच्छे बुरे का ज्ञान ना हो
कुल्हाड़ी कितनी देर से वृक्ष कटेगी बता पाना रहस्यमई है
गाड़ी सफर में गाड़ी कब चलते चलते बिगड़ जाए या दुर्घटनाग्रस्त हो जाए पता नहीं
मोदी की नोटबंदी के बाद प्रवचन कारों की यहां बात असत्य सिद्ध हो गई कि शरीर चला जाएगा माया यहीं धरी रह जाएगी अब उल्टा हो गया माया चली गई और शरीर यहीं रह गया
व्यक्ति किसी के पास जाता है तो तीन कारण होते है —-
भाव से
आभाव से
प्रभाव से
कोई भाव से आए तो उसे प्रेम दो अभाव से आए तो मदद करो और प्रभाव से आया है तो प्रसन्न हो जाओ कि परमात्मा ने तुम पर कृपा की दो हाथ से 50 लोगों को नहीं मार सकते लेकिन दो हाथ जोड़कर लाखों को अपना बना सकते हैं
84 लाख योनियों में केवल इंसान का कि पेट भरता शेष को शंभू पर लगाता है बाजार में उन नोटों को भी बिकते देखा है जो कभी खरीदने की ताकत रखते थे लोग आईना कभी नहीं देखते अगर आईने में चित्र की जगह चरित्र दिखाई देता
Leave a Reply