गंजों के बाल उगने का 5000 साल पुराना उपाय….

आयुर्वेद के प्राचीन ग्रन्थ जैसे-आयुर्वेद सहिंता,

धन्वंतरि चिकित्सा, अगस्त्य आयुर्वेद (तमिल आदि में गंजों के सिर पर बाल उगने के अनेकों अद्भुत उपचारों का वर्णन है। इसमें परिश्रम जरूर है लेकिन परिणाम की 100 फीसदी गारंटी भी है।

यह सब घरेलू इलाज वर्तमान समय  की आपाधापी में कहीं लिप्त होते जा रहे हैं। आज के दौर में हर आदमी आधुनिकता और दिखावट के कारण बर्बादी की कगार पर है।

बीते काल में हर जवान व्यक्ति या महिलाएं बालों को घना बनाने के लिए हर महीने उपयोग करती थी।

आपको एक नींबू और एक तांबे का सिक्का लेना है।

तांबे के सिक्के को खुरदरी सतह पर नींबू का रस डाल कर चन्दन घिसने वाले पत्थर पर घिसना है ..

और उससे बनने वाले लेप को अपने गंजेपन वाली जगह पर  लगाएं।

एक से दो महीने के प्रयास व प्रयोग से निश्चित ही नवीन केश आने लगते हैं।

Health-hair Loss Treatment - Health- गंजे सिर पर आएंगे बाल, झडऩा भी होंगे बंद, सिर्फ एक महीने में दिखेगा इस दवा का अचूक असर | Patrika News

 

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ से बात करें!

अभी हमारे ऐप को डाउनलोड करें और परामर्श बुक करें!


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *