जादुई ओषधि अकरकरा

जड़ीबूटियों की जादूगरी

अघोरी साधु जड़ीबूटियों की दम पर अनेकों चमत्कार दिखाते हैं।
काशी के शमशानेश्वर पर मिले एक अघोरी साधक मुहं में अंगारे भरकर अद्भुत खेल दिखाने में माहिर हैं।
कैसे रखते हैं मुहं में अंगारे-
अकरकरा इसे अकलतरा भी कहते हैं
और साथ में नोसादर दोनों बराबर मात्रा में पीसकर तालु और मुख में खूब रगड़ते हैं।
इससे मुहं में इतनी शून्यता आ जाती है
कि यदि मुख में जलते हुए अंगारे भी रख
लिए जाएं या फिर उबलता हुआ पानी भी पी लिया जाए, तो मुहं जलता नहीं है।
पुराने समय में बाजीगर लोग राजा-महाराजाओं
को इस तरह का खेल दिखाकर अपनी रोजी-रोटी चलाते थे।
अब कोई-कोई साधक ही इस गुप्त विद्या के रहस्य को जानते हैं।
अकरकरा का तेल बच्चों की खाँसी, सर्दी, जुकाम, डेंगू  और पूराने निमोनिया में
विशेष उपयोगी माना जाता है।

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *